IND VS NZ: आयुष बडोनी को टीम में जरूर मिली एंट्री, मगर प्लेइंग-11 में वॉशिंगटन सुंदर को ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में चोटिल होने के बाद भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में आयुष बडोनी को टीम में शामिल कर लिया है. मगर, ये कहना गलत नहीं होगा कि बडोनी को अपनी बारी का इंतजार करना होगा और आते ही उन्हें अंतिम-11 में मौका मिलना मुश्किल है. तो सवाल उठता है कि फिर सुंदर को प्लेइंग-11 में कौन रिप्लेस करेगा.
BCCI कर चुकी है रिप्लेसमेंट का ऐलान
न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में वॉशिगंटन सुंदर को साइड स्ट्रेन की समस्या आई थी. तकलीफ इतनी के कारण उन्होंने 5 ओवर बॉलिंग करके मैदान छोड़ दिया था. हालांकि, जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 7 रन बनाए. मगर, फिर बीसीसीआई ने बताया कि साइड स्ट्रेन के कारण वह वनडे सीरीज से रूल्ड आउट हो गए हैं. साथ ही बोर्ड ने उनके रिप्लसमेंट के रूप में आयुष बडोनी को पहली बार टीम में शामिल किया.
???? News ????
— BCCI (@BCCI) January 12, 2026
Washington Sundar ruled out of #INDvNZ ODI series; Ayush Badoni receives maiden call-up.
Details ▶️ https://t.co/ktIeMig1sr #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank
प्लेइंग-11 में कौन करेगा वॉशिंगटन सुंदर को रिप्लेस?
26 साल के आयुष बडोनी को भारतीय टीम में एंट्री तो मिल गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें खेलने के लिए अभी इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दूसरे वनडे मैच में वॉशिंगटन सुंदर की जगह प्लेइंग-11 में नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिल सकती है. रेड्डी स्क्वाड का हिस्सा तो हैं, मगर अब तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका है. हालांकि, इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 27 रन बनाए. एक बार वह 19 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे.
ऐसी हो सकती है दूसरे मैच में भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगी आखिरी मैच
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली का संन्यास:भारत सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगी; पर्थ टेस्ट होगा आखिरी मैच
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। वह फरवरी-मार्च 2026 में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के बाद अपना करियर खत्म करेंगी। पर्थ में खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगी एलिसा हीली भारत के खिलाफ प्रस्तावित टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा नहीं लेंगी। उन्होंने यह फैसला साल के अंत में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि टीम नए खिलाड़ियों के साथ तैयारी शुरू कर सके। पर्थ टेस्ट से करेंगी करियर का अंत हीली भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले खेलेंगी और इसके बाद 6 से 9 मार्च 2026 तक पर्थ (WACA) में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी। यह उनके करियर का 11वां टेस्ट मैच होगा। मानसिक थकान और चोटें बनीं वजह ‘विलो टॉक’ पॉडकास्ट में एलिसा हीली ने कहा कि पिछले कुछ साल उनके लिए मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहे हैं। लगातार चोटों और बढ़ती उम्र के साथ खुद को पहले जैसी तैयारी में रखना मुश्किल हो गया था। टीम के हित में लिया फैसला हीली ने कहा कि 2026 में इंग्लैंड में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक खेलने की कोशिश करना टीम के हित में नहीं होता। टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और नए खिलाड़ियों को मौके देने की जरूरत है। घर पर विदाई की इच्छा उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज उनके लिए भावनात्मक रूप से खास है और वह परिवार व टीम के बीच अपने करियर का अंत करना चाहती थीं। फिटनेस को लेकर भरोसा एलिसा ने बताया कि ODI वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट से उबरने के बाद वह फिलहाल खुद को फिट और मजबूत महसूस कर रही हैं। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... WPL में RCB की लगातार दूसरी जीत:यूपी वॉरियर्ज को 9 विकेट से हराया, ग्रेस हैरिस ने 40 गेंद पर 85 रन बनाए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने यूपी वॉरियर्ज को 9 विकेट से हरा दिया। टीम ने 144 रन का टारगेट महज 12.1 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर ग्रेस हैरिस ने 40 गेंद पर 85 रन बनाए, वहीं स्मृति मंधाना ने 47 रन बनाए। पूरी खबर
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















