Responsive Scrollable Menu

"तेजू भैया का भोज Superhit होगा": दही-चूड़ा पार्टी में पिता लालू से मिलकर गदगद हुए Tej Pratap

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को पटना स्थित अपने आवास पर आयोजित 'दही चूड़ा' कार्यक्रम में अपने बिछड़े हुए बेटे, जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव से मुलाकात की। इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, आरएलजेपी प्रमुख पशुपति कुमार पारस, बिहार के मंत्री विजय चौधरी, संजय झा और अन्य कई प्रमुख नेता भी शामिल हुए।
 

इसे भी पढ़ें: महीनों बाद Tejashwi से मिले Tej Pratap, Lalu-Rabri का आशीर्वाद लेकर दिया बड़ा सियासी संदेश


पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप ने बताया कि 'दही चूड़ा' से संबंधित एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था और उन्हें अपने पिता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से कहा, "अगर तेजू भैया की दावत सुपर डुपर हिट नहीं हुई, तो किसकी होगी... दही-चूड़ा की भव्य दावत आयोजित की गई... हमारे माता-पिता हमारे लिए भगवान के समान हैं, इसलिए हम उनका आशीर्वाद प्राप्त करते रहेंगे... सभी लोग आएंगे।" इस बीच, आरएलजेपी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर नए रिश्ते बनते हैं और बिखरा हुआ परिवार फिर से एक हो जाएगा।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू जी आए, राज्यपाल आरिफ जी आए और उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया। हमें बुजुर्गों से आशीर्वाद लेना है और फिर बिहार भर में अपनी यात्रा शुरू करनी है। उन्होंने एएनआई को बताया कि 14 जनवरी आ गई है, सारे ग्रह जो पहले थे वो समाप्त हो गए हैं। आज से एक नया समीकरण बनेगा। परिवार में जो बिखरे हुए थे, वे फिर से एक साथ आएंगे। बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आएगा।
 

इसे भी पढ़ें: Patna में NEET Aspirant की मौत से हंगामा, परिवार ने रेप और हत्या का आरोप लगाकर कारगिल चौक जाम किया


दही चूरा, जिसे दोई चिरे भी कहा जाता है, बिहार और पूर्वी भारत में व्यापक रूप से खाया जाने वाला एक पारंपरिक, बिना पकाए बनने वाला और पौष्टिक नाश्ता है। इसे चपटे चावल (चूरा या पोहा) को ताजे दही के साथ मिलाकर और गुड़ या चीनी से मीठा करके तैयार किया जाता है, अक्सर केले और मेवों जैसे फलों के साथ परोसा जाता है। यह व्यंजन मकर संक्रांति जैसे त्योहारों के दौरान विशेष रूप से लोकप्रिय है, जहां इसे सूर्य देव को कृतज्ञता, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक के रूप में अर्पित किया जाता है।

Continue reading on the app

Kashmir Police कर रही मस्जिदों और इमामों का डाटाबेस तैयार, LG प्रशासन पर भड़के MP AGA Syed Ruhullah Mehdi

पिछले वर्ष ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने मस्जिदों, मदरसों और उनसे जुड़े धार्मिक संस्थानों की विस्तृत जानकारी जुटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रशासन का कहना है कि इसका उद्देश्य कट्टरपंथी नेटवर्क पर लगाम कसना है, जबकि राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों ने इसे संविधान प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता और निजता के अधिकार पर हमला बताया है।

अधिकारियों के अनुसार, मस्जिदों, मदरसों, इमामों, शिक्षकों और इन संस्थानों की प्रबंधन समितियों के सदस्यों का ब्योरा जुटाने के लिए गांव के नंबरदारों (राजस्व विभाग के ग्राम-स्तरीय कर्मचारियों) को एक प्रपत्र दिया गया है। इस प्रक्रिया में मस्जिदों और मदरसों के वित्तीय मामलों पर खास ध्यान दिया जा रहा है जिसमें निर्माण के लिए इस्तेमाल किए गए धन के स्रोत और रोजमर्रा के खर्च पूरे करने के तरीकों की जानकारी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि सामान्य जानकारियों के अलावा मदरसा शिक्षकों और इमामों से आधार कार्ड, बैंक खाते, संपत्ति के स्वामित्व, सोशल मीडिया हैंडल, पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सिम कार्ड और मोबाइल फोन के मॉडल के साथ उसका आईएमईआई नंबर भी देने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: 'मनमाने ढंग से नौकरी से निकाल रहे', Jammu Kashmir में 5 कर्मचारियों पर एक्शन से Mehbooba Mufti नाराज

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस अभियान का एक उद्देश्य मस्जिदों, मदरसों और उनसे जुड़े लोगों का एक व्यापक डाटाबेस तैयार करना है। उन्होंने कहा, “नवंबर में जिस ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था, उसकी जांच में सामने आया कि कुछ संदिग्धों को मदरसों या सोशल मीडिया के जरिए कट्टरपंथी बनाया गया था। मौलवी इरफान जैसे कुछ इमामों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।” प्रपत्र में यह जानकारी भी मांगी गई है कि संबंधित मस्जिद या मदरसा किस मुस्लिम पंथ—बरेलवी, देवबंदी, हनफी या अहले हदीस—का पालन करता है। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में व्यापक रूप से अपनाई जाने वाली सूफी परंपरा को नकारने वाले इस्लामी कट्टरपंथ के बढ़ते प्रभाव को भी घाटी के युवाओं में कट्टरता बढ़ने का एक कारण माना जा रहा है।

इमामों, शिक्षकों और प्रबंधन समिति के सदस्यों से यह भी पूछा गया है कि क्या वे पहले कभी आतंकी या राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं, साथ ही उनसे किसी लंबित मामले या अदालत से हुई सजा का विवरण भी देने को कहा गया है। हम आपको याद दिला दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस की मदद से पिछले साल नवंबर के पहले सप्ताह में एक ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में तीन चिकित्सकों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था और 2,900 किलोग्राम विस्फोटक की बरामदगी हुई थी। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़ा था और कश्मीर, हरियाणा व उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ था।

दूसरी ओर, इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक विरोध तेज हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और श्रीनगर से सांसद आगा रुहुल्लाह मेहदी ने कहा कि पहले से ही सीआईडी, आईबी और अन्य एजेंसियों की निगरानी मौजूद है, ऐसे में धार्मिक संस्थानों पर अतिरिक्त जानकारी संग्रह “धर्म की स्वतंत्रता का उल्लंघन” है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मस्जिदों पर नियंत्रण की कोशिश जैसा प्रतीत होता है। आगा रुहुल्लाह मेहदी ने मेहदी ने कहा, "उनके (पुलिस के) पास आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के रूप में पहले से ही जानकारी मौजूद है। यह जानकारी इकट्ठा करना धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले एक विशेष धर्म के लोगों के एक विशिष्ट वर्ग को डराने-धमकाने का प्रयास है।" सांसद ने कहा, "ऐसा लगता है कि इमामों को भाजपा द्वारा अनुमोदित या शायद आरएसएस द्वारा भेजे गए उपदेश देने के लिए कहा जाएगा।"

इसी तरह, मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाली मुत्तहिदा मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने इस कवायद पर “गहरी चिंता” जताते हुए इसे निजता, गरिमा और मौलिक अधिकारों का पूर्ण उल्लंघन बताया है। संगठन ने उपराज्यपाल प्रशासन से इस प्रक्रिया को तुरंत वापस लेने और धार्मिक संस्थानों की स्वायत्तता का सम्मान करने की मांग की है।

देखा जाये तो कश्मीर में सुरक्षा कारणों से उठाया गया यह कदम अब एक व्यापक बहस का रूप ले चुका है, जहां एक ओर प्रशासन इसे कट्टरपंथ के खिलाफ जरूरी कदम बता रहा है, वहीं दूसरी ओर इसे धार्मिक स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों पर खतरे के तौर पर देखा जा रहा है।

Continue reading on the app

  Sports

'तब भी हार जाते...' ये क्या बोले गए शुभमन गिल, किसे बताया दूसरे वनडे में हार का कसूरवार?

Shubman Gill Statement: राजकोट वनडे में हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि बीच के ओवरों में टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट नहीं निकल सके, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा. गिल ने यह भी माना कि अगर भारत के स्कोर में 10-15 रन और जुड़े होते तब भी टीम को शायद हार ही मिलती. Thu, 15 Jan 2026 00:21:10 +0530

  Videos
See all

Baba Bageshwar ने GEN Z-Sanātana Dharma पर दिया ये बयान | Hindi News | 15th January 2026 | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T00:47:25+00:00

लव जिहाद अब छुपा नहीं, खुला एलान बन चुका है। #UP #LOVEJIHAD #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T01:00:27+00:00

Iran America War: ट्रंप ने कहा, 'प्लेन ईरान जा रहे'? | News | Trump Khamenei | News | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T01:00:39+00:00

Baba Bageshwar News: Dhirendra Shastri ने Government पर दिया ये बयान। Hindi News | #spiritual Leader #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T01:07:52+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers