Responsive Scrollable Menu

मिंत्रा केयर्स ने वंचित समुदायों के लिए मोबिलिटी-आधारित आजीविका पहल और शिक्षा कार्यक्रम शुरू किए

बेंगलुरु, 13 जनवरी (आईएएनएस)। देश की बड़े ऑनलाइन फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म में से एक मिंत्रा ने मंगलवार को अपने सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी विंग, मिंत्रा केयर्स के तहत चार पहलों को लॉन्च करने की घोषणा की, जिसमें दो मुख्य फोकस एरिया शामिल हैं, जिनमें मोबिलिटी-इनेबल्ड आजीविका और माइनविद्या के तहत शिक्षा शामिल है।

एक पहल लाइवलीहुड्स ऑन व्हील्स है जो मोबिलिटी सपोर्ट के जरिए दिव्यांग लोगों के लिए रोजगार और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस करती है; माइनविद्या के तहत दूसरे प्रोग्रामों का मकसद मिंत्रा केयर्स की अलग-अलग स्टेज पर शिक्षा को मजबूत करने की प्रतिबद्धता में योगदान देना है।

लाइवलीहुड्स ऑन व्हील्स, आलम्बा चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर, 20 दिव्यांग लोगों के लिए स्थायी रोजगार का लक्ष्य रखता है। इस कार्यक्रम के तहत, हर लाभार्थी को 1,10,000 रुपए का नियोमोशन मोबिलिटी उपकरण दिया जाएगा, जिससे वे आजादी से घूम-फिर सकेंगे। ट्रस्ट द्वारा पहचाने और चुने गए लाभार्थियों को डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम पर रखा जाएगा, जिससे उन्हें स्थिर आय के मौके मिलेंगे। इस मदद से, उम्मीद है कि प्रतिभागी हर महीने 25,000-30,000 रुपए कमा पाएंगे।

इस पहल के बारे में बात करते हुए, आलम्बा चैरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर-प्रेसिडेंट रीटा एंटनी ने कहा, “आवाजाही कभी भी अवसरों में रुकावट नहीं बननी चाहिए। मिंत्रा केयर्स के साथ, हम दिव्यांग लोगों को टूल्स, ट्रेनिंग और रोजी-रोटी के स्थायी विकल्प दे रहे हैं, जिससे वे आजादी से कमा सकें और साथ ही अपना आत्मविश्वास और सम्मान भी वापस पा सकें। यह सही मायने में सबको साथ लेकर चलने वाले सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम है।”

मिंत्रा केयर्स लगातार शिक्षा पर फोकस वाले प्रोग्राम चला रहा है जो स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई के अलग-अलग स्टेज पर सपोर्ट करते हैं।

मिंत्रा ने लिंक्स एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ पार्टनरशिप की है ताकि प्रवासी मजदूर परिवारों के 90 बच्चों को प्राइमरी शिक्षा दी जा सके, जिन्हें पहले कभी फॉर्मल स्कूलिंग नहीं मिली थी। यह प्रोग्राम मिंत्रा के बेंगलुरु हेडक्वार्टर के पास एक खास लर्निंग सेंटर से चलाया जाता है और नेशनल ओपन स्कूल सिस्टम के ज़रिए स्टूडेंट्स को सपोर्ट करता है, जिसमें लेवल 1, 2 और 3 (जो ग्रेड 3, 5 और 7 के बराबर हैं) शामिल हैं।

मिंत्रा केयर्स, कम्युनिट्री के साथ मिलकर, बेंगलुरु के कमर्शियल स्ट्रीट के पास एक सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान, बीकेएमएस स्कूल में स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर बदलने की पहल कर रहा है। अक्टूबर 2025 और मार्च 2026 के बीच होने वाले इस चरणबद्ध रेनोवेशन में क्लासरूम अपग्रेड, सैनिटेशन सुविधाएं, लाइटिंग, वायरिंग और डिजिटल लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं।

उच्च शिक्षा तक पहुंच को सपोर्ट करने के लिए, मिंत्रा केयर्स ने बडी4स्टडी के साथ पार्टनरशिप की है ताकि 175 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा सके, जिसमें 75 पारंपरिक कारीगर परिवारों से और 100 कम आय वाले गारमेंट वर्कर परिवारों से हैं। योग्य छात्रों को रीइम्बर्समेंट के आधार पर 20,000 रुपए मिलेंगे और उन्हें एसटीईएएम विषयों में ग्रेजुएशन के तीन सालों तक सपोर्ट किया जाएगा।

इन पहलों पर बात करते हुए, मिंत्रा के चीफ एचआर ऑफिसर, गोविंदराज एमके ने कहा, “मिंत्रा केयर्स के जरिए, हम समुदाय की खास जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। हम मोबिलिटी के जरिए रोजगार के अवसर दे रहे हैं, साथ ही माइनविद्या के तहत शिक्षा में निवेश करना जारी रखे हुए हैं। ये सभी पहलें मिलकर संरचित, लंबे समय तक चलने वाले सामुदायिक जुड़ाव के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती हैं।”

स्कूल ट्रांसफॉर्मेशन पहल के बारे में बात करते हुए, कम्युनिटी के संस्थापक, हाफिज खान ने कहा, “बीकेएमएस स्कूल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर से कहीं अधिक है; यह एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है जहां वंचित पृष्ठभूमि के बच्चे सीख सकें, बढ़ सकें और सपने देख सकें। हम मिंत्रा के साथ मिलकर इस ऐतिहासिक इमारत को एक नई जिंदगी देने और इसके छात्रों के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने को लेकर उत्साहित हैं।”

इस सहयोग पर बात करते हुए, लिंक्स एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक-ट्रस्टी, उर्वी जरीवाला ने कहा, “लिंक्स ट्रस्ट में, हमारा मानना ​​है कि हर बच्चे को, चाहे वह कहीं से भी आया हो, एक उज्जवल भविष्य का उचित मौका मिलना चाहिए। प्रवासी मजदूरों के बच्चों को अक्सर विस्थापन और आर्थिक कठिनाइयों का बोझ उठाना पड़ता है, लेकिन मिंत्रा केयर्स के साथ इस सहयोग से, हम उम्मीद को अवसर में बदल रहे हैं। साथ मिलकर, हम 90 बच्चों को अच्छी शिक्षा तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं, उन्हें सिर्फ किताबें और क्लासरूम ही नहीं, बल्कि सम्मान के साथ सपने देखने, सीखने और आगे बढ़ने का रास्ता भी दे रहे हैं।”

स्कॉलरशिप पहल पर बात करते हुए, बडी4स्टडी फाउंडेशन के संस्थापक, आशुतोष बर्नवाल ने कहा, “मिंत्रा के साथ अपने सहयोग के जरिए, हम कारीगरों और कपड़ा मजदूरों के परिवारों के योग्य छात्रों तक पहुंच पा रहे हैं, जिन्हें अक्सर उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता नहीं मिल पाती है। अपने ऑपरेशनल प्लेटफॉर्म को मिंत्रा के मजबूत सामुदायिक नेटवर्क के साथ मिलाकर, हमारा लक्ष्य अगली पीढ़ी को शिक्षा और कौशल के साथ सशक्त बनाना है ताकि वे आगे बढ़ सकें।”

ये पहलें मिंत्रा के स्वैच्छिक सीएसआर प्रयासों के विस्तार का प्रतीक हैं, जो सामुदायिक विकास के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को दर्शाती हैं। समर्पित भागीदारों को एक साथ लाकर और मापने योग्य प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करके, मिंत्रा का लक्ष्य दीर्घकालिक बदलाव को बढ़ावा देना है जो शिक्षा, कौशल और स्थायी आजीविका के रास्ते बनाए।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

सर्दी, खांसी और जुकाम से चाहिए राहत? घर में मौजूद यह विंटर कॉम्बो देगा आराम

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। सर्दियों में जैसे-जैसे पारा गिरता है, लोग गले में खराश, छींक और सर्दी-जुकाम की शिकायत करने लगते हैं। ऐसे में लोग अक्सर सिरप और दवा की तरफ भागते हैं, लेकिन सच कहें तो रसोई में ही मौजूद एक आसान और असरदार नुस्खा इस परेशानी का हल है। यह है गुड़ और सोंठ। आयुर्वेद में इसे प्राकृतिक इम्युनिटी बूस्टर माना गया है।

आयुर्वेद के अनुसार, गुड़ और सोंठ दोनों की तासीर गर्म होती है। इसका फायदा यह है कि यह शरीर में जमा कफ और ठंड को पिघलाने में मदद करता है। गुड़ श्वसन नली को साफ करता है और आयरन की प्रचुर मात्रा के कारण हीमोग्लोबिन बढ़ाता है, जिससे शरीर को ठंड से लड़ने की ताकत मिलती है।

सोंठ में मौजूद जिंजरॉल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरा है, जो फेफड़ों की सूजन कम करने और इंफेक्शन दूर करने में कारगर है। पुराने आयुर्वेदिक ग्रंथों में भी इसे खांसी, जुकाम और शरीर में बढ़े कफ को दूर करने वाला बताया गया है।

इसे इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं। सूखी खांसी के लिए गुड़ और सोंठ की गोलियां बनाई जा सकती हैं। आधा कप कद्दूकस किया हुआ गुड़ लें, उसमें 2 चम्मच सोंठ पाउडर और एक चुटकी काली मिर्च मिलाकर थोड़ा घी डालें और गोलियां बना लें। दिन में 2-3 बार एक गोली चूसने से गले की खराश और खांसी में राहत मिलती है।

जमे हुए कफ के लिए गुनगुना काढ़ा भी फायदेमंद है। एक गिलास पानी में गुड़ और सोंठ डालकर आधा उबालें और रात को सोने से पहले पिएं। यह छाती में जमा बलगम साफ करने में मदद करता है। वहीं, शरीर को गर्म रखने और ठंड से बचने के लिए सोंठ और गुड़ के लड्डू बनाने की पुरानी परंपरा है। इसे सुबह दूध के साथ खाने से जुकाम और जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है।

हालांकि, ध्यान रहे कि गुड़ और सोंठ की तासीर गर्म होती है। इसलिए सीमित मात्रा में ही सेवन करें। नाक से खून आने, बवासीर या पेट की अल्सर जैसी समस्या वाले लोग इसे कम लें। हमेशा गहरे रंग या जैविक गुड़ का ही चुनाव करें। साथ ही इसे गुनगुने पानी या घी के साथ लेना सबसे अच्छा रहता है।

--आईएएनएस

पीआईएम/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

केएल राहुल के शतक पर आया वाइफ अथिया शेट्टी का रिएक्शन, दो शब्द लिखकर लुटाया प्यार

KL Rahul Century Athiya Shetty Reaction: केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक ठोका. केएल राहुल ने 112 रन की नाबाद पारी खेली. शतक ठोकने के कुछ मिनट बाद ही केएल राहुल के लिए उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर प्यार लुटाया. Wed, 14 Jan 2026 20:16:40 +0530

  Videos
See all

US Attack on Venezeula Live Update: Nicholas Maduro होंगे आजाद ? | Trump | US Congress | War | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T15:08:19+00:00

Hindi News LIVE | रात 9 बजे की बड़ी खबरें | Din Bhar Ki Khabar | Breaking News | Live TV | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T15:09:17+00:00

Shehzad Poonawalla Vs Muslim Activist | 'मदनी, ममदानी बनें'-शहजाद पूनावाला #sawalpublicka #navika #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T15:16:07+00:00

Mamata Banerjee Live: पश्चिम बंगाल में गिर गई ममता बनर्जी की सरकार? | Kolkata I-PAC ED Raid #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T15:10:43+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers