हे देवी मां, माफ कर दो! चोर ने चोरी करने से पहले हाथ जोड़कर मांगी माफी, फिर उड़ा ले गया मंदिर के गहने, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देख लोग दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो झांसी से देखने को मिला, जहां एक चोर ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले मंदिर में स्थापित देवी माता की मूर्ति से माफी मांगी. हाथ जोड़कर प्रार्थना करने के बाद चोर ने मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. आप भी ये वीडियो देखें.
अमृतसर के होटल में NRI पत्नी की हत्या:पति घुमाने के बहाने लाया, किरच से पेट-गर्दन पर वार किए; कमरे में मिली लाश, 6 महीने का बेटा
पंजाब में अमृतसर के एक होटल में पति ने NRI पत्नी की हत्या कर दी। सोमवार दोपहर महिला की लाश होटल के कमरे में मिली। महिला करीब एक हफ्ते पहले ही पति के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने ऑस्ट्रिया से आई थी। पति के काफी देर तक होटल में न लौटने और कमरे में कोई हलचल न होने पर होटल वालों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया। फिर दरवाजा तोड़ा गया। पुलिस ने जांच की तो महिला की लाश बेड से नीचे पड़ी हुई थी। उसके पेट-गर्दन और शरीर के कई हिस्सों में किरच से वार किए गए थे। मृतका के भाई का आरोप है कि पति ने चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या की। मृतका का 6 महीने का बेटा है। भाई का कहना है कि रात पति यह कहते हुए घर से निकला कि हम घूमने जा रहे हैं। बेटे को भी साथ नहीं ले गया। अब उन्हें हत्या का पता चला। आरोपी पति होटल से फरार है। उसका पूरा परिवार विदेश में रहता है। पुलिस को उसके विदेश भागने का भी शक है। पुलिस ने लाश का पोस्टमॉर्टम करवाकर आरोपी पति पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतका प्रभजोत कौर मूल रूप से गुरदासपुर की रहने वाली थी। उसकी शादी अमृतसर में हुई थी। पुलिस फिलहाल आरोपी पति की तलाश कर रही है। 7 साल पहले हुई थी शादी, ऑस्ट्रिया गई थी प्रभजोत गुरदासपुर के गांव वड़ैच के रहने वाले लवप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी बहन प्रभजोत कौर की शादी 7 साल पहले अमृतसर के गांव जेठुवाल के मनदीप सिंह ढिल्लो से हुई थी। शादी के बाद प्रभजोत पति के साथ ऑस्ट्रिया में रहने चली गई। इसके बाद उनके बीच संबंध ठीक चल रहे थे। पति को किसी लड़के से अवैध संबंध का था शक लवप्रीत ने आगे बताया कि ऑस्ट्रिया में रहते हुए पति मनदीप को शक हो गया कि प्रभजोत के किसी और लड़के के साथ संबंध हैं। हालांकि ऐसा कुछ नहीं था। फिर भी इस बात को लेकर मनदीप ढिल्लो अक्सर पत्नी प्रभजोत से झगड़ा करता रहता था। इस वजह से उनके बीच तनाव चल रहा था। पिता बोले- लंबे टाइम तक अनबन नहीं थी मृतका के पिता मक्खन सिंह ने कहा कि उन्होंने बेटी की शादी एक अच्छे परिवार में की थी। लंबे समय तक दोनों में किसी तरह की कोई अनबन भी नहीं थी। उनका करीब 6 महीने पहले ही बेटा पैदा हुआ था। तब भी घर में सभी लोग खुश थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि पति ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मायके वालों ने अखंड पाठ के लिए बुलाया था मृतका के भाई लवप्रीत सिंह ने कहा कि उन्होंने घर में अखंड पाठ रखा हुआ था। इसके लिए ही बहन प्रभजोत और उसके परिवार को घर बुलाया था। जिसके बाद प्रभजोत और उसका पति मनदीप बेटे को लेकर गुरदासपुर आए। इस दौरान भी दोनों के बीच रिश्तों में किसी तरह की कोई तल्खी नहीं दिखी। रात को घर नहीं लौटे, दोपहर में होटल में लाश का पता चला लवप्रीत ने बताया कि रविवार की रात बहन के पति ने कहा कि वह घूमने के लिए अमृतसर जा रहे हैं। वह 6 महीने के बेटे को भी घर ही छोड़ गए कि उसे रात में कहां लेकर जाएंगे। रात वह घर नहीं लौटे। दोपहर में पता चला कि उसकी बहन की लाश अमृतसर के कोर्ट रोड स्थित होटल किंग्ज रूट में पड़ी है। साजिश रचकर किरच मारकर हत्या की गई लवप्रीत ने कहा कि जब वे होटल में पहुंचे तो पता चला कि बहन की किरच मारकर हत्या की गई है। यह हत्या उसके पति ने ही की है। इसीलिए पूरी साजिश रचकर वह बेटे को घर छोड़ गया और प्रभजोत को अपने साथ ले गया। लवप्रीत ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए। आरोपी पति पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एसीपी बोले- 112 पर सूचना मिली, जांच शुरू की अमृतसर के ACP लखविंदर सिंह कलेर ने बताया कि डायल 112 पर दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि कोर्ट रोड स्थित होटल में महिला की लाश मिली है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतका और उसके पति के बीच अक्सर झगड़े होते रहे थे। परिवार के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18















