Responsive Scrollable Menu

कोयला तस्करी से रोहिंग्या वोट बैंक तक, BJP सांसद ने Mamata सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें "सबसे बड़ी कोयला तस्कर" बताया और उन पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। जयसवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच से निपटने के उनके तरीके का हवाला देते हुए ममता बनर्जी को "सबसे बड़ी कोयला तस्कर" कहा और उन पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने एएनआई से कहा, "उनके घोटाले उजागर हो रहे हैं। ईडी के साथ उनके व्यवहार से साफ पता चलता है कि ममता बनर्जी सबसे बड़ी कोयला तस्कर हैं। इसीलिए मुख्यमंत्री के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वह कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दस्तावेजों के साथ फरार हो गईं। ईडी इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गई है और उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: West Bengal में सियासी घमासान, ED अधिकारियों को धमकाने पर Mamata के खिलाफ Supreme Court में केस

जयसवाल ने कहा कि ज़ाहिर है, अगर बांग्लादेश सीमा पर कोई बांग्लादेशी पाया जाता है, तो बीएसएफ इस मामले में दखल दे सकती हैममता बनर्जी के साथ समस्या यह है कि उन्होंने भारत के बंगालियों पर भरोसा करके चुनाव नहीं लड़ा, बल्कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या अल्पसंख्यकों पर भरोसा कियाउन्हें लगता है कि अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों के वोट प्रभावित होते हैं, तो उनके वोट बैंक को नुकसान होगा, इसीलिए वह चिंतित हैंमणि शंकर अय्यर के उस बयान के संदर्भ में जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को ऑपरेशन सिंदूर तुरंत बंद कर देना चाहिए, जायसवाल ने आगे कहा कि मणि शंकर अय्यर हमेशा से ही भारत में पाकिस्तान के तथाकथित अनौपचारिक राजदूत रहे हैं

इसे भी पढ़ें: I-PAC ED Raids Probe | आई-पैक कार्यालय पर ईडी की छापेमारी में नया मोड़, पुलिस ने शुरू की 'जबरन प्रवेश' की जांच

उन्होंने कहा, जब भी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कोई कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्य किया है, मणि शंकर अय्यर की भाषा हमेशा भारत के हितों के खिलाफ रही हैऑपरेशन सिंदूर को पूरी तरह से कब बंद करना है, यह फैसला यह देश और इसकी सेना ही करेगीयह निर्णय प्रधानमंत्री लेंगेप्रधानमंत्री और सेना का काम उन्हीं तक सीमित रहना चाहिए; किसी और को इसमें दखल नहीं देना चाहिएइसके अलावा, जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पश्चिम चंपारण जिले की आगामी विकास यात्रा की सराहना की

Continue reading on the app

Veterans Day पर Army Chief का बड़ा बयान, पूर्व सैनिक विकसित भारत की नींव, देश को गर्व है

पूर्व सैनिक दिवस, जनरल द्विवेदी, सेना प्रमुख, जयपुर, ऑपरेशन सिंदूर, सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिक। सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को 10वें पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र के प्रति उनके निरंतर योगदान को रेखांकित किया। जयपुर में आयोजित सेना पूर्व सैनिक दिवस 2026 समारोह में भाग लेते हुए, सीओएएस जनरल द्विवेदी ने अपने भाषण में कहा कि 10वें पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सर्वप्रथम, मैं हमारे सभी पूर्व सैनिकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करता हूं। मैं हमारी बहादुर महिला सैनिकों के परिवारों को सलाम करता हूं। हर सैनिक एक दिन पूर्व सैनिक बनेगा; हम सभी एक ही पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें: Indian Army Chief General Upendra Dwivedi ने Pakistan को चेताया, China Border के हालात से देश को अवगत कराया

उन्होंने देश की जरूरत के समय पूर्व सैनिकों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया, विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके प्रयासों की सराहना की। जनरल द्विवेदी ने कहा मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमें उम्मीद से कहीं अधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आप सभी ने अमूल्य सहयोग प्रदान किया और राष्ट्र आपके साहस को सलाम करता है।

इसे भी पढ़ें: LoC पर 8 आतंकी कैंप अब भी एक्टिव, आर्मी चीफ की पाकिस्तान को चेतावनी, हरकत पर भारी तबाही पक्की

मुख्यमंत्री ने निजी सुरक्षा और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में पूर्व सैनिकों की बढ़ती भागीदारी के बारे में भी बात की और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर जोर दिया। एक ओर हमारे पूर्व सैनिक निजी सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे एनसीसी में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं। मैं गर्व से कह सकता हूं कि हमारे पूर्व सैनिक एक विकसित भारत की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद सैनिकों के पुनर्वास के लिए एडब्लूपीओ महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।

Continue reading on the app

  Sports

ऊपर से बीट टपका रहे थे कबूतर, नीचे चल रहा था क्वार्टर फाइनल मैच, इंडिया ओपन ने फिर कटाई देश की नाक

India Open Match stopped due to bird poop: पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू के खिलाफ एच एस प्रणय का मैच पहली बार तब रोका गया जब भारतीय खिलाड़ी पहले गेम में 16-14 से आगे थे. निर्णायक गेम की शुरुआत में फिर से मैच रोका गया, जब प्रणय 1-0 से आगे थे. दोनों बार टूर्नामेंट के अधिकारी कोर्ट एक (मुख्य टीवी कोर्ट) को साफ करने आए. Thu, 15 Jan 2026 23:47:59 +0530

  Videos
See all

Iran America War: ईरान की ओर उड़ा B-2 Bomber, क्या शुरू हो गया युद्ध? | Trump vs Khamenei | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T19:00:37+00:00

Mohan Bhagwat | BMC Election: संघ प्रमुख में वोट डालने के बाद Mumbai के मेयर को लेकर क्या कहा? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T18:43:23+00:00

Indian Vs Pakistan: जयपुर में 'भैरव गर्जना'..PAK में किसका कलेजा बैठा ! | Indian Army | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T18:33:04+00:00

Sawal Public Ka : ED रेड के दौरान CM फाइल लेकर क्यों भागीं.. जवाब दें? | Mamata Banerjee #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T18:39:28+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers