Responsive Scrollable Menu

श्रद्धा की शादी की अटकलों पर भाई का मजेदार रिएक्शन:सिद्धांत कपूर बोले- ये तो मेरे लिए भी न्यूज है

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी की चर्चाएं तेज हैं। दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं। हालांकि, इस पर अब तक श्रद्धा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं किया गया है। दरअसल, एक पोस्ट में दावा किया गया कि श्रद्धा और राहुल की शादी राजस्थान के उदयपुर में हो सकती है। जिसके बाद इन दावों पर श्रद्धा के भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर ने मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी। सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हैरानी और हंसी वाले इमोजी के साथ लिखा, “ये तो मेरे लिए भी न्यूज है।” बता दें कि श्रद्धा और सिद्धांत, दोनों ही एक्टर शक्ति कपूर के बच्चे हैं। पिछले हफ्ते श्रद्धा ने भी अपनी शादी को लेकर चर्चा तब बढ़ा दी थी, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फैन के सवाल का जवाब दिया था। फैन ने पूछा था, “ श्रद्धा जी शादी कब करोगे?” इस पर श्रद्धा ने मजाकिया अंदाज में लिखा था, “मैं करूंगी, यू विवाह करूंगी।” उनके इस जवाब को फैंस ने शादी की ओर इशारा माना। बता दें कि श्रद्धा और राहुल के रिश्ते की चर्चा पहली बार 2024 की शुरुआत में तब हुई, जब दोनों को मुंबई में एक डिनर डेट के बाद साथ देखा गया था। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से कभी स्वीकार नहीं किया है, लेकिन उन्हें अक्सर साथ स्पॉट किया गया है।

Continue reading on the app

RPSC की डिप्टी कमांडेंट भर्ती पर संकट के बादल:जिस केटेगरी में वैकेंसी ही नहीं, भरे फॉर्म और दिया एग्जाम; पद खाली रहने के आसार

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) की भर्ती पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। आयोग ने 4 पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जिसमें ओबीसी और एसटी के 1-1 और एससी के दो पद थे। इस भर्ती के लिए आर्मी का एक्स कैप्टन होना जरूरी था। इसके बावजूद बिना योग्यता फॉर्म भर दिए गए। एक्स सर्विस मैन वर्ग के जिन 34 लोगों ने आवेदन किए, वे भी एक्स आर्मी कैप्टन हैं या नहीं, एग्जाम भी देने आए या नहीं, इस पर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है। वहीं, करीब 4 हजार से ज्यादा ऐसे अभ्यर्थी थे, जिन्होंने न तो फॉर्म विड्रॉ किया और न ही एग्जाम देने गए। इस कारण सिर्फ 255 लोगों ने एग्जाम दिया। जबकि आवेदन करने वालों में एक्स आर्मी मैन 34 ही हैं। अब यदि इन 34 लोगों ने आरपीएससी की क्वालिफिकेशन पूरी नहीं की तो भर्ती के सभी पद खाली रह जाएंगे। खास बात यह भी रही कि जिस वर्ग के लिए भर्ती में पद ही नहीं थे, उनमें भी सैकड़ों लोगों ने इस भर्ती के लिए फॉर्म भर दिए और कई लोगों ने एग्जाम भी दिए। बता दें, आयोग की चेतावनी के बाद 6 हजार लोगों ने आवेदन विड्रॉ कर लिए, उसके बाद भी ये स्थिति है। भर्ती और एग्जाम के यह रोचक तथ्य मार्च 2025 में निकाली वैकेंसी RPSC ने 18 मार्च 2025 को गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमाडेंट के 4 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसके लिए 24 मार्च से 22 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। वैकेंसी में आवेदन करने के लिए केवल सेना के कैप्टन स्तर के सेवानिवृत्त/त्यागपत्र देने वाले भूतपूर्व अधिकारी अथवा इमरजेंसी और शॉर्ट सर्विस कमीशन से मुक्त/विमुक्त कैंडिडेट्स ही योग्य थे। बिना योग्यता वालों ने बड़ी संख्या में भरे फॉर्म इस भर्ती में बिना योग्यता वाले कई लोगों ने भी आवेदन कर दिए। ऐसे में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन आए, जिनकी जांच में कई अयोग्य पाए गए। इन्हें फॉर्म वापस लेने का मौका दिया गया। आयोग ने फॉर्म विड्रॉ नहीं करने पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी। विज्ञापन के मुताबिक, योग्यताधारी अभ्यर्थियों को भी अपना सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपलोड करने के निर्देश दिए। इसके बाद करीब 6 हजार कैंडिडेट्स ने आवेदन फॉर्म विड्रो कर लिए। ------------------------ ये खबर भी पढ़िए... 255 कैंडिडेट्स के एग्जाम के लिए 511 अफसर-कर्मचारी लगाए:RPSC को खर्च करने पड़े 20 लाख से ज्यादा रुपए, चेतावनी के बाद 6 हजार फॉर्म विड्रॉ राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 11 जनवरी को गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराई थी। यह परीक्षा पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हुई। परीक्षा में कुल 255 उम्मीदवार शामिल हुए। इसके लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 511 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए। इनकी व्यवस्थाओं पर 20 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आया। इस साल परीक्षा के लिए शुरुआत में 4,221 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन बड़ी संख्या में कैंडिडेट गैरहाजिर रहे। (पूरी खबर पढें)

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: शमी के बाद अब जितेश शर्मा ने सेलेक्शन कमेटी को कटघरे में खड़ा कर दिया

नई दिल्ली. जितेश शर्मा ने टीम से बाहर होने पर कहा कि उन्हें तब तक इस बारे में पता नहीं था जब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे अपनी बाहर होने की जानकारी तब मिली जब टीम की घोषणा हुई. उसके बाद मैंने चयनकर्ताओं द्वारा दिए गए कारण को समझा और सही पाया. बाद में कोच और चयनकर्ताओं से बात हुई और मैं पूरी तरह उनके तर्क से सहमत हूं. जितेश शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत के पहले विकल्प के विकेटकीपर-बल्लेबाज थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे में अंतिम एकादश में संजू सैमसन की जगह ली थी और अपनी जगह बनाए रखी थी. संजू सैमसन केवल पांचवें टी20 में चोटिल गिल की जगह खेले और 22 गेंदों में 37 रन बनाकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह पक्की कर ली. गिल की चोट ने जितेश के मौके पर असर डाला और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.जितेश के खुल्लआम बयान देने से क्रिकेट जानकार इस परेशानी में पड़ गए है कि कही इस विकेटकीपर का हश्र मोहम्मद शमी की तरह ना हो जाए जो बयान देने के बाद आजतक टीम में नहीं आ पाए. Wed, 14 Jan 2026 19:28:41 +0530

  Videos
See all

Breaking News: हजारीबाग के हबीबीनगर में भीषण बम ब्लास्ट, तीन की मौत, एक गंभीर घायल | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:04:23+00:00

ChakraView | Sumit Awasthi: नतीजों के बाद महाराष्ट्र में बदलेगा सत्ता का समीकरण ? | BMC Election #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:15:42+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: शक्सगाम घाटी पर भारत का चीन को करारा जवाब #jammukashmir #china #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:15:12+00:00

Maharashtra BMC Election में कौन बनेगा King? | Sumit Awasthi |Mumbai News #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:11:40+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers