विदर्भ और पंजाब विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में:दिल्ली को पंत-बडोनी की कमी खली, एमपी की बैटिंग फेल रही
विदर्भ और पंजाब की टीमों ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को बेंगलुरु में विदर्भ ने दिल्ली को 76 रन से हराया। जबकि पंजाब ने मध्यप्रदेश पर 183 रन की जीत दर्ज की। यह पंजाब की इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी जीत हैं। घरेलू वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 जनवरी को बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे। पहला मैच विदर्भ और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा। जबकि, दूसरा सेमफाइनल मुकाबला सौराष्ट्र और पंजाब के बीच खेला जाएगा। आगे तीसरे और चौथे क्वार्टर फाइनल मैच की रिपोर्ट तीसरा: एमपी बनाम पंजाब; पंजाब के 4 बैटर्स की फिफ्टी BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के पहले मैदान पर मध्यप्रदेश के कप्तान वेंकटेश अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पंजाब ने 6 विकेट पर 345 रन बनाए। कप्तान प्रभसिमरन सिंह (88 रन), अनमोलप्रीत सिंह (70 रन), नेहाल वधेरा (56 रन) और हरनूर सिंह (51 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। मध्यप्रदेश के लिए त्रिपुरेश सिंह और कप्तान वेंकटेश अय्यर ने दो दो विकेट लिए। जवाब में मध्यप्रदेश की टीम 31.2 ओवर में 162 रन पर आउट हो गई। टीम की शुरुआत खराब रही। उसके 17वें ओवर में 5 विकेट 66 रन पर गिर गए थे। रजत पाटीदार 40 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए तब स्कोर 7 विकेट पर 132 रन था। पाटीदार के अलावा त्रिपुरेश सिंह ने 31 रन बनाए। पंजाब के लिए सनवीर सिंह ने छह ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए। चौथा: विदर्भ बनाम दिल्ली: यश राठौड़ और अथर्व तायड़े के अर्धशतक BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के दूसरे मैदान पर विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 300 रन का स्कोर बनाया। यश राठौड़ ने 86 और ओपनर अथर्व तायडे ने 62 रन का योगदान दिया। जवाब में दिल्ली 45.1 ओवर में 224 रन पर आउट हो गई। उसे कप्तान ऋषभ पंत और उप कप्तान आयुष बडोनी की कमी खली। पंत चोटिल है, जबकि बडोनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में हैं। विदर्भ से नचिकेत भूटे ने 4 विकेट लिए। कप्तान हर्ष दुबे को तीन विकेट मिले। दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 66 रन बनाए। हालांकि, वे टीम को जिता नहीं सके। सौराष्ट्र और कर्नाटक पहले ही टॉप-4 में पहुंचे एक दिन पहले सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती 2 क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए थे। पहले मुकाबले में सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक की टीम ने मुंबई को 55 रन से हरा दिया। पढ़ें पूरी खबर
'Help is on the way,' Donald Trump says as he urges Iranians to 'keep protesting' | BBC News
US President Donald Trump has urged Iranian anti-government protesters to "keep protesting", saying “help is on its way”. "I have cancelled all meetings with Iranian Officials until the senseless killing of protesters stops,” the president wrote on social media platform Truth Social. Trump has recently floated the possibility of intervention in the country - his national security team is expected to meet today to discuss the options. Thousands of people are feared dead after a crackdown on weeks of anti-government protests in Iran. Subscribe here: http://bit.ly/1rbfUog For more news, analysis and features visit: www.bbc.com/news #Iran #US #BBCNews
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
BBC News



















