NSA डोभाल जा रहे थे चीन, इधर ट्रंप ने झट से भारत को बहुत बड़ा ऑफर भेजा
एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कई देशों में डायरेक्ट इनवॉल्वमेंट दिखाकर वहां पर तख्तापलट करने की कोशिश की है। कई जगह पर वो कामयाब रहे हैं। कहीं पर वो दो देशों को लड़ा रहे हैं। कहीं पर टैरिफ टैरिफ खेल रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गौर से अजित डोभाल की मुलाकात होती है। जनवरी का महीना चल रहा है और इसी जनवरी में प्लानिंग की जा रही है कि अजीत डोबाल चाइना भी जाएंगे। हालांकि ये पहले से प्रस्तावित था जब वो एसइओ में शामिल होने के लिए गए थे। उस वक्त ये डील हो गई थी कि एक दौर की वार्ता जनवरी 2026 में भी होगी। तो ये तो उसी का पार्ट है। लेकिन उससे पहले भारत में अमेरिका के राजदूत से मुलाकात करना वो भी एक ऐसा शख्स जो ट्रंप का बहुत करीबी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: झुकता है अमेरिका झुकाने वाला चाहिए, ट्रंप के खास ने किया साफ, भारत से ज़रूरी कोई देश नहीं
ट्रंप के करीबी सर्गियो गोर अचानक दिल्ली में लैंड करते हैं और कहते हैं कि मोदी या ट्रंप तो इतने अच्छे दोस्त हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है। इसलिए इस समझौते को अंतिम रूप देना आसान काम नहीं है, लेकिन हम इसे पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। व्यापार हमारे संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन हम सुरक्षा, आतंकवाद-विरोधी उपायों, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी मिलकर काम करना जारी रखेंगे। 10 दिसंबर को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता को लेकर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।
इसे भी पढ़ें: मस्क ने जिसे सांप बताया, उसे भारत भेज ट्रंप मोदी सरकार को देना चाह रहे क्या संदेश, सर्जियो गौर अगले सप्ताह संभालने वाले हैं अपना पदभार
गोयल ने कहा, "सभी समझौतों के कई विविध पहलू होते हैं। कई बिंदुओं को जोड़ा गया है। वार्ता में काफी प्रगति हुई है, हालांकि 2025 के पतझड़ तक पहले चरण को पूरा करने का मूल लक्ष्य अमेरिकी व्यापार नीति में नए घटनाक्रमों, जिनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए टैरिफ भी शामिल हैं, के कारण विलंबित हो गया है।
Nijjar की हत्या पर भारत का पलटवार, कहा- कनाडा के आरोप बेतुके और हास्यास्पद
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त दिनेश पटनायक ने एनआईए द्वारा नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकार की भूमिका से जुड़े आरोपों का कड़ा खंडन किया और एक टेलीविजन साक्षात्कार के दौरान सबूतों के अभाव पर तीखे सवाल उठाए। सीबीसी न्यूज के पावर एंड पॉलिटिक्स कार्यक्रम में पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए उन आरोपों पर सवाल का जवाब देते हुए कि निज्जर की हत्या करके भारत ने कनाडा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया है, पटनायक ने बार-बार "सबूत" की मांग की और कहा कि बिना सबूत के आरोप टिक नहीं सकते। भारतीय राजदूत ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Canada पर मिलिट्री अटैक करेगा अमेरिका? खुलासे से हिली दुनिया!
पटनायक ने आगे कहा तो सबूत कहां है? आप बार-बार 'विश्वसनीय जानकारी' कहते रहते हैं। हमने हमेशा कहा है कि यह बेतुका और हास्यास्पद है; यह ऐसा कुछ नहीं है जो हम करते हैं। ये ऐसे आरोप हैं जिनका कोई सबूत नहीं है। अधिग्रहण हमेशा आसानी से किए जा सकते हैं। अधिग्रहण आसान होते हैं। पटनायक ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कनाडा में चल रहे कानूनी मामले में भारतीय राज्य का कोई दखल नहीं है, और कहा कि ये आरोप कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी टीम द्वारा दिए गए बयानों पर आधारित हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘Transport Canada’ ने शराब सेवन नियमों के उल्लंघन को लेकर Air India को चेतावनी दी
उन्होंने पूछा कि आपने हम पर आरोप लगाए हैं, लेकिन हम कहाँ फँसे हैं? मामला अदालत में चल रहा है... और अदालत में मामला भी चार व्यक्तियों के खिलाफ है। किसी राज्य के खिलाफ मामला कहाँ है? यह एक पूर्व प्रधानमंत्री का बयान है जिसे उस समय उनकी टीम का समर्थन प्राप्त था; उन्हें इसका समर्थन करना ही था। हम इस बात पर चर्चा कर सकते हैं कि किसने क्या कहा। अंततः, यह ज़मीनी स्तर पर मौजूद सबूतों की बात है।” पटनायक ने भारत के उस लंबे समय से चले आ रहे रुख को दोहराते हुए कहा कि अगर विश्वसनीय सबूत पेश किए जाते हैं तो वह कार्रवाई करने को तैयार है।
इसे भी पढ़ें: Air India Pilot Detained | शराब पीकर विमान उड़ाने चला एयर इंडिया का पायलट, कनाडा से भारत तक मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि हमने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर कभी कोई सबूत सामने आता है, अगर आप हमें सबूत देते हैं, तो हम खुद कार्रवाई करेंगे। हमें इसके लिए आपकी कार्रवाई की ज़रूरत नहीं है। हमें बस आपसे सबूत चाहिए ताकि हम कार्रवाई कर सकें।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi



















