मोहम्मद रिजवान बिग बैश लीग में रिटायर्ड आउट हुए:धीमी बैटिंग पर कप्तान ने वापस बुलाया, फिर भी हारी उनकी टीम रेनेगेड्स
पाकिस्तान वनडे टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान को बिग बैश लीग में रिटायर्ड आउट कर दिया गया। सोमवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 23 गेंद पर 26 रन बनाए थे। तभी टीम के कप्तान विल सदरलैंड ने उन्हें मैदान से वापस बुला लिया और खुद बैटिंग के लिए चल दिए। रिजवान को पवेलियन बुलाने के बाद मेलबर्न ने आखिरी 2 ओवर में 16 रन बनाए और सिडनी थंडर को 170 रन का टारगेट दिया। इसके बावजूद टीम को 4 विकेट से हार मिल गई। 9 ओवर में 26 रन ही बना सके रिजवान सिडनी में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रेनेगेड्स ने 9 ओवर में 83 रन बना लिए थे। अगले ओवर में जैक फ्रेजर-मैगर्क आउट हो गए। उनके बाद मोहम्मद रिजवान बैटिंग करने उतरे, लेकिन रिजवान के सामने 2 विकेट और गिर गए। रिजवान ने फिर हसन खान के साथ पार्टनरशिप की, लेकिन टीम के 18 ओवर तक वे 26 रन ही बना सके। इस दौरान टीम स्कोर 154 तक ही पहुंच सका। इन 9 ओवरों में रिजवान ने 23 गेंदें खेलीं। वहीं टीम 54 गेंद पर 71 रन ही बना सकी। कप्तान सदरलैंड ने वापस बुलाया 18वें ओवर की आखिरी गेंद खेलने के बाद कप्तान विल सदरलैंड ने रिजवान को वापस बुला लिया। वे रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे, उनकी जगह खुद कप्तान सदरलैंड ने ली, लेकिन 1 गेंद पर 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। हसन खान के 46 रन की मदद से टीम ने 8 विकेट खोकर 170 रन बना लिए। पहली पारी के बाद बारिश होने लगी, जिस कारण सिडनी को 16 ओवर में 140 रन का टारगेट मिला। टीम ने 15.2 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। निक मैडिनसन ने 17 गेंद पर 30 और क्रिस ग्रीन ने 13 गेंद पर 34 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। हार से रेनेगेड्स को नुकसान हुआ सिडनी थंडर से मिली हार के बाद मेलबर्न रेनेगेड्स पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर खिसक गई। टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बेहद कम हो गए। अब टीम को आखिरी दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने ही होंगे। साथ ही दूसरी टीमों के हारने की दुआ भी करनी होगी। पूरे टूर्नामेंट फ्लॉप रहे रिजवान ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग टूर्नामेंट में रिजवान पहली बार ही खेल रहे हैं। थंडर के खिलाफ मैच से पहले वे 7 मुकाबलों में 141 गेंद पर 141 रन ही बना सके थे। उनके बैट से एक भी छक्का नहीं लगा था, वे पहला छक्का अपने 8वें मैच में लगा सके। हालांकि, यहां भी उनका स्ट्राइक रेट 115 से कम रहा। बिग बैश में ज्यादातर पाकिस्तानी इंटरनेशनल प्लेयर्स का प्रदर्शन कमजोर ही रहा है। पूर्व कप्तान बाबर आजम 8 मुकाबलों में महज 104.05 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं। उनके नाम 2 फिफ्टी के सहारे 154 रन हैं। हालांकि, उन्होंने 3 छक्के जरूर लगाए हैं। वनडे कप्तान शाहीन शाह अफरीदी 4 ही मैच खेल सके, लेकिन इनमें उन्हें महज 2 विकेट मिले। वे इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। तेज गेंदबाज हसन अली एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए 6 मैचों में 7 विकेट ही ले सके। हारिस रऊफ ने जरूर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मेलबर्न स्टार्स से खेलते हुए उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट झटक लिए हैं। लेग स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान ने 6 मैच में 7 विकेट लेने के साथ 104 रन बनाए।
प्यार में धोखा खाए प्रेमियों के दिलों को चीर देने वाला गाना, सुनते ही कांपने लगते हैं हाथ-पैर, दर्द भरा है ट्रैक
नई दिल्ली. पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' का एक गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ और आज भी इस गाने को सुनना लोग काफी पसंद करे हैं. गाने के नाम है 'आवारा अंगारा', जिसे तैयार एआर रहमान ने किया है और इसमें फहीम अब्दुल्ला ने अपनी आवाज दी है. यह दर्द से भरा एक ऐसा गाना है, जो प्यार में धोखा खाए प्रेमियों के दिलों को चीर देता है और इन गाने को सुनते ही हाथ-पैर कांपने लगते हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18

























