म्यांमार से बांग्लादेश की ओर हुई गोलीबारी, राजदूत को युनूस सरकार ने किया तलब
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने आज दोपहर म्यांमार के राजदूत यू क्याव सो मो को तलब किया और कॉक्स बाजार के टेक्नाफ जिले के व्हाईकोंग यूनियन के पास म्यांमार से बांग्लादेश की ओर हुई गोलीबारी की हालिया घटना पर बांग्लादेश की गहरी चिंता व्यक्त की। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सीमा पार से हुई गोलीबारी में एक 12 वर्षीय बांग्लादेशी लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। बांग्लादेश ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश की ओर बिना उकसावे के की गई गोलीबारी अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है और अच्छे पड़ोसी संबंधों में बाधा है।
इसे भी पढ़ें: हमले को लेकर भारत का बड़ा धमाका, पाकिस्तान में आया भूचाल!
बांग्लादेश ने म्यांमार से भविष्य में इस तरह की सीमा पार गोलीबारी को रोकने के लिए पूरी जिम्मेदारी लेने और आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। बांग्लादेश ने यह भी सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि म्यांमार के अधिकारियों और म्यांमार के सशस्त्र समूहों के बीच जो कुछ भी हो, उससे बांग्लादेश के लोगों के जीवन और आजीविका पर किसी भी तरह का प्रभाव न पड़े। म्यांमार के राजदूत ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगी और घायल महिला और उसके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 पर बड़ा विवाद, India में नहीं खेलने पर अड़ा Bangladesh, ICC से बातचीत बेनतीजा
बांग्लादेश की म्यांमार के साथ 271 किलोमीटर (168 मील) लंबी पूर्वी सीमा जंगलों और नदियों से होकर गुजरती है, जिसका अधिकांश भाग अचिह्नित है। अल जज़ीरा के अनुसार, ग्रामीण लोग पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार, जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करने या छोटे-मोटे व्यापार के लिए प्रतिदिन इस सीमा को पार करते हैं। इंटरनेशनल कैंपेन टू बैन लैंडमाइन्स के अनुसार, म्यांमार दुनिया का सबसे खतरनाक देश है, जहां लैंडमाइन से होने वाली मौतों की संख्या सबसे अधिक है। इस संगठन ने कई देशों द्वारा प्रतिबंधित इन हथियारों के व्यापक और बढ़ते उपयोग का दस्तावेजीकरण किया है। अल जज़ीरा के अनुसार, इस संगठन ने 2024 में म्यांमार में 2,000 से अधिक मौतों को दर्ज किया, जो कि नवीनतम पूर्ण वर्ष है जिसके आंकड़े उपलब्ध हैं, और यह संख्या पिछले वर्ष की कुल संख्या से दोगुनी है।
WPL में MI vs GG:शबनिम इस्माइल ने सोफी डिवाइन को पवेलियन भेजा, कमलिनी का बेहतरीन कैच; गुजरात- 26/1
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन में आज छठा मैच खेला जाएगा। नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गुजरात जायंट्स ने 3 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। टीम से बेथ मूनी (10 रन) और कनिका आहूजा (4 रन) पिच पर हैं। मुंबई से शबनिम इस्माइल ने पहला विकेट लिया, उन्होंने तीसरे ओवर में सोफी डिवाइन को कैच कराया। डिवाइन ने 8 रन बनाए।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi















.jpg)




