'पूरी तरह से झूठ है...', ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लगाई फटकार, कह दी ये बात
Bangladesh Cricket Board: बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरूल ने सोमवार को दावा किया कि ICC की सिक्योरिटी कमेटी ने कथित माना की भारत में बांग्लादेश टीम के लिए सुरक्षा पर खतरा है. अब आईसीसी ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. आईपीएल से मुस्तफिजुर रहमान के निकाले जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजने का फैसला किया था और ICC को पत्र लिखा था.
आसिफ नजरूल ने फैलाया झूठ
बांग्लादेश मीडिया के मुताबित सोमवार, 12 जनवरी को बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरूल ने ढाका में एक सम्मेलन के दौरान कहा, "मुझे आपको सूचित करना होगा कि ICC की सुरक्षा टीम और सुरक्षा के कमेटी के लोगों ने एक लैटर (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) भेजा है. उस लैटर में कहा गया है कि 3 चीजें बांग्लादेश टीम के लिए सिक्योरिटी खतरे को बढ़ाएगी."
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: विराट कोहली रचेंगे कीर्तिमान, एक रन बनाते ही ध्वस्त कर देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
ICC ने खारिज किया दावा
आसिफ नजरूल ने कहा, पहला यह कि मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश टीम में शामिल किया जाता है. दूसरा अगर बांग्लादेश टीम के सपोर्टर बांग्लादेश की नेशनल जर्सी पहनकर घूमते हैं और तीसरा कि बांग्लादेश चुनाव नजदीक आने के साथ बांग्लादेश टीम के लिए सुरक्षा खतरा बढ़ जाएगा, लेकिन ICC ने आसिफ नजरूल के इन दावों का पूरी तरह से खंडन किया है.
ICC ने कहा मुस्तफिजुर रहमान नहीं हैं कोई मुद्दा
हालांकि ICC की ओर से बताया गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन आसिफ नजरूल की दावें पूरी तरह से झूठ है. आईसीसी के एक सूत्र के मुताबिक भारत में सुरक्षा संबंध को लेकर ICC और BCB के बीच बातचीत हुई है, लेकिन आसिफ नजरूल के दावें झूठे हैं. ICC कभी भी एक बात का जिक्र नहीं किया है कि मुस्तफिजुर रहमान का सलेक्शन एक मुद्दा होगा. यह बेबुनियाद बात है. औपचारिक संचार में ऐसी कोई सलाह नहीं है.
यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट
ईरान में विरोध प्रदर्शन के बीच खामेनेई के समर्थन में निकली रैली, विदेश मंत्री हुए शामिल
नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान में अभी भारी तनाव का माहौल है। एक तरफ देश की आम जनता खामेनेई के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। दूसरी ओर, तेहरान में सरकार के समर्थन में रैली निकाली जा रही है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भी इस समर्थन रैली में शामिल हुए।
रैली के दौरान विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा, लोगों की मौजूदगी से हमें हिम्मत मिलती है। लोगों को मौके पर ताकतवर होना चाहिए; हम भी मौके पर हैं। इसके अलावा, ईरान के मसूद पेजेशकियन भी खामेनेई विरोधी प्रदर्शनों के खिलाफ ताकत दिखाने के लिए सरकार के समर्थन में रैलियों में शामिल हुए।
बता दें कि ईरान में जनता का ये विरोध प्रदर्शन अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। ईरान में अमेरिकी ह्यूमन राइट्स समूह के ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी (एचआरएएनए) के अनुसार अब तक इस विरोध प्रदर्शन में करीब 544 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 10 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इन सबके बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने दावा किया है कि इस विरोध प्रदर्शन को भड़काने में अमेरिका और इजरायल का बड़ा हाथ है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास इसके सबूत भी हैं। विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा, “इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान जंग नहीं चाहता, बल्कि जंग के लिए पूरी तरह तैयार है। हम भी बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन यह बातचीत फेयर होनी चाहिए, जिसमें बराबर अधिकार हों और आपसी सम्मान पर आधारित हो।”
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोमवार को तेहरान में विदेशी डिप्लोमैट्स की एक मीटिंग में कहा कि ईरान के पास ऐसे कई सबूत हैं जो दिखाते हैं कि देश में हाल की अशांति में अमेरिका और इजरायल का बड़ा हाथ है। बता दें कि ईरानी विदेश मंत्री का यह बयान प्रदर्शनकारियों और अधिकारियों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद आया है, जिसमें ईरानी सुरक्षा बलों और आम लोगों में से दर्जनों की मौत हो गई है।
उन्होंने कहा, हमारे पास ईरान में हाल के दिनों में हुई आतंकवादी कार्रवाइयों में अमेरिका और इजरायल के शामिल होने के कई दस्तावेज और सबूत हैं।
अराघची ने यह भी दावा किया कि घुसपैठियों को इजराइल की मोसाद इंटेलिजेंस एजेंसी ने मदद की थी। उन्होंने कहा कि फारसी बोलने वाले मोसाद के गुर्गों ने इन विरोध प्रदर्शनों में घुसपैठ की थी।
--आईएएनएस
केके/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















