हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने शाहरुख खान से काम मांगा:ऑस्कर विनर एक्टर ने कहा- मैं चाहता हूं कि SRK मुझे किसी फिल्म में लें
ऑस्कर विनर अमेरिकन एक्टर विल स्मिथ बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं। एक्टर ने हाल ही में एक इवेंट में बॉलीवुड के प्रति अपने लगाव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े सितारों के साथ रिलेशनशिप डेवलप किए हैं। दरअसल, विल स्मिथ हाल ही में दुबई में नेशनल जियोग्राफी के अपने शो 'पोल टू पोल विद विल स्मिथ' के मिडिल ईस्ट प्रीमियर के लिए गए थे। वहां पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के बारे में बात की। गल्फ न्यूज से बातचीत के दौरान जब विल से पूछा गया कि क्या वो कभी बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे। अभिनेता ने जवाब में बताया कि उन्होंने पहले सलमान खान और अमिताभ बच्चन से बातचीत की थी, हालांकि उस बातचीत से कुछ भी तय नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, “मैं सलमान से बात कर रहा था। हम कुछ सब्जेक्ट्स पर चर्चा कर रहे थे। मैं बिग बी के साथ कुछ करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बिग डब्ल्यू बन सकता हूं। हम टाइटल शेयर कर रहे थे। पिछले कुछ सालों में कुछ बातें हुई लेकिन कुछ भी सफल नहीं हुआ।” बातचीत में एक्टर ने हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान की सुपरमेसी को एक्सेप्ट किया और खुलासा किया कि उन्होंने सुपरस्टार से सीधे तौर पर उन्हें किसी प्रोजेक्ट में लेने का रिक्वेस्ट किया है। उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि शाहरुख मुझे किसी फिल्म में लें। क्या कहते हो शाहरुख?" एक्टर के शो 'पोल टू पोल विद विल स्मिथ' की बात करें तो इसमें एक्टर 100 दिनों तक अविश्वसनीय चुनौतियों का सामना करते हुए देखा जा सकता है। जैसे कि साउथ पोल तक स्कीइंग करना, एक विशाल एनाकोंडा को पकड़ना, एक विषैली टेरेंटुला से दूध निकालना, पहाड़ों पर चढ़ना और नॉर्थ पोल की बर्फ के नीचे गोता लगाना। बता दें कि विल ने साल 2019 में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतरिया स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर-2 के एक गाने में कैमियो किया था। वहीं, ऐसी खबरें थीं कि सलमान और विल स्मिथ एटली की फिल्म में साथ दिखेंगे। एटली खुद चाहते थे कि विल सलमान के साथ दिखे। सलमान ने दोनों की बातचीत भी करवा दी थी। लेकिन सन पिक्चर्स फिल्म में पैन इंडिया ऑडियंस का ध्यान रखते हुए फिल्म साउथ के एक्टर को रखना चाहते थे। बाद में बजट की दिक्कतों के कारण सलमान भी उस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए।
Diamond Ring for Engagement: 2 कैरेट डायमंड रिंग डिजाइंस, इंगेजमेंट के लिए बेस्ट
2 carat diamond ring engagement ring jewellery: आप लग्जरी, क्लास और टाइमलेस एलिगेंस चाहती हैं तो 2 कैरेट डायमंड रिंग, शाइन और प्रेजेंस दोनों देगी। देखें 4 बेस्ट इंगेजमेंट डायमंड रिंग डिजाइंस।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Asianetnews



















