राष्ट्रीय चिड़ियाघर श्रमिक संघ ने आरोप लगाया है कि पिछले साल नंवबर में दिल्ली के चिड़ियाघर में एक सियार की गैर कानूनी तरीके से हत्या कर दी गई थी. संघ ने मामले में जांच की मांग की है.
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के 'स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन' (SIR) प्रक्रिया पर बड़े सवाल उठे हैं. सपा ने भाजपा पर वोटर लिस्ट में हेरफेर करने, मृतकों के नाम रखने और जीवित लोगों के नाम हटाने का आरोप लगाया है. नोएडा विधानसभा क्षेत्र में विशेष रूप से गड़बड़ियों की शिकायतें हैं. इसके मद्देनजर सपा नेता ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
Kavya Maran: खिलाड़ी असल मायनों में वही होता है जो मिले हुए एक मौके को भी ऐसे भुनाए कि सबकी निगाहें उस पर जम जाए. काव्या मारन को SA20 में एक ऐसा ही खिलाड़ी मिला है. वो डेब्यू करते हुए जीत का हीरो बना है. Thu, 15 Jan 2026 09:27:14 +0530