Responsive Scrollable Menu

Delhi Gym Firing | दिल्ली के जिम में अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग, Lawrence Bishnoi Gang ने ली जिम्मेदारी

देश की राजधानी के बाहरी दिल्ली इलाके पश्चिम विहार में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात हमलावरों द्वारा एक जिम को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। राहत की बात यह रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन वारदात के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने के दावे ने दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में एक जिम में अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मलिक का एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसमें उसने जिम में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट के मुताबिक, जिम को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि गैंग की तरफ से मालिक को किया गया फोन कॉल का जवाब नहीं दिया गया।

पोस्ट में रणदीप मलिक ने लिखा, "जय महाकाल… जय श्री राम। सत श्री अकाल… सभी भाइयों को राम राम। आज दिल्ली के पश्चिम विहार में जिम (आरके फिटनेस, रोहित खत्री) में फायरिंग हुई। यह फायरिंग मैंने, रणदीप मलिक और अनिल पंडित (USA) ने की है। मैंने उसे फोन किया था, लेकिन उसने कॉल इग्नोर कर दिया, इसलिए यह करना पड़ा। अगर अगली बार तुमने कॉल का जवाब नहीं दिया, तो मैं तुम्हें इस धरती से खत्म कर दूंगा। तुम्हारे जिम के गेट पर ही, ठीक वैसे ही जैसे नादिर शाह को खत्म किया गया था। कोई और तुम्हारा फोन इस्तेमाल कर रहा होगा। नोट: जो भी लॉरेंस भाई का दुश्मन है, वह ज़िंदगी भर दुश्मन रहेगा। जब तक उसकी आखिरी सांस नहीं आ जाती। मैं अपने भाई के लिए जीता हूं - मैं सिर्फ बात करने में नहीं, बल्कि करके दिखाने में विश्वास रखता हूं।"

मलिक ने कुछ ग्रुप्स के नाम भी बताए, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, जितेंद्र गोगी मान ग्रुप, हाशिम बाबा ग्रुप और काला राणा ग्रुप शामिल हैं।

पुलिस पोस्ट की सच्चाई की जांच कर रही है

पुलिस ने बताया कि वे पोस्ट की सच्चाई की जांच कर रहे हैं। आर के जिम में फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद, पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेर लिया। अधिकारियों ने बताया कि सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया था। एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया, "मौके से एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है, और हमलावरों की पहचान करने और उन्हें ढूंढने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।" उन्होंने आगे कहा कि सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम को समझने और हमलावरों के भागने के रास्ते का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
 

लॉरेंस बिश्नोई कौन है?

लॉरेंस बिश्नोई एक कुख्यात गैंगस्टर है। उसका जन्म 12 फरवरी, 1993 को पंजाब के फाजिल्का जिले के दुतरानवाली गांव में हुआ था। वह कॉलेज के दिनों में छात्र राजनीति में एक्टिव था, लेकिन बाद में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे आपराधिक दुनिया में मशहूर हो गया।

वह 2015 से लगातार जेल में है, और आरोप है कि वह अभी भी आपराधिक दुनिया का सरगना है और जेल के अंदर से ही अपना गैंग चलाता है। लॉरेंस पर मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (2022) की हत्या का भी आरोप है।

Continue reading on the app

Delhi में Gangsters पर पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, 'Operation Gang Bust' में 500 अपराधी अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गिरोहों और संगठित अपराधियों के खिलाफ 48 घंटे तक चलने वाला गहन अभियान 'ऑपरेशन गैंग बस्ट' शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े 500 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय गिरोह मॉड्यूल को खत्म करने, हिंसक अपराध पर अंकुश लगाने और गिरोहों के बीच आपसी प्रतिद्वंद्विता को रोकने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी के कई जिलों में एक साथ यह अभियान चलाया गया।
 

इसे भी पढ़ें: Delhi Cold Wave | दिल्ली में मौसम की सबसे ठंडी सुबह 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई, पंजाब और हरियाणा में रेड अलर्ट


इस अभियान के दौरान, पुलिस टीमों ने गिरोह के सदस्यों और उनके सहयोगियों के पहचाने गए प्रमुख ठिकानों और छिपने की जगहों पर छापे, तलाशी और लक्षित अभियान चलाए। पुलिस के अनुसार, हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती और हथियार संबंधी अपराधों के मामलों में वांछित कई आदतन अपराधियों और फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने अभियान की बारीकी से निगरानी की और जिला एवं विशेष इकाइयों को समन्वित कार्रवाई और त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य शहर में सक्रिय गैंगस्टरों और आपराधिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था।

शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने बावना इलाके में हुई हत्या के प्रयास के मामले में हिमांशु भाऊ गिरोह के तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, पुलिस ने प्रत्येक आरोपी से अत्याधुनिक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस सहित विभिन्न हथियार बरामद किए हैं। इसके अलावा, आरोपियों से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
 

इसे भी पढ़ें: North India Cold Wave | उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, राजस्थान और हरियाणा में पारा शून्य के करीब


पूठ खुर्द निवासी विक्की हद्दल विदेश से हिमांशु भाऊ गिरोह का संचालन कर रहा था। पुलिस ने बताया कि व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते हद्दल ने कथित तौर पर गिरफ्तार आरोपियों को सुल्तानपुर डबास निवासी यामीन चंदू पर गोली चलाने का निर्देश दिया था। हद्दल ने अपने चाचा धरमबीर की हत्या का बदला लेने के लिए ऐसा किया था, जिनकी हत्या पहले यामीन चंदू के भतीजे ने की थी। 8 दिसंबर को, जब यामीन चंदू सुल्तानपुर डबास की ओर जा रहे थे, तभी आरोपी एक सामुदायिक केंद्र के पास मोटरसाइकिल पर उनका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने जानबूझकर उनकी स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे वे गिर गए, और फिर उन पर गोलियां चलाईं। हालांकि, यामीन बाल-बाल बच गए। बाद में हुई जांच में पता चला कि आरोपियों ने घटना से एक दिन पहले इलाके की रेकी की थी।

Continue reading on the app

  Sports

आर अश्विन ने न्यूज़ीलैंड की रणनीति और जुझारूपन की तारीफ की, पहले वनडे पर दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज ऑफ-स्पिनर आर अश्विन एक बार फिर अपने बेबाक विश्लेषण को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने न्यूज़ीलैंड टीम की जुझारू मानसिकता और मैच-तैयारी के तरीके की खुलकर सराहना की है। अश्विन का मानना है कि कीवी टीम की प्लानिंग इतनी मजबूत होती है कि वह खुद उनकी टीम मीटिंग्स को करीब से देखना चाहेंगे।

बता दें कि वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड की अपेक्षाकृत कम अनुभवी टीम ने भारत को कड़ी चुनौती दी। मौजूद जानकारी के अनुसार, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 300 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया और भारत को आख़िरी ओवरों तक दबाव में रखा। हालांकि अंत में केएल राहुल की नाबाद पारी ने भारत को 49वें ओवर में जीत दिला दी है।

गौरतलब है कि साल 2024 में न्यूज़ीलैंड ने भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज़ में 0-3 से क्लीन स्वीप कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था, जिसे भारतीय टेस्ट टीम के बदलाव के दौर की शुरुआत माना गया है। इसी संदर्भ में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि न्यूज़ीलैंड उन चुनिंदा टीमों में से है जो विश्लेषण आधारित क्रिकेट खेलती हैं और अपनी योजनाओं को मैदान पर सटीक ढंग से लागू करती है।

अश्विन ने यह भी स्वीकार किया कि पहले वनडे में प्रदर्शन के लिहाज़ से न्यूज़ीलैंड बेहतर टीम रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का खेल पूरी तरह संतुलित नहीं था, लेकिन कुछ अहम मौकों पर खिलाड़ियों ने मैच का रुख बदला है। विशेष रूप से युवा ऑल-राउंडर हर्षित राणा के योगदान और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी की उन्होंने जमकर तारीफ़ की है। अश्विन के अनुसार, कोहली की 93 रनों की पारी तकनीक, फुटवर्क और आत्मविश्वास का बेहतरीन उदाहरण रही है।

पूर्व स्पिनर का मानना है कि भले ही न्यूज़ीलैंड के पास हर विभाग में बड़े नाम न हों, लेकिन अनुशासन, फील्डिंग और योजनाओं के सही क्रियान्वयन के दम पर वे किसी भी मजबूत टीम से मुकाबला करने में सक्षम हैं और यही उनकी असली ताकत है।

Tue, 13 Jan 2026 20:44:26 +0530

  Videos
See all

Maharashtra BMC Election: Shinde या Thackrey कौन बनेगा बीएमसी का King ?| Sumit Awasthi |Mumbai News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T15:15:06+00:00

Sushant Sinha Live | आज की बड़ी खबरें | PM Modi | Trump Tariff | Mamata Banerjee | Iran Vs US #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T15:12:37+00:00

Saurabh Bhardwaj ने Delhi पुलिस पर लगाए आरोप #shortsvideo #delhinews #saurabhbhardwaj #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T15:11:06+00:00

Hindi News LIVE | रात 9 बजे की बड़ी खबरें | Din Bhar Ki Khabar | Breaking News | Live TV | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T15:14:42+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers