Responsive Scrollable Menu

रूस: कुरील द्वीप समूह में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3

मास्को, 13 जनवरी (आईएएनएस)। रूस के कुरील द्वीप समूह में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, मंगलवार दोपहर 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

यूएसजीएस 13 जनवरी को शाम 6 बजकर 34 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर रूस और जापान के बीच कुरिल द्वीप समूह में 6.3 तीव्रता का एक तेज भूकंप आया। यह भूकंप 44.6 डिग्री उत्तर और 149.1 डिग्री पूर्व में, जापान के असाहिकावा से लगभग 545 किमी पूर्व में, 45 किमी की गहराई पर आया।

कुरिल आइलैंड्स रूस और जापान के बीच एक भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित हैं, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। यूएसजीएस ने भूकंप से होने वाली मौतों और आर्थिक नुकसान के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है। यानी जान-माल के नुकसान की आशंका कम है।

कुल मिलाकर, इस क्षेत्र की आबादी ऐसे घरों में रहती है जो भूकंप के झटकों को मध्यम रूप से झेल सकते हैं। सबसे ज्यादा कमजोर बिल्डिंग टाइप बिना मजबूत ईंटों वाली दीवारों वाले मजबूत कंक्रीट फ्रेम हैं। वेबसाइट के अनुसार द्वीप समूह की कुल आबादी 2 हजार के करीब है।

पिछले साल 30 जुलाई को इस आइलैंड पर 8.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जो अब दुनियाभर में दर्ज किए गए छठे सबसे शक्तिशाली भूकंप के बराबर था। हालांकि रूस में इससे कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, 30 जुलाई के भूकंप के बाद से, इस क्षेत्र में 4.4 या उससे अधिक तीव्रता वाले 100 से ज्यादा झटके महसूस किए गए थे।

अभी तक इस भूकंप के कारण किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

कुरिल रूस के सुदूर पूर्व में स्थित एक ज्वालामुखी द्वीपसमूह है। इस क्षेत्र को रिंग ऑफ फायर का हिस्सा माना जाता है, जहां भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियां एक आम सी बात हैं।

कुरिल द्वीप और कमचटका प्रायद्वीप पृथ्वी के सबसे भूकंपीय और ज्वालामुखी क्षेत्रों में से एक है। जहां हर साल सैकड़ों छोटे-बड़े भूकंप आते हैं। 1952 में कमचटका में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था, वो भी इतिहास के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक माना जाता है।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

मिंत्रा केयर्स ने वंचित समुदायों के लिए मोबिलिटी-आधारित आजीविका पहल और शिक्षा कार्यक्रम शुरू किए

बेंगलुरु, 13 जनवरी (आईएएनएस)। देश की बड़े ऑनलाइन फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म में से एक मिंत्रा ने मंगलवार को अपने सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी विंग, मिंत्रा केयर्स के तहत चार पहलों को लॉन्च करने की घोषणा की, जिसमें दो मुख्य फोकस एरिया शामिल हैं, जिनमें मोबिलिटी-इनेबल्ड आजीविका और माइनविद्या के तहत शिक्षा शामिल है।

एक पहल लाइवलीहुड्स ऑन व्हील्स है जो मोबिलिटी सपोर्ट के जरिए दिव्यांग लोगों के लिए रोजगार और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस करती है; माइनविद्या के तहत दूसरे प्रोग्रामों का मकसद मिंत्रा केयर्स की अलग-अलग स्टेज पर शिक्षा को मजबूत करने की प्रतिबद्धता में योगदान देना है।

लाइवलीहुड्स ऑन व्हील्स, आलम्बा चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर, 20 दिव्यांग लोगों के लिए स्थायी रोजगार का लक्ष्य रखता है। इस कार्यक्रम के तहत, हर लाभार्थी को 1,10,000 रुपए का नियोमोशन मोबिलिटी उपकरण दिया जाएगा, जिससे वे आजादी से घूम-फिर सकेंगे। ट्रस्ट द्वारा पहचाने और चुने गए लाभार्थियों को डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम पर रखा जाएगा, जिससे उन्हें स्थिर आय के मौके मिलेंगे। इस मदद से, उम्मीद है कि प्रतिभागी हर महीने 25,000-30,000 रुपए कमा पाएंगे।

इस पहल के बारे में बात करते हुए, आलम्बा चैरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर-प्रेसिडेंट रीटा एंटनी ने कहा, “आवाजाही कभी भी अवसरों में रुकावट नहीं बननी चाहिए। मिंत्रा केयर्स के साथ, हम दिव्यांग लोगों को टूल्स, ट्रेनिंग और रोजी-रोटी के स्थायी विकल्प दे रहे हैं, जिससे वे आजादी से कमा सकें और साथ ही अपना आत्मविश्वास और सम्मान भी वापस पा सकें। यह सही मायने में सबको साथ लेकर चलने वाले सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम है।”

मिंत्रा केयर्स लगातार शिक्षा पर फोकस वाले प्रोग्राम चला रहा है जो स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई के अलग-अलग स्टेज पर सपोर्ट करते हैं।

मिंत्रा ने लिंक्स एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ पार्टनरशिप की है ताकि प्रवासी मजदूर परिवारों के 90 बच्चों को प्राइमरी शिक्षा दी जा सके, जिन्हें पहले कभी फॉर्मल स्कूलिंग नहीं मिली थी। यह प्रोग्राम मिंत्रा के बेंगलुरु हेडक्वार्टर के पास एक खास लर्निंग सेंटर से चलाया जाता है और नेशनल ओपन स्कूल सिस्टम के ज़रिए स्टूडेंट्स को सपोर्ट करता है, जिसमें लेवल 1, 2 और 3 (जो ग्रेड 3, 5 और 7 के बराबर हैं) शामिल हैं।

मिंत्रा केयर्स, कम्युनिट्री के साथ मिलकर, बेंगलुरु के कमर्शियल स्ट्रीट के पास एक सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान, बीकेएमएस स्कूल में स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर बदलने की पहल कर रहा है। अक्टूबर 2025 और मार्च 2026 के बीच होने वाले इस चरणबद्ध रेनोवेशन में क्लासरूम अपग्रेड, सैनिटेशन सुविधाएं, लाइटिंग, वायरिंग और डिजिटल लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं।

उच्च शिक्षा तक पहुंच को सपोर्ट करने के लिए, मिंत्रा केयर्स ने बडी4स्टडी के साथ पार्टनरशिप की है ताकि 175 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा सके, जिसमें 75 पारंपरिक कारीगर परिवारों से और 100 कम आय वाले गारमेंट वर्कर परिवारों से हैं। योग्य छात्रों को रीइम्बर्समेंट के आधार पर 20,000 रुपए मिलेंगे और उन्हें एसटीईएएम विषयों में ग्रेजुएशन के तीन सालों तक सपोर्ट किया जाएगा।

इन पहलों पर बात करते हुए, मिंत्रा के चीफ एचआर ऑफिसर, गोविंदराज एमके ने कहा, “मिंत्रा केयर्स के जरिए, हम समुदाय की खास जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। हम मोबिलिटी के जरिए रोजगार के अवसर दे रहे हैं, साथ ही माइनविद्या के तहत शिक्षा में निवेश करना जारी रखे हुए हैं। ये सभी पहलें मिलकर संरचित, लंबे समय तक चलने वाले सामुदायिक जुड़ाव के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती हैं।”

स्कूल ट्रांसफॉर्मेशन पहल के बारे में बात करते हुए, कम्युनिटी के संस्थापक, हाफिज खान ने कहा, “बीकेएमएस स्कूल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर से कहीं अधिक है; यह एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है जहां वंचित पृष्ठभूमि के बच्चे सीख सकें, बढ़ सकें और सपने देख सकें। हम मिंत्रा के साथ मिलकर इस ऐतिहासिक इमारत को एक नई जिंदगी देने और इसके छात्रों के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने को लेकर उत्साहित हैं।”

इस सहयोग पर बात करते हुए, लिंक्स एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक-ट्रस्टी, उर्वी जरीवाला ने कहा, “लिंक्स ट्रस्ट में, हमारा मानना ​​है कि हर बच्चे को, चाहे वह कहीं से भी आया हो, एक उज्जवल भविष्य का उचित मौका मिलना चाहिए। प्रवासी मजदूरों के बच्चों को अक्सर विस्थापन और आर्थिक कठिनाइयों का बोझ उठाना पड़ता है, लेकिन मिंत्रा केयर्स के साथ इस सहयोग से, हम उम्मीद को अवसर में बदल रहे हैं। साथ मिलकर, हम 90 बच्चों को अच्छी शिक्षा तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं, उन्हें सिर्फ किताबें और क्लासरूम ही नहीं, बल्कि सम्मान के साथ सपने देखने, सीखने और आगे बढ़ने का रास्ता भी दे रहे हैं।”

स्कॉलरशिप पहल पर बात करते हुए, बडी4स्टडी फाउंडेशन के संस्थापक, आशुतोष बर्नवाल ने कहा, “मिंत्रा के साथ अपने सहयोग के जरिए, हम कारीगरों और कपड़ा मजदूरों के परिवारों के योग्य छात्रों तक पहुंच पा रहे हैं, जिन्हें अक्सर उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता नहीं मिल पाती है। अपने ऑपरेशनल प्लेटफॉर्म को मिंत्रा के मजबूत सामुदायिक नेटवर्क के साथ मिलाकर, हमारा लक्ष्य अगली पीढ़ी को शिक्षा और कौशल के साथ सशक्त बनाना है ताकि वे आगे बढ़ सकें।”

ये पहलें मिंत्रा के स्वैच्छिक सीएसआर प्रयासों के विस्तार का प्रतीक हैं, जो सामुदायिक विकास के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को दर्शाती हैं। समर्पित भागीदारों को एक साथ लाकर और मापने योग्य प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करके, मिंत्रा का लक्ष्य दीर्घकालिक बदलाव को बढ़ावा देना है जो शिक्षा, कौशल और स्थायी आजीविका के रास्ते बनाए।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: हर्षित राणा ने उड़ाई न्यूजीलैंड के खूंखार बैटर की गिल्लियां, गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक

Gautam gambhir reaction after Harshit Rana bowled Devon Conway: भारतीय टीम के गेंदबाज हर्षित राणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में डेवोन कॉनवे को क्लीन बोल्ड कर सनसनी फैला दिया. ये विकेट जितना अहम था उससे शानदार गेंद रही. टीम के कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन इस विकेट के बाद देखने लायक था. Wed, 14 Jan 2026 18:33:12 +0530

  Videos
See all

Saudi Arabia On Iran: Trump के खिलाफ आए ये मुस्लिम देश, ट्रंप को मुस्लिम देशों की वॉर्निंग | AajTak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T13:15:06+00:00

Rajasthan सरकार ने छुट्टी के दिन बेरोजगार ITI Teacher Posting का आदेश दे दिया #shorts #rajasthannews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T13:16:10+00:00

क्या भ्रष्टाचार केस में ED Raid पर Bengal में शुरू हुई लड़ाई चुनावी सियासत है? | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T13:15:52+00:00

Tej Pratap Yadav Viral Video: Tejashwi Yadav के नाम पर गुस्सा गए Tej Pratap Yadav? | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T13:12:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers