RCB vs UP Warriorz: आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया, ग्रेस हैरिस ने खेली 85 रनों की पारी
RCB vs UP Warriorz: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के पांचवे मैच में यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा दिया है. यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी ने 47 गेंद शेष रहते एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए ग्रेस हैरिस ने 85 रनों की तूफानी पारी खेली. स्मृति मंधाना नाबाद 47 रन बनाईं.
यूपी वॉरियर्स के दिए 144 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने उतरीं. दोनों ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी कर टीम को दिलाई की दहलीज तक पहुंचाया, लेकिन फिर ग्रेस हैरिस को शिखा पांडे ने पवेलियन भेजा.
Some more Grace Harris SIXES ????????
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 12, 2026
What an outing for the @RCBTweets opener!
Updates ▶️ https://t.co/U1cgf01ys0#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvUPW pic.twitter.com/VSBfPRUxk0
Kal Ka Mausam: देश के अधिकांश इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड, जानें कल कैसे रहेगा आपके इलाकों का हाल
Kal Ka Mausam: देश के अधिकांश इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मैदानी इलाकों के जन-जीवन के लिए अगला दो-तीन दिन मुश्किल भरा हो सकता है. पहाड़ों से आ रही तेज और सूखी हवाओं की वजह से मैदानी इलाके में गलन हो रही है. धूप निकलने के बाद भी लोगों को राहत के आसार नहीं है. उत्तर पश्चिम भारत में सुबह और रात के वक्त न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं हो रहा है. इससे शीतलहर की तीव्रता बनी हुई है. मकर संक्रांति और लोहड़ी जैसे पर्व इस बार भी इस बार ठंड और घने कोहरे के बीच ही मनाया जाएगा.
Recorded Minimum Temperature over the Hills of the country at 0830 Hrs IST, 12.01.2026#MinimumTemperature #WeatherUpdate #HillsWeather #IndiaWeather #TemperatureRecord #WeatherForecast @moesgoi @airnewsalerts @DDNational @ndmaindia @ICRER_MHA pic.twitter.com/kkk5KuWJM5
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 12, 2026
इन राज्यो में शीतलहर का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो-तीन दिनों तक शीतलहर की स्थिति रहेगी. विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ज्यादा नीचे चला गया है. कुछ स्थानों पर तो चार डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया है, जिस वजह से पाले की स्थिति बन गई है.
12 जनवरी 2026 के लिए मौसम की चेतावनी#DenseFog #ColdWave #ColdDay #Rainfall #WeatherAlert #Mausam #IndiaWeather #FogWarning #ColdConditions@moesgoi @airnewsalerts @DDNational @ndmaindia @ICRER_MHA pic.twitter.com/SM7jZF6nEi
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 12, 2026
अगले पांच दिनों तक घने कोहरे का अनुमान
उत्तर-पश्चिम भारत के साथ-साथ बिहार में भी अगले पांच दिनों तक सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रह सकते हैं. हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. दिल्ली में भी सुबह के वक्त विजिबिलिटी काफी कम रही है. हालांकि, दिन में जैसे-जैसे धूप निकली वैसे-वैसे कोहरा छट गया लेकिन ठंडी हवाओं के वजह से ठिठुरन बनी रही है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस शीतलहर का मुख्य कारण पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी है. पहाड़ों से आती उत्तरी हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में गलन हो रही है. जमीन जल्दी ठंडी हो रही है. अगले दो-तीन दिन सर्दी अपने चरम पर रहेगी.
मकर संक्रांति के बाद ठंड से मिल सकती है राहत
दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में 15 जनवरी के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी शुरू होने के संकेत हैं. मध्य भारत में भी अगले कुछ दिनों तक तापमान करीब स्थिर रह सकती है. मकर संक्रांति के बाद धीरे-धीरे ठंड से राहत मिल सकती है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation

















