Responsive Scrollable Menu

'ओ रेमियो' में गाली बोलने पर फरीदा जलाल का रिएक्शन:बोलीं- मैं मां-बहन की गाली नहीं दे सकती, विशाल भारद्वाज के साथ काम करना सपना था

हाल ही में विशाल भारद्वाज की मल्टीस्टारर फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर रिलीज हुआ। इसमें शाहिद कपूर के बाद अगर किसी ने सबका ध्यान खींचा तो वो एक्ट्रेस फरीदा जलाल हैं। टीजर में फरीदा जलाल नए अंदाज में नजर आईं और उन्हें गाली बोलते हुए दिखाया गया। अब एक्ट्रेस ने इस पर बात की है। उन्होंने बताया कि विशाल भारद्वाज उनके फेवरेट डायरेक्टर के लिस्ट में शामिल थे और वो उन्हें मना नहीं कर पाईं। जूम को दिए इंटरव्यू में फरीदा बताती हैं- “विशाल मेरे घर आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि आप गाली देंगी ना?” विशाल के सवाल पर अपना रिएक्शन शेयर करते हुए फरीदा ने कहा- “क्या आप इमैजिन कर सकते हैं? मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं। मैं इतनी अभिभूत थी कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलने वाला था। नहीं रहने दीजिए, छोड़ दीजिए...मैं ऐसा बोलने वाली नहीं थी।" फरीदा आगे कहती हैं- "वो आदमी, जिसके साथ मैं हमेशा काम करना चाहती थी, मेरे सामने बैठा था। मैंने बस इतना ही कहा कि मैं नंगी-नंगी, गंदी-गंदी गालियां नहीं दूंगी। छोटी वाली, मामूली सी हो तो दे सकती हूं। मेरे हिसाब से यह ज्यादा अश्लील या गंदी नहीं थी। मैं मां-बहन तो नहीं बोलूंगी। वो हंसने लगे और मेरी बात समझ गए।" फरीदा ने अपने डायलॉग पर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन को भी एड्रेस किया। उन्होंने कहा, “मैंने फिल्म में यह बात सिर्फ एक बार कही है और देखिए कितना हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि हमारी प्यारी दादी/मां ने गाली दी। वो बचपन से मुझे देखते आए हैं और मैं भी ऐसे डायलॉग से दूर रही हूं। लेकिन किरदार ऐसा है। वो हमेशा गुस्से में रहती है। कैरेक्टर चुन लिया तो पूरी तरह डूबना पड़ता है।" विशाल भारद्वाज की ओ रेमियो 13 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इसमें शाहिद कपूर के अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मेसी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, तृप्ति डिमरी, दिशा पाटनी और तमन्ना भाटिया जैसे एक्टर्स ने काम किया है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। ये पहली बार होगा, जब विशाल और साजिद साथ काम कर रहे हैं।

Continue reading on the app

बांग्लादेश टी-20 वर्ल्डकप में वेन्यू बदलने की मांग पर अड़ा:ICC से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा- प्लेयर्स सुरक्षा हमारी टॉप प्रियारिटी; काउंसिल ने मांग ठुकराई थी

पेसर मुस्तफिजुर रहमान को IPL बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) टी-20 वर्ल्ड कप में अपने मैचों वेन्यू बदलने की मांग पर अड़ा हुआ है। उसने मंगलवार को ICC के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर एक बार फिर अपनी मांग दोहराई है। वहीं, ICC ने बांग्लादेशी बोर्ड से अपनी मांग पर फिर से विचार करने के लिए कहा है। एक दिन पहले सोमवार को ICC ने BCB की वेन्यू बदलने की मांग को खारिज कर दिया था। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध हुआ। BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। इससे बौखलाए बांग्लादेश ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इतना ही नहीं, खतरे का हवाला देकर 7 फरवरी से टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग करने लगा। BCB ने मीडिया रिलीज में बताया कि उसने आज ICC के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की। बोर्ड ने कहा- 'हम सुरक्षा के कारण भारत नहीं जाने के अपने फैसले पर कायम है। हमने ICC से हमारे मैच इंडिया से बाहर कराने की अपनी मांग को भी दोहराया है। वहीं, ICC ने हमें बताया है कि शेड्यूल घोषित हो चुका है। उसने हमसे अपने फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया। हालांकि, हमने अपना फैसला नहीं बदला है।' BCB ने रिलीज में कहा- प्लेयर्स, ऑफिशियल और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्रियारिटी है। हम मसले का समाधान निकाले के लिए ICC से बातचीत जारी रखेंगे। ICC ने कहा था- शेड्यूल तय, कोई बदलाव नहीं होगा एक दिन पहले ICC ने बांग्लादेश के बोर्ड से कहा कि T20 वर्ल्ड कप 2026 का मैच शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है और सभी भाग लेने वाली टीमों से नियमों के तहत अपनी जिम्मेदारियां निभाने की उम्मीद है। ICC ने यह भी दोहराया कि उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर बैन लगाया KKR से मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार ने IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया था। साथ ही भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से भी इनकार कर दिया था। क्या है पूरा विवाद? 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 6 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। 7 फरवरी को बांग्लादेश का पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली हैं। तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से होना है। आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में जानिए

Continue reading on the app

  Sports

Virat Kohli: विराट कोहली के लिए ये खास गिफ्ट लेकर आया उनका फैन, लाखों में कीमत

राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए एक फैन खास तोहफा लेकर आया. इस तोहफे की कीमत लाखों में है. आइए आपको बताते हैं क्या है वो. Wed, 14 Jan 2026 13:33:33 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala : भारत को रूस से सस्ता देने की तैयारी कौन कर रहा ? Hindi News | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T08:08:00+00:00

माघ मेले में सतुआ बाबा का जलवा, 4.40 करोड़ की पोर्शे कार से चलेंगे बाबा | UP News | Magh Mela #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T08:03:15+00:00

Thailand Crane Collapse on Train: थाईलैंड में बड़ा ट्रेन हादसा, 22 यात्रियों की दर्दनाक मौत #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T08:04:48+00:00

Bengal News Live: ममता जाएंगी जेल ? बंगाल से आई चौकाने वाली खबर | Amit Shah | mamta Banerjee| #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T08:09:38+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers