IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IND vs NZ 2nd ODI TOSS UPDATE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा. जहां, कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. मेजबानों की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया है.
भारत ने प्लेइंग-11 में किया एक बदलाव
भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. टॉस के दौरान कप्तान शुभमन ने कहा, 'हम पहले बैटिंग करते. कल ओस नहीं थी. पिच थोड़ी स्लो हो सकती है. जब मैं वहां बैटिंग कर रहा था तो बहुत कॉन्फिडेंट महसूस कर रहा था. उम्मीद है यह एक बड़ा स्कोर होगा. उन्होंने अच्छी शुरुआत की, बीच के ओवरों में तेज गेंदबाजों का विकेट लेना बहुत मुश्किल होता है. वाशिंगटन की जगह नीतीश आए हैं.'
???? Toss ????#TeamIndia have been put into bat.
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0XDygtILp6
1-0 से आगे है टीम इंडिया
न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला गया था. उस मैच को भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीता था. इसी के साथ भारत ने सीरीज मेें 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. ऐसे में यदि शुभमन गिल एंड कंपनी राजकोट में जीत दर्ज करती है, तो 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में वह 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, जेडन लेनोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy के सेमीफाइनल में पहुंची हैं ये 4 टीमें, जानिए कब और किन टीमों के बीच अब होगा मुकाबला
Gujarat News: गुजरात के हनोल गांव में आत्मनिर्भर महोत्सव का आगाज, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताई अपने जन्मस्थान की खासियत
गुजरात के भावनगर जिले के पालिताना तालुका में 13 से 15 जनवरी तक तीन दिवसीय आत्मनिर्भर महोत्सव शुरू हो गया है. महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्श ग्राम के संकल्प का जीता-जागता उदाहरण बन गया है.
गुजरात के मॉडल गांव के बारे में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि पिछले कई वर्षों में पीएम मोदी ने गांवों के लिए अपना विजन बताया, जिसमें स्किल सेंटर, पशु हॉस्टल, साफ-सफाई, खेल मैदान और समृद्ध पंचायतें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमारा गांव हनोल हर साल 13, 14 और 15 जनवरी को तीन दिनों तक अपना स्थापना दिवस मनाता है. इस दौरान, गांव ने आत्मनिर्भरता की शपथ ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से जुड़ा.
#WATCH | Gujarat: Union Minister Shivraj Singh Chouhan joins others and dances with them as he arrives at Atmanirbhar Hanol Mahotsav-2026 in Hanol Village, Palitana Taluka, Bhavnagar District. pic.twitter.com/IaE4HCG2vM
— ANI (@ANI) January 13, 2026
गांव के युवा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे
मंडाविया ने बताया कि हनोल गांव में खेल समिति ने दो मैदान बनाए हैं, जिसमें एक क्रिकेट मैदान और एक पारंपरिक खेल का मैदान है. इसका रखरखाव गांव समिति और गांव के युवा करते हैं. उन्होंने बताया कि गांव के एक युवक का अंडर-18 नेशनल क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ है. इसी गांव की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल खेला है. पूरे जिले के लिए हमारे गांव का मैदान स्पोर्ट्स हब बन गया है. पूरे जिले के खिलाड़ी यहां खेलने और सीखने के लिए आते हैं. वे खेल को अपने जीवन में अपनाते हैं.
#WATCH | Bhavnagar, Gujarat: On the Atmanirbhar Hanol Mahotsav-2026, Union Minister Mansukh Mandaviya, says, "...PM Modi said that there should be a harmonious panchayat in the village, skill development centres, playgrounds, cleanliness... There should be an Amrit Sarovar...… pic.twitter.com/6hS5r3hNJT
— ANI (@ANI) January 13, 2026
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महोत्सव के लिए पूरा गांव साथ मिलकर काम करता है. वे खाना बनाते हैं और त्योहार मनाते हैं. गांव में जो भी सजावट आप लोग देख रहे हैं, वह खुद गांव वालों ने ही किया है. जिस वजह से ये गांव आत्मनिर्भर और एक मॉडल गांव बन गया है.
#WATCH | Gujarat: Union Ministers Shivraj Singh Chouhan and Mansukh Mandaviya participate in Atmanirbhar Hanol Mahotsav-2026 in Hanol Village, Palitana Taluka, Bhavnagar District. pic.twitter.com/p9RM8hO2AN
— ANI (@ANI) January 13, 2026
मनसुख मंडाविया का जन्मस्थान है हनोल गांव
बता दें, मनसुख मंडाविया का हनोल गांव से व्यक्तिगत रूप से जुड़ाव है क्योंकि यही उनका जन्मस्थान है. यहां की विकास परियोजना की मंडाविया हमेशा समीक्षा करते हैं. उन्होंने एक साधारण गांव को एक मॉडल गांव बनाने में मदद की है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
















.jpg)




