Responsive Scrollable Menu

भारत में एआई से जुड़ी नौकरियों में तेजी से वृद्धि के कारण भर्तियों में जबरदस्त उछाल : रिपोर्ट

बेंगलुरु, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में साल 2025 के दौरान एआई से जुड़ी नौकरियां तेजी से बढ़ीं। पिछले साल देश में एआई से जुड़े 2,90,256 पदों की भर्ती की गई। इससे साफ है कि एआई अब सर्विस सेक्टर की सबसे बड़ी ताकत बन चुका है। यह जानकारी मंगलवार को जारी फाउंडइट जॉब सर्च (पूर्व में मॉन्स्टर) की रिपोर्ट में सामने आई है।

Continue reading on the app

कांग्रेस बोली-BJP और चीन में कौन सा गुप्त समझौता:भाजपा मुख्यालय में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और बीजेपी नेताओं की मुलाकात पर सवाल उठाए

कांग्रेस ने मंगलवार को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के डेलिगेशन की भाजपा नेताओं से मुलाकाता और चीन के जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी इलाके को अपना बताने पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने CPC-BJP बैठक की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- बीजेपी दफ्तर में बीजेपी नेता और CPC नेताओं के बीच मीटिंग हो रही है। BJP-चीन में कौन सा गुप्त समझौता हुआ? यह रिश्ता क्या कहलाता है? BJP ने देशद्रोह क्यों किया? इसके अलावा कांग्रेस के X अकाउंट पर चीन के विदेश मंत्रालय का वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें मंत्रालय प्रवक्ता माओ निंग कहती हैं- शक्सगाम घाटी चीन का इलाका है, यहां बुनियादी ढांचा बनाना गलत नहीं। कांग्रेस ने पूछा है कि मोदी सरकार की विदेश नीति वेंटिलेटर पर पड़ी है। अब चीन ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी को अपना बताया है। मोदी जी 'लाल आंख' का क्या हुआ? दिल्ली में बीजेपी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी डेलिशन की बैठक दरअसल, सोमवार को दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में बीजेपी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के डेलिगेशन की बैठक हुई। CPC डेलिगेशन का नेतृत्व सुन हेयान ने किया। सुन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के इंटरनेशनल डिपार्टमेंट (IDCPC) में वाइस मिनिस्टर हैं। बीजेपी डेलीगेशन का लीडरशिप पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने की। बीजेपी के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाला ने भी X पोस्ट में लिखा था कि दोनों पार्टियों के बीच इंटर-पार्टी कम्युनिकेशन को बढ़ाने पर चर्चा की गई। अब देखिए मीटिंग की 3 तस्वीरें… 12 जनवरी: चीन ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी को अपना बताया जिस दिन चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के डेलिगेशन और भाजपा नेताओं की बैठक हुई, उसी दिन चीन ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी इलाके को अपना बताया। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के जरिए पाकिस्तान तक सड़क बना रहा है, जो इस इलाके से गुजर रही है। भारत को इस पर कड़ी आपत्ति है। भारत इस इलाके में किसी भी विदेशी अवैध निर्माण के खिलाफ रहा है। भारत ने 9 जनवरी को भी इस इलाके में चीन के कंट्रोल को अवैध कब्जा बताया था। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि जिस इलाके को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वह चीन का ही हिस्सा है। अपने इलाके में इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना चीन का अधिकार है और इस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। पाकिस्तान ने 1948 में शक्सगाम घाटी पर अवैध कब्जा कर लिया था और 1963 में यह इलाका चीन को सौंप दिया था। पूरी खबर पढ़ें… CPEC से चीन को क्या फायदा? इस कॉरिडोर से चीन तक क्रूड ऑयल की पहुंच आसान हो जाएगी। चीन इम्पोर्ट होने वाला 80% क्रूड ऑयल मलक्का की खाड़ी से शंघाई पहुंचता है। अभी करीब 16 हजार किमी का रास्ता है, लेकिन CPEC से ये दूरी 5 हजार किमी घट जाएगी। इकोनॉमिक कॉरिडोर के जरिए चीन अरब सागर और हिंद महासागर में पैठ बनाना चाहता है। ग्वादर पोर्ट पर नेवी ठिकाना होने से चीन अपने बेड़े की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के लिए भी ग्वादर पोर्ट का इस्तेमाल कर सकेगा। ग्वादर चीन के नेवी मिशन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। ……………………. जयशंकर बोले- कुछ देशों का काम मुफ्त की सलाह देना, पाकिस्तान जैसी हरकतें करने पर अलग तरीके से निपटेंगे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पश्चिमी देशों की दोहरी नीति पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, 'कुछ देश दूर बैठकर भारत-पाकिस्तान तनाव पर चिंता जताते हैं और मुफ्त की सलाह देते हैं, लेकिन अपने इलाके में होने वाली हिंसाओं पर ध्यान नहीं देते।' पूरी खबर पढ़ें…

Continue reading on the app

  Sports

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘उत्तरायणी कौतिक मेले’ का शुभारंभ, पर्वतीय विकास भवन बनाने की घोषणा की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच खटीमा द्वारा बीज निगम परिसर में आयोजित ‘उत्तरायणी कौतिक मेले’ का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले में पर्वतीय विकास भवन बनाने का ऐलान किया है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक समेत कई दिग्गजों की … Tue, 13 Jan 2026 22:11:33 GMT

  Videos
See all

Border 2 से Ahan Shetty का Comeback, बेटे के Struggle पर भावुक हुए Suniel Shetty #shortsvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T17:10:34+00:00

Zepto, Blinkit & Swiggy Instamart Updates:अब कितनी देर में आएगा आपका Order?End of 10-Minute Delivery #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T17:10:00+00:00

Ye Bharat Ki Baat Hai: World War शुरू? | America-Iran War | Trump Vs Khamenei | PM Modi | China #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T17:04:20+00:00

News Ki Pathshala: ऑपरेशन सिंदूर में चीन के नाकाम हथियार ! #shorts #india #pakistan #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T17:08:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers