'हम अपने देश के लिए बहुत अच्छा काम करेंगे', ट्रंप ने खुद को बताया वेनेजुएला का सबसे बड़ा समर्थक
Donald Trump: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. इस एडिटेड तस्वीर में उन्होंने खुद को वेनेजुएला का "कार्यवाहक राष्ट्रपति" बताया. अब ट्रंप ने कहा है कि वे वेनेजुएला के सबसे बड़े समर्थक हैं और वह अपने देश के लिए बहुत अच्छा काम करेंगे.
वेनेजुएला को लेकर अब क्या बोले ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि, "मैं वेनेजुएला का सबसे बड़ा समर्थक हूं. हम उनके साथ काम कर रहे हैं. वे एक बहुत ही कठिन परिस्थिति से निकलकर तबाही के कगार पर पहुंच गए हैं. हम वेनेजुएला को फिर से पटरी पर ला रहे हैं, और हम वेनेजुएला के लिए, अपने देश के लिए बहुत अच्छा काम करेंगे. हम लाखों-करोड़ों बैरल तेल का आयात कर रहे हैं, और अब शुरुआत में प्रतिदिन 5 करोड़ बैरल तेल आ रहा है, जिसका मूल्य 5 अरब डॉलर से अधिक है. यह एक अद्भुत एहसास है. जीतना अच्छी बात है. हम वेनेजुएला के साथ काम करेंगे. हम उस देश को फिर से बहुत मजबूत बनाएंगे. हम तेल की कीमतों को और भी नीचे लाएंगे."
#WATCH | US President Donald Trump says, "... I'm Venezuela's biggest fan. We're working with them. They came down from a very high number to a disaster... We are bringing Venezuela back, and we are going to be great for Venezuela, great for our country. We're taking in millions… pic.twitter.com/CYs562eCju
— ANI (@ANI) January 13, 2026
ऑटोमोबाइल सेक्टर पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने पर क्या बोले ट्रंप?
इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, "जैसा कि मैंने आपसे वादा किया था, मैंने सभी विदेशी ऑटोमोबाइल पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. अमेरिकी ऑटो कारखानों में अब 70 अरब डॉलर से अधिक का नया निवेश हो रहा है और उस पैसे का अधिकांश हिस्सा सीधे यहीं, दुनिया की कार निर्माण राजधानी, डेट्रॉइट में आ रहा है."
#WATCH | US President Donald Trump says, "Just as I promised you, I've imposed a 25% tariff on all foreign automobiles... U.S. auto factories are now seeing more than $70 billion of new investment... and much of that money is coming right here to the car-making capital of the… pic.twitter.com/Vh4CqHxXN1
— ANI (@ANI) January 13, 2026
बाइडेन शासन में सबसे ज्यादा था हमारा व्यापार घाटा- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बाइडेन शासन पर एक बार फिर से निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "बाइडेन के शासनकाल में, हमारा व्यापार घाटा अब तक के सबसे उच्च स्तर पर था, हर साल 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हो रहा था. लेकिन कुछ ही महीनों में, मुख्य रूप से टैरिफ से प्राप्त आय और चुनाव परिणाम के कारण, हमने इस भारी व्यापार घाटे को बहुत कम समय में घटा दिया है."
#WATCH | US President Donald Trump says, "Under Biden, we had the highest trade deficit ever recorded, losing more than $1 trillion every single year... But in a matter of months, largely because of tariff income and the election result, we've slashed that gaping trade deficit in… pic.twitter.com/BAABzLvwdn
— ANI (@ANI) January 13, 2026
ट्रंप ने आगे कहा कि शेयर बाजार अब चुनाव के बाद से अपने इतिहास के उच्चतम स्तर पर है. इस अविश्वसनीय सफलता का एक सबसे बड़ा कारण टैरिफ का हमारा ऐतिहासिक उपयोग रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पिछली पीढ़ियों में टैरिफ ने ही अमेरिका को मजबूत और शक्तिशाली बनाया था.
IND vs NZ: राजकोट में कैसा है रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा दूसरा ODI
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में खेला होगा. इस मैच में जीत दर्ज करके टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. ऐसे में एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी होंगी. तो आइए इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि राजकोट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़े कैसे हैं...
विराट कोहली के आंकड़े राजकोट में कैसे हैं?
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के राजकोट में बेहतरीन आंकड़े हैं. रन मशीन राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम पर 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.50 के शानदार औसत से 226 रन बनाए हैं. इसमें उनके 3 अर्धशतक शामिल हैं. पिछली बार भी जब कोहली इस मैदान पर उतरे थे, तो उन्होंने अर्धशतक लगाया था. मगर, उस मैच में भारत को जीत नहीं मिल सकी थी.
रोहित शर्मा के राजकोट में आंकड़े कैसे हैं?
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा अपने साथी विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं. हिटमैन ने इस मैदान पर अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं और 62.66 की औसत से 188 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 फिफ्टी जड़े हैं. विराट की ही तरह पिछले मैच में इस मैदान पर रोहित के बल्ले से भी फिफ्टी निकली थी.
????️ ???????????? ???????????????? ???????? ???????????????? ???????????????????????????? ???????? ???????????????????????????????? ???????????? ???????????????? ???????????????????????????????? ????????????????????.
— BCCI (@BCCI) January 13, 2026
???? Words of wisdom from @klrahul as he shared his knowledge and inspired budding cricketers during #TeamIndia's training session in Vadodara. ????#INDvNZ |…
राजकोट में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजकोट में टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक मैच जीता है और 3 मैचों में हार का सामना किया है. जी हां, इस मैदान पर भारत को एकमात्र जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी, जो 17 जनवरी 2020 को खेला गया था.
ये भी पढ़ें: 'वो स्ट्रैटजी बनाते हैं', भारतीय बल्लेबाजी कोच ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर दिया बयान
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation























