Responsive Scrollable Menu

Chinese Trump Viral Video: डोनाल्ड ट्रंप की आवाज और अंदाज की मजेदार नकल से रायन चेन बने सोशल मीडिया स्टार, लाखों में हैं फॉलोअर्स

Chinese Trump Viral Video: चीन और अमेरिका के बीच चाहे जितना भी तनाव हो, लेकिन चीन में एक ऐसा “ट्रंप” है जिससे कोई नहीं डरता. यह ट्रंप आराम से चीन की गलियों में घूमता है, लोगों से हंसते-बोलते मिलता है और सभी को हंसा देता है. हम बात कर रहे हैं रायन चेन की, जिन्हें पूरी दुनिया “चाइनीज ट्रंप” के नाम से जानती है. तो आइए जानते हैं उनसे जुड़ी सारी बातें.

ट्रंप की हूबहू करते हैं नकल

रायन चेन चीन के चोंगकिंग शहर के रहने वाले हैं. वे अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आवाज, बोलने का तरीका, हाथों की हरकतें और आत्मविश्वास इतनी शानदार तरह से नकल करते हैं कि देखने वाले चौंक जाते हैं. खास बात यह है कि रायन ट्रंप की राजनीति की नकल नहीं करते, बल्कि उनके अंदाज का इस्तेमाल कर चीन के खाने, सड़क जीवन और मजेदार रोजमर्रा की बातों को दिखाते हैं.

चीन में राजनीतिक मजाक करना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए रायन ने समझदारी से राजनीति से दूरी बनाई. वे ट्रंप के मशहूर शब्द जैसे “ट्रेमेंडस” और “अमेजिंग” को लेकर हॉटपॉट, स्ट्रीट फूड और शहर की हलचल दिखाते हैं. इसी वजह से उनके वीडियो विवाद-रहित रहते हैं और लोग उन्हें खुशी-खुशी देखते हैं.

रायन का सफर

जानकारी के मुताबिक, रायन पहले वास्तुकला के क्षेत्र में काम करते थे, लेकिन चीन में रियल एस्टेट सेक्टर में मंदी के बाद उन्होंने नया रास्ता चुना. उन्होंने अमेरिकी टीवी शो देखकर अंग्रेजी सीखी और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना शुरू किया. एक दोस्त की चुनौती पर उन्होंने ट्रंप की नकल की और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई.

2025 में ट्रंप के फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद रायन की लोकप्रियता और बढ़ गई. वे अमेरिकी यूट्यूबर ‘IShowSpeed’ के साथ लाइव स्ट्रीम में भी नजर आए. रायन खुद को सिर्फ कॉमेडियन नहीं, बल्कि “सांस्कृतिक सेतु” मानते हैं. उनके वीडियो अंग्रेजी में होते हैं, जिनमें चीनी सबटाइटल्स होते हैं. चोंगकिंग का तीखा खाना उनके वीडियो की पहचान बन चुका है.

लाखों में हैं रायन के फॉलोअर्स

आज रायन चेन एक फुल-टाइम कंटेंट क्रिएटर हैं. उनकी कमाई ब्रांड प्रमोशन, लाइव इवेंट्स और शो से होती है. उन्हें हाल ही में अमेरिकी वीजा भी मिला है. यूट्यूब और टिकटॉक पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. बता दें कि चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.5 मिलियन से अधिक है. राजनीति से दूर रहकर रायन चेन ने हंसी और संस्कृति के दम पर अपनी अलग और सुरक्षित पहचान बना ली है.

यह भी पढ़ें- खामेनेई की तस्वीर जलाकर सिगरेट सुलगाती दिखीं ईरानी महिलाएं, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Continue reading on the app

सर्दियों में मूली खाने का सही तरीका: कब, कितना और कैसे खाएं ताकि पाचन प्रणाली रहे मजबूत

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। सर्दियों में मूली को प्राकृतिक सुपरफूड कहा गया है। मूली में मौजूद पोषक तत्व शरीर को ऊर्जा और ताकत देने का काम करते हैं। यह पाचन, इम्युनिटी और त्वचा की सेहत के लिए भी वरदान है। बहुत से लोग सलाद या सूप के रूप में इसका सेवन करते हैं, लेकिन इसके सही तरीके, समय और मात्रा को जानना भी जरूरी है, ताकि इसके स्वास्थ्य लाभ पूरी तरह मिल सकें।

मूली में सबसे पहले फाइबर की भरपूर मात्रा देखने को मिलती है। यह शरीर में जाकर भोजन को पचाने में मदद करता है और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है। इसके अलावा, इसमें विटामिन सी मौजूद होता है, जो इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है। सर्दियों में वायरस और सर्दी-जुकाम से बचने के लिए विटामिन सी की जरूरत ज्यादा होती है और मूली इसे प्राकृतिक रूप में उपलब्ध कराती है।

मूली में पोटैशियम भी होता है, जो हृदय की सेहत को बनाए रखने, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने और मांसपेशियों की चुस्ती बनाए रखने में मदद करता है। इसके साथ ही मूली में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं और शरीर को अंदर से डिटॉक्स करते हैं।

कच्ची मूली खाने के तरीके भी अलग-अलग हैं। इसे कद्दूकस करके दही के साथ रायता बनाया जा सकता है, नींबू और काला नमक डालकर सलाद की तरह खाया जा सकता है, या पतले स्लाइस काटकर स्नैक की तरह लिया जा सकता है। आयुर्वेद के अनुसार, कच्ची मूली शरीर में गर्मी और ताकत पैदा करती है, इसलिए इसे ठंड के मौसम में खाने से शरीर को ऊर्जा मिलती है और पाचन प्रणाली मजबूत होती है।

मूली का छिलका भी बेहद उपयोगी होता है। इसके छिलके में फाइबर और कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, इसलिए छिलके सहित खाने से पाचन और एंटीऑक्सीडेंट्स के लाभ दोगुने हो जाते हैं।

मूली केवल पाचन के लिए ही नहीं, बल्कि बीमारी में राहत देने में भी मददगार है। इसमें मौजूद प्राकृतिक एंजाइम और फाइबर शरीर के पाचन तंत्र को सक्रिय करते हैं, जिससे खाना जल्दी पचता है और गैस, एसिडिटी या भारीपन जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

इसके अलावा मूली में सूजन-रोधी गुण होते हैं, जो शरीर में जमा विषैले पदार्थों और फ्लूइड को बाहर निकालकर सूजन कम करने में मदद करते हैं। आयुर्वेद में इसे जुकाम, कफ और बलगम कम करने वाली सब्जी माना गया है। यह शरीर में जमा अतिरिक्त गर्मी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर इम्युनिटी को मजबूत करती है और संक्रमण से बचाव करती है।

मूली एक लो-कैलोरी और पौष्टिक स्नैक है, जो वजन घटाने वालों के लिए भी बेहतरीन है। हालांकि, दिन में ज्यादा मात्रा में मूली खाने से गैस या पेट दर्द हो सकता है, इसलिए एक दिन में लगभग 100–150 ग्राम ही पर्याप्त मानी जाती है।

रात में मूली खाने से बचना चाहिए। खासकर अगर किसी को थायरॉइड की समस्या या एसिडिटी की शिकायत है तो वह मूली का सेवन न करे। इसके अलावा, मूली खाने से शरीर को अंदर से डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। यह त्वचा की सेहत को भी सुधारती है। नियमित रूप से मूली खाने से चेहरे पर झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा में निखार आता है।

--आईएएनएस

पीके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

एशियन गेम्स 2026 क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान...गोल्ड मेडल के लिए 10 टीमों में होगी फाइट

एशियन गेम्स 2026 के लिए क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. आगामी खेलों के लिए क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें एशिया की 10 दिग्गज टीमें गोल्ड मेडल के लिए आपस में भिड़ेंगी. जापान के नागोया में होने वाले इन खेलों में क्रिकेट एक बार फिर मुख्य आकर्षण होगा. भारतीय पुरुष और महिला टीमें इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगी. क्रिकेट के इस रोमांचक प्रारूप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. क्या टीम इंडिया अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए एक बार फिर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर पाएगी? जानिए पूरा शेड्यूल, ग्रुप और वेन्यू की हर छोटी-बड़ी जानकारी. Wed, 14 Jan 2026 05:46:03 +0530

  Videos
See all

BMC Elections 2026: थमा चुनावी प्रचार, आखिरी दिन MVA और Maha Yuti ने दिखाया दम, 15 January को मतदान #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T01:10:35+00:00

AAJTAK 2 LIVE |Tension In Iran | Iran में हो रहे प्रदर्शन का जिम्मेदार कौन? | Donald Trump |AT2 LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T01:01:08+00:00

AajTak 2 LIVE |आज का राशिफल । Aapke Tare | Daily Horoscope । Praveen Mishra । ZodiacSign।AT2 LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T01:04:03+00:00

US Attack on Greenland: आव देखा ना ताव, ग्रीनलैंड पर किया हमला! | Breaking News | Donald Trump |N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T01:01:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers