Responsive Scrollable Menu

दूषित पानी से मृत लोगों के परिजन से मिलेंगे राहुल:17 जनवरी को इंदौर आएंगे, कांग्रेस उपवास करेगी; अब तक 23 मौतें हो चुकीं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे और दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। इस दिन कांग्रेस मध्य प्रदेश में मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदेश के हर ब्लॉक में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास रखेंगे। साथ ही गांधी प्रतिमाओं के सामने धरना देकर भजन गाएंगे। इस दौरान इंदौर जल कांड में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने बताया कि राहुल गांधी के इंदौर आगमन की तारीख एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) की तरफ से तय हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी पुष्टि कर दी है। दूषित पानी से अब तक 23 की मौत इंदौर में दूषित पानी के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर एमपी कांग्रेस ने 11 जनवरी को इंदौर में न्याय यात्रा का आयोजन किया था। यात्रा में इंदौर और आसपास के 200 किलोमीटर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे। इस यात्रा में जितेंद्र पटवारी, उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 10 मरीज ICU में, तीन वेंटिलेटर पर दूषित पानी के मामले में मंगलवार को डायरिया के 5 और मरीज सामने आए हैं। हालांकि गंभीर नहीं होने से उन्हें सामान्य ट्रीटमेंट ही दिया गया। अस्पताल में एडमिट मरीज 39 से घटकर 33 हो गए हैं। इनमें से 10 आईसीयू में हैं। इनमें से तीन मरीज लंबे समय से वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत में खास सुधार नहीं हुआ है। जो मरीज वेंटिलेटर पर हैं उनके नाम एकनाथ सूर्यवंशी, पार्वतीबाई और हीरालाल हैं। तीनों ही बुजुर्ग हैं। अन्य मरीजों की हालत में कुछ सुधार है। इस मामले में अब तक 436 मरीज एडमिट हुए। इनमें से 23 की मौत हो गई, जबकि 403 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही सर्वे मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के 187 सदस्यों ने भागीरथपुरा में सर्वे किया। महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जांचें की गईं। ब्लड प्रेशर, शुगर और एनीमिया की जांचें भी की गईं। पिछले तीन दिन में कुल 16208 नागरिकों की जांच की जा चुकी है। इसमें 278 लोगों को हाई ब्लड प्रेशर और 161 लोग डायबिटीज के मिले। आशा कार्यकर्ताओं ने रहवासियों को समझाइश दी कि पानी को उबाल कर ही पीएं और यदि उपचार चल रहा है तो दवाइयों का डोज पूरा करें। टेस्टिंग के लिए आधा घंटा वाटर सप्लाई मंगलवार को वाटर सप्लाई शुरू कर सैंपल लिए जाने थे, लेकिन दिनभर यह नहीं हो सका। हालांकि, अलसुबह निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल भागीरथपुरा पहुंच गए थे और टीम को दिशा-निर्देश भी दिए थे। दिनभर इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ। टीम ने बताया कि मुख्य पाइप लाइन से अभी कुछ कनेक्शन काटे जाना है। शाम 6.30 बजे फिर टंकी से वाटर सप्लाई शुरू हुआ। इसकी आपूर्ति भागीरथपुरा नई बस्ती में हुई। हालांकि यह सप्लाई लीकेज चेक करने और सैंपल को लेकर था। इस पर लोगों ने पानी नहीं भरा। इस दौरान नई बस्ती क्षेत्र से ही अलग-अलग स्थानों से 10 सैंपल लिए गए। इसमें क्लोरिन की मात्रा स्टैंडर्ड मिली। इसकी रिपोर्ट दो दिन बाद मिलेगी। ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में बदबूदार, झाग और कीड़े वाले पानी की सप्लाई इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला जारी है। अब तक 23 मौत हो चुकी है। अभी 39 मरीज एडमिट हैं, जिनमें से 10 आईसीयू में हैं। इनमें भी तीन वेंटिलेटर पर हैं। लगातार हो रही मौतों को लेकर अभी भी क्षेत्र में दहशत है। अब यहां टैंकरों से पानी दिया जा रहा है। पढे़ं पूरी खबर...

Continue reading on the app

Indian Army Day 2026 : 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है इंडियन आर्मी डे , जानें क्या है इस बार खास

Indian Army Day 2025 : हर साल देश में 15 जनवरी का दिन भारतीय थल सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस बार 15 जनवरी को इंडियन आर्मी 78वां सेना दिवस मना रही है। इस बार की आर्मी डे परेड जयपुर में हो रही है।

Continue reading on the app

  Sports

कुलदीप के खिलाफ इस खास रणनीति के साथ उतरे थे मिचेल, मैच विनिंग शतक के बाद खोला राज

Daryl Mitchell statement: 'प्लेयर ऑफ द मैच' मिचेल ने कहा, 'कुलदीप दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं. वह गेंद को दोनों तरफ घुमा सकते हैं. उनके खिलाफ अलग-अलग हालात में खुद को बदलना और नए तरीके ढूंढना जरूरी था.' मिचेल की नाबाद 131 रन की पारी की वजह से न्यूजीलैंड ने बुधवार को दूसरे वनडे में भारत को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. Thu, 15 Jan 2026 00:17:54 +0530

  Videos
See all

Iran Protest: 4 बजते ही ईरानी को फांसी पर लटकाया! | Ali Khamenei | Donald Trump | News | Latest #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T22:30:08+00:00

Mahakumbh Viral Girl Monalisa : महाकुंभ की 'मोनालिसा' फिर छा गई! | N18S | Shorts | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T23:01:06+00:00

ओमान पहुंचा 2000 साल पुराना जहाज | #oman #viralvideo #saubaatkiekbaat #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T22:30:10+00:00

News Ki Pathshala: Sushant Sinha | ईरान पर हमले को तैयार हैं ट्रंप | Iran Protest | Trump-Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T23:01:19+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers