Responsive Scrollable Menu

ग्रीनलैंड के PM बोले- अमेरिका नहीं डेनमार्क को चुनेंगे:NATO हमारी रक्षा करे, ट्रम्प ने कहा- ये उनके लिए समस्या बन सकता है

ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेन्स-फ्रेडरिक नीलसन ने कहा है कि अगर ग्रीनलैंड को अमेरिका और डेनमार्क में से किसी एक को चुनना पड़े, तो वह डेनमार्क को चुनेगा। उन्होंने यह बयान ऐसे वक्त पर दिया जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। नीलसन ने यह बात 13 जनवरी को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। यह बयान अमेरिका की संसद में ग्रीनलैंड को अपने कब्जे में लेने से जुड़े बिल के पेश होने के बाद पहला आधिकारिक बयान है। नीलसन के बयान पर ट्रम्प ने कहा कि मैं उन्हें नहीं जानता और इस बात पर उनसे सहमत नहीं हूं।। ये प्रधानमंत्री के लिए बड़ी समस्या बन सकता है। अमेरिकी संसद में 12 जनवरी को ‘ग्रीनलैंड एनेक्सेशन एंड स्टेटहुड एक्ट’ नाम का बिल पेश किया गया था। इसका मकसद ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करना और बाद में उसे अमेरिका का राज्य बनाना है। अगर यह बिल पास होता है, तो ग्रीनलैंड अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है। ग्रीनलैंड के PM ने कहा - NATO को हमारी रक्षा करनी चाहिए नीलसन ने कहा कि डेनिश कॉमनवेल्थ का हिस्सा होने के नाते ग्रीनलैंड NATO का सदस्य है और इसलिए ग्रीनलैंड की रक्षा नाटो को ही करनी चाहिए। वहीं डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने कहा कि अपने सबसे करीबी सहयोगी से मिल रहे इस तरह के प्रेशर का सामना करना आसान नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि हमें कई संकेत मिल रहे हैं कि ग्रीनलैंड के लिहाज से सबसे मुश्किल दौर आने वाला है। डेनमार्क की PM ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर ग्रीनलैंड पर हमला किया गया, तो इससे ‘ट्रांस-अटलांटिक डिफेंस एग्रीमेंट’ (NATO) का अंत हो सकता है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीनलैंड पिछले 300 सालों से डेनमार्क का हिस्सा है और डेनमार्क NATO का सदस्य है, इसलिए अगर अमेरिका वहां सैन्य कार्रवाई करता है तो यह NATO और अमेरिका-यूरोप के बीच हुए रक्षा समझौते को तोड़ने जैसा होगा। ट्रम्प ने कहा - रूस और चीन से सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड पर कब्जा जरूरी बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प ने पिछले दिनों कहा था कि रूस और चीन से सुरक्षा के लिए अमेरिका के पास ग्रीनलैंड का होना जरूरी है। ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वह ग्रीनलैंड को खरीदने की संभावना के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, उन्होंने सैन्य कार्रवाई की बात को भी पूरी तरह नहीं नकारा है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि दुनिया के सबसे कम आबादी वाले इलाकों में शामिल होने के बावजूद, ग्रीनलैंड की भौगोलिक स्थिति नॉर्थ अमेरिका और आर्कटिक के बीच होने की वजह से बेहद जरूरी है। ग्रीनलैंड मिसाइल हमले की स्थिति में अर्ली वॉर्निंग सिस्टम लगाने और इलाके में आने-जाने वाले जहाजों पर नजर रखने के लिए काम आ सकता है। ट्रम्प ने अपने बयान में ये दावा भी किया था कि ग्रीनलैंड चारों तरफ से रूसी और चीनी जहाजों से घिरा हुआ है। यदि अमेरिका ने ग्रीनलैंड पर कब्जा नहीं किया, तो रूस और चीन कर लेंगे। फिलहाल अमेरिका ने ग्रीनलैंड के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में मौजूद पिटुफिक बेस पर 100 से ज्यादा सैनिक तैनात किए हुए हैं। यह इलाका द्वितीय विश्व युद्ध के समय से ही अमेरिका के पास है। ट्रम्प ग्रीनलैंड के लोगों को अमेरिका में शामिल होने के पैसे देंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 जनवरी को अमेरिकी संसद में पेश हुए ‘ग्रीनलैंड एनेक्सेशन एंड स्टेटहुड एक्ट’ का समर्थन किया है। उन्होंने ये भी कहा अमेरिका को ग्रीनलैंड की जरूरत है और वे इस दिशा में कदम उठा रहे हैं, चाहे दूसरे देश इसे पसंद करें या नहीं। हालांकि, यह बिल अभी सिर्फ पेश हुआ है इसे हाउस और सीनेट दोनों में पास होना है। कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बहुत मुश्किल से पास होगा, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है। ट्रम्प प्रशासन ने ग्रीनलैंड के लोगों को अमेरिका में शामिल होने के लिए पैसे देने जैसे तरीकों पर भी चर्चा की है। डेनमार्क और ग्रीनलैंड के अधिकारियों ने ट्रम्प के इस तरीके की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे अपमानजनक बताया है। ग्रीनलैंड पर हमले का प्लान बना रहे ट्रम्प इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के लिए प्लान बनाने का निर्देश दिया था। डेली मेल के मुताबिक ट्रम्प ने जॉइंट स्पेशल ऑपरेशंस कमांड (JSOC) को यह जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि सैन्य अधिकारी इस विचार से सहमत नहीं दिख रहे हैं। वे इसे कानूनी रूप से गलत मानते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प की यह रुचि घरेलू राजनीति से भी जुड़ी हो सकती है। इस साल के अंत में मिड-टर्म चुनाव होने वाले हैं और रिपब्लिकन ससंद पर कंट्रोल खोने से डर रहे हैं। इसलिए ट्रम्प कोई बड़ा कदम उठाकर लोगों का अर्थव्यवस्था की समस्याओं से ध्यान हटाना चाहते हैं। ग्रीनलैंड-डेनमार्क के विदेश मंत्रियों से मिलेंगे अमेरिकी उप-राष्ट्रपति बीबीसी के मुताबिक, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो 14 जनवरी को व्हाइट हाउस में डेनमार्क और ग्रीनलैंड के विदेश मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे। इसके अलावा डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स रासमुसेन और ग्रीनलैंड की विदेश मंत्री विवियन मोट्जफेल्ट ने 13 जनवरी को कहा कि वे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ मीटिंग करेंगे। डेनमार्क के विदेश मंत्री रासमुसेन ने कहा कि हम ये बैठक इसलिए करेंगे, ताकि हम एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर इन मुद्दों पर खुलकर बात कर सकें। ‘ग्रीनलैंड के ज्यादातर लोग अमेरिकी नागरिक नहीं बनना चाहते’ अल जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक डेनमार्क की संसद में ग्रीनलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाली नेता आजा केम्निट्ज ने से कहा कि 56,000 की आबादी वाले ग्रीनलैंड के ज्यादातर लोग अमेरिकी नागरिक बनना नहीं चाहते। केम्निट्ज़ ने कहा कि ग्रीनलैंड बिकने के लिए तैयार नहीं है और न ही कभी होगा। कुछ लोगों को लगता है कि वे ग्रीनलैंड को खरीद सकते हैं। लेकिन ग्रीनलैंड हमारी पहचान है, हमारी भाषा है, हमारी संस्कृति है। अगर हम अमेरिकी नागरिक बने, तो ये सब पूरी तरह बदल जाएगा और ग्रीनलैंड के ज्यादातर लोग ऐसा नहीं चाहते। ------------------------------------------------ ग्रीनलैंड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... अमेरिका में ग्रीनलैंड पर कब्जे का बिल पेश:51वां राज्य बनाने का अधिकार मिलेगा, 300 सालों से यह डेनमार्क का हिस्सा अमेरिकी सांसद रैंडी फाइन ने सोमवार को ‘ग्रीनलैंड एनेक्सेशन एंड स्टेटहुड एक्ट’ नाम से एक बिल पेश किया है। इस बिल का मकसद अमेरिकी सरकार को ग्रीनलैंड को अपने कब्जे में लेने और बाद में इसे अमेरिका का राज्य बनाने के लिए कानूनी अधिकार देना है। सांसद रैंडी फाइन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बिल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कदम रूस-चीन के प्रभाव को रोकने के लिए बहुत जरूरी है। इसके बाद संसद को राज्य बनने के लिए जरूरी सुधारों की पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

Agri Tips: टमाटर की खेती में नया प्रयोग! पाला-बारिश भी नहीं बिगाड़ पाएंगे फसल, खास तकनीक से लखपति होंगे किसान

Agriculture Success Tips: प्रगतिशील किसान रूपेश कुमार ने आधुनिक तकनीक अपनाकर टमाटर की खेती को मुनाफे वाला व्यवसाय बना लिया है. वे छत्तीसगढ़ से विशेष प्रकार के कलमी तकनीक से तैयार बीज मंगाते हैं, जो पाले और अधिक बारिश के प्रभाव से सुरक्षित रहते हैं. इस तकनीक से तैयार पौधों को एक बार रोपाई के बाद लगभग 8 महीने तक लगातार तुड़ाई की जा सकती है. उन्होंने 4 एकड़ में खेती कर लगभग 4 लाख रुपए खर्च किए और अब तक 6 लाख रुपए मूल्य का टमाटर बेच चुके हैं. आप भी जानिए तकनीक.

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup 2026: निकोलस पूरन ने ठुकराया वेस्टइंडीज बोर्ड का ऑफर, संन्यास से वापसी करने से किया इनकार

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) को अपने स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन से बड़ा झटका लगा है। बोर्ड ने पूरन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इस विस्फोटक बल्लेबाज ने संन्यास से वापस आने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। पूरन ने पिछले … Wed, 14 Jan 2026 20:16:55 GMT

  Videos
See all

Shehzad Poonawalla Vs Muslim Activist | 'मदनी, ममदानी बनें'-शहजाद पूनावाला #sawalpublicka #navika #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T15:16:07+00:00

Hindi News LIVE | रात 9 बजे की बड़ी खबरें | Din Bhar Ki Khabar | Breaking News | Live TV | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T15:09:17+00:00

Mamata Banerjee Live: पश्चिम बंगाल में गिर गई ममता बनर्जी की सरकार? | Kolkata I-PAC ED Raid #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T15:10:43+00:00

Iran America Secret Deal: अभी अभी खामेनेई और ट्रंप के बीच हुई सीक्रेट डील? Iran Protest Updat| N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T15:10:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers