Responsive Scrollable Menu

Civil Services में होम कैडर चाहिए? दिल्ली HC ने बताया- पहली वरीयता देना अनिवार्य है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया है कि अखिल भारतीय सेवा कैडर आवंटन नीति के तहत अपने गृह राज्य के कैडर में आवंटन चाहने वाले अधिकारी को अनिवार्य रूप से गृह राज्य को अपनी पहली प्राथमिकता के रूप में इंगित करना होगा, और केवल गृह राज्य में सेवा करने की इच्छा व्यक्त करने या उसे कम प्राथमिकता के रूप में सूचीबद्ध करने से कोई लागू करने योग्य अधिकार उत्पन्न नहीं होता है। केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) के एक आदेश को रद्द करते हुए, न्यायालय ने कहा कि कैडर आवंटन को प्राथमिकता क्रम और नीति योजना का सख्ती से पालन करना चाहिए, और अतिरिक्त पद सृजित करके इसे बदला नहीं जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: I-PAC पर ईडी छापे को लेकर Calcutta High Court करेगा सुनवाई

न्यायमूर्ति नवीन चावला और न्यायमूर्ति मधु जैन की खंडपीठ ने भारत सरकार द्वारा दायर एक रिट याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी को अतिरिक्त पद सृजित करके राजस्थान कैडर आवंटित करने के सीएटी (CAT) के 2014 के निर्देश को चुनौती दी गई थी। अधिकारी ने 2009 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 2010 में आईएफएस में शामिल हुए और उन्होंने अपने गृह राज्य के रूप में राजस्थान को अपनी छठी वरीयता के रूप में दर्शाया, जबकि हिमाचल प्रदेश उनकी पहली वरीयता थी।

इसे भी पढ़ें: Terror Funding Case | आखिर 6 साल से हिरासत में क्यों? अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NIA को लगाई कड़ी फटकार

उच्च न्यायालय ने पाया कि यद्यपि अधिकारी ने अपने आवेदन में कहा था कि वे अपने गृह राज्य के लिए विचार किए जाने के इच्छुक हैं, फिर भी उनकी अंतिम, विधिवत पुष्टि की गई वरीयता सूची में राजस्थान को छठे स्थान पर रखा गया था। पीठ ने इस बात पर जोर दिया कि कैडर आवंटन नीति के तहत, उम्मीदवारों को योग्यता, वरीयता और उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर "उनकी बारी आने पर" कैडर आवंटित किए जाते हैं, और यह नीति किसी उम्मीदवार की बताई गई वरीयताओं को केवल इसलिए नजरअंदाज करने की अनुमति नहीं देती है क्योंकि कोई आंतरिक रिक्ति मौजूद है।

इसे भी पढ़ें: विधवा पुत्रवधू अपने ससुर की संपत्ति से भरण-पोषण पाने की हकदार: Supreme Court

नीति के अनुच्छेद 5 से 8 की व्याख्या करते हुए, न्यायालय ने माना कि आंतरिक रिक्तियों को सर्वप्रथम उन उम्मीदवारों द्वारा भरा जाना चाहिए जिन्होंने अपने गृह राज्य को अपनी पहली प्राथमिकता के रूप में नामित किया है। यदि ऐसी रिक्तियाँ अधूरी रह जाती हैं, तभी आंतरिक रिक्तियों के लिए समायोजन तंत्र लागू होता है। एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने पर, शेष आंतरिक रिक्तियों को बाहरी रिक्तियों के रूप में माना जाता है और शेष उम्मीदवारों की योग्यता और प्राथमिकताओं के आधार पर भरा जाता है।

Continue reading on the app

BJP का Rahul Gandhi पर बड़ा हमला, 'भारतीय Politics में अलगाववाद की Case Study हैं'

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल भारतीय राजनीति में अलगाववाद का सटीक उदाहरण और जीता-जागता सबूत हैं। नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गुरु प्रकाश ने कांग्रेस और विपक्षी नेतृत्व पर राजनीतिक लाभ के लिए बार-बार क्षेत्रवाद, जातिवाद और भाषाई कट्टरता का सहारा लेने का आरोप लगाया, जो उनके अनुसार राष्ट्रीय एकता, शांति और स्थिरता के लिए खतरा है।
 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics: हिंदुत्व हमारी 'आत्मा', वोट के लिए दिखावा नहीं करते- Fadnavis का Uddhav पर हमला


भाजपा प्रवक्ता ने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी का राजनीतिक दृष्टिकोण राज्य दर राज्य बदलता रहता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हें चुनावी लाभ किससे मिलेगा। गुरु प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी का इतिहास ऐसा है कि जब वे बिहार जाते हैं, तो जाति के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करते हैं, और जब वे तमिलनाडु जाते हैं, तो तमिल पहचान के नाम पर नकारात्मक राजनीति करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी भारतीय राजनीति में अलगाववाद का सटीक उदाहरण और केस स्टडी हैं। उन्हें इस तरह की भाषा का प्रयोग करने से बचना चाहिए।"

तमिल मुद्दों के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता पर राहुल गांधी की हालिया टिप्पणियों पर सवाल उठाते हुए गुरु प्रकाश ने कहा कि क्या राहुल गांधी हमें कोई प्रमाण पत्र देंगे? आप कोई प्रमाणन प्राधिकरण नहीं हैं जो तमिल मुद्दों, शाश्वत तमिल सभ्यतागत विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, आपको यह दावा करने का कोई अधिकार नहीं है कि हम तमिल आवाज को दबाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत की सभ्यतागत भावना के अभिन्न अंग के रूप में तमिल संस्कृति, भाषा और पहचान को लगातार महत्व दिया है और बढ़ावा दिया है।
 

इसे भी पढ़ें: Ravi Shankar Prasad Residence Fire | बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के घर में आग लगी, मौके पर फायर टेंडर पहुंचे


भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आप राजनीति की बात कर रहे हैं। इतिहास गवाह है कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल भाषा, तमिल संस्कृति और तमिल सभ्यतागत विरासत के प्रति जो संवेदनशीलता दिखाई है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने न केवल भारत में बल्कि वैश्विक मंचों पर भी तमिल पहचान के प्रति निरंतर सम्मान प्रदर्शित किया है।

Continue reading on the app

  Sports

साल 2026 में शुक्र दो बार करेंगे तुला राशि में गोचर, इन 3 राशियों को होगा लाभ, बरसेगा पैसा

ज्योतिष शास्त्र में असुरों के गुरु शुक्र (Shukra) को वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना जाता है। यह ग्रह हर 26 दिन में गोचर करता है। इस साल असुराचार्य दो बार तुला राशि में प्रवेश करेंगे। पहला गोचर 2 सितंबर को होगा। वहीं 22 नवंबर को शुक्र इसी राशि में दोबारा प्रवेश करेंगे। जिसका … Fri, 16 Jan 2026 00:12:29 GMT

  Videos
See all

Army Day Parade 2026 : भारतीय सेना की ताकत देख कांपे दुश्मन ! #indianarmy #armyday #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T22:20:37+00:00

Fire in Mayawati Press Conference: प्रेस कांफ्रेंस में आग लगते ही मायावती चीखीं! | BSP | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T22:30:23+00:00

फ़ास्टैग विवाद में वकील की पिटाई | #upnews #barabanki #saubaatkiekbaat #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T22:30:12+00:00

US-Iran Tensions : 7 मुस्लिम देशों का ट्रंप से जंगी धोखा? | Arab world | Ali Khamenei | China | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T22:30:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers