Responsive Scrollable Menu

विराट कोहली को रोकना नामुमकिन... भारतीय दिग्गज के आगे नतमस्तक हुआ कीवी गेंदबाज

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने मानना है कि अगर विराट कोहली क्रीज पर अपना पैर जमा लें तो फिर उन्हें रोक पाना बहुत मुश्किल होता है. जैमीसन ने ये बयान वडोदर में खेले गए पहले वनडे मैच के बाद दी. विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 93 रनों की दमदरा पारी खेली और वह सिर्फ 7 रन से अपना शतक चूक गए.

Continue reading on the app

Projector की मदद से घर पर ही लें सकते हैं सिनेमा हॉल जैसा मजा

Projector For Home: घर बैठे बड़ी स्क्रीन पर वेब सीरीज से लेकर फिल्में या गेम का मजा चाहते हैं, तो इसके लिए प्रोजेक्टर एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. प्रोजेक्ट एक ऐसा उपकरण है, जिसके जरिए एक कमरे में बैठकर मनोरंजन किया जा सकता है. यह होम थिएटर जैसा अनुभव देते हैं. प्रोजेक्टर की स्क्रीन को सुविधा के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. यह काफी पोर्टेबल होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें टेबल पर रखकर या फिर दीवार पर लगया जा सकता है. इनमें HDMI पोर्ट और वाई-फाई कनेक्टिविटी होती है, जिसकी मदद से इन्हें फोन और लैपटॉप से ​​कनेक्ट किया जा सकता है. इतना ही नहीं इनका इस्तेमाल पढ़ाई के लिए भी काफी किया जाने लगा है. 

कितने तरह के प्रोजेक्टर होते हैं? 

कई तरह के प्रोजेक्टर होते हैं, जिनमें लेज़र प्रोजेक्टर, LCD प्रोजेक्टर, 4K प्रोजेक्टर और लाइट प्रोजेक्टर शामिल हैं. ये सभी प्रोजेक्टर आपको घर पर हाई-क्वालिटी मूवी, पिक्चर और गेमिंग का अनुभव दे सकते हैं.

  1. लेजर प्रोजेक्टर: इस प्रोजेक्टर लैंप प्रोजेक्टर की तुलना में अच्छे कंट्रास्ट के साथ हाई क्वालिटी वाली इमेज देने का काम कर सकते हैं. बिजली के मामले में ये बहुत सुविधाजनक हो सकते हैं. पढ़ाई के लिए लेजर प्रोजेक्टर बहुत अच्छे माने जाते हैं. लेटेस्ट लेजर प्रोजेक्टर मॉडल में अब वॉयस असिस्टेंट और आसान इमेज सेटअप की सुविधा भी देखने को मिल जाती है.
  2. LCD प्रोजेक्टर: यह प्रोजेक्टर कलर पिक्चर और वीडियो को हाई क्वालिटी में प्रोजेक्ट करता है. लोग इसे सेमिनार, मीटिंग या बिजनेस जैसे कामों के लिए इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. वहीं इसका बजट भी काफी अच्छा होता है.
  3. 4K प्रोजेक्टर: यह प्रोजेक्टर बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड में है क्योंकि यह अपने 4K रेजोल्यूशन के साथ हाई क्वालिटी में इमेज और वीडियो प्रोजेक्ट करता है. यह आसान कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे वायरलेस फंक्शन के साथ आता है. इसे घर पर होम थिएटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
  4. लाइट प्रोजेक्टर: इस प्रोजेक्टर का इस्तेमाल पिक्चर या वीडियो देखने के लिए नहीं किया जाता, बल्कि घर को सजाने के लिए किया जाता है. इसमें कई तरह की रंग-बिरंगी लाइट्स होती हैं, जो घर को आकर्षक दिखाने में मदद करती हैं. आजकल लाइट प्रोजेक्टर के मॉडल वॉयस कॉल जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं.

ऐसे में हम आपको कुछ ऑनलाइन उपलब्ध प्रोजेक्टर मॉडल के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपने घर के लिए सही प्रोजेक्टर चुन सकते हैं।

1. WZATCO Yuva Go Android 13.0 Smart Projector

यह ओवरहेड प्रोजेक्टर शानदार इमेजरी के लिए 1280x720 के नेटिव रेजोल्यूशन के साथ आता है, जो हाई क्वालिटी में क्रिस्टल-क्लियर प्रोजेक्शन दे सकता है. इसके साथ ही यह मॉडल पोर्टेबल, कॉम्पैक्ट और हल्के वजन में आता है, जिसे आसानी से रखा या दिवार पर लगाया जा सकता है. इस प्रोजेक्टर का इस्तेमाल पढ़ाई के साथ-साथ मूवी, वेब सीरीज देखने के लिए किया जा सकता है.

 

 

4K सपोर्ट वाला यह 720P HD रेजोल्यूशन प्रोजेक्टर क्रिस्टल-क्लियर इमेज देने में काफी मददगार साबित होता है. मनोरंजन को बढ़ाने के लिए इस 4K Projector मॉडल में यूट्यूब, नेटफिल्क्स और प्राइम वीडियो आदि बिल्ट-इन हैं. इस प्रोजेक्टर का बिल्ट-इन स्पीकर बेहतरीन ऑडियो देने का काम करता है.

2. Portronics Beem 440 Smart LED Projector

पोर्ट्रोनिक्स का यह LED प्रोजेक्टर 720p HD रेजोल्यूशन के साथ आता है, जिसमें 2000 लुमेन की ब्राइटनेस है. स्क्रीन मिररिंग फीचर वाला यह प्रोजेक्टर मॉडल बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ आता है, जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार आदि शामिल हैं.

 

 

यह प्रोजेक्टर हाई-डेफिनिशन क्वालिटी और शानदार ब्राइटनेस के साथ मनोरंजन को बढ़ा सकता है. घर के लिए इस प्रोजेक्टर में 40 इंच से 150 इंच तक की एडजस्टेबल स्क्रीन साइज है, जिसमें 1.2 मीटर से 4 मीटर की प्रोजेक्शन दूरी है. इस प्रोजेक्टर को 180 डिग्री घुमाया जा सकता है.

3. Portronics Beem 470 Smart LED Projector

270 डिग्री रोटेशन के साथ आने वाला पोर्ट्रोनिक्स का यह प्रोजेक्टर 1080p फुल HD रेजोल्यूशन के साथ आता है, जो शानदार क्वालिटी में पिक्चर दे सकता है. इस प्रोजेक्टर पर बड़ी स्क्रीन पर गेमिंग भी आसानी से की जा सकती है. यह प्रोजेक्टर 4500 लुमेन ब्राइटनेस के साथ आता है, जिसकी बदौलत यह हाई-डेफिनिशन क्वालिटी और शानदार ब्राइटनेस में पिक्चर दिखा सकता है.

 

 

यह 40 इंच से 150 इंच तक की एडजस्टेबल स्क्रीन के साथ आता है, जिसका प्रोजेक्शन डिस्टेंस 1.2 मीटर से 4 मीटर के बीच है. वायरलेस स्क्रीन मिररिंग और 5 वॉट के स्पीकर वाला यह Home Projector मॉडल घर पर ही होम थिएटर का मजा दे सकता है.

4. ZEBRONICS PIXAPLAY 54, Smart LED Projector

1920 x 1080 पिक्सल के डिस्प्ले रेजोल्यूशन के साथ आने वाला यह प्रोजेक्टर बेहद ही शानदार वीडियो पिक्चर क्वॉलिटी देता है. स्मार्ट LED प्रोजेक्टर ब्लूटूथ, वाईफाई, एचडीएमआई, यूएसबी, ऑक्स और ऐप को सपोर्ट करता है. 50,000h लाइफलॉन्ग एलईडी लैंप के साथ आने वाले इस प्रोजेक्टर में बिल्ट-इन स्पीकर दिया गया है, जिससे मूवी से लेकर गेमिंग तक का साउंड बेहतरीन हो सकता है.

 

 

3800 लुमेन के साथ यह प्रोजेक्टर बढ़िया पिक्चर क्वॉलिटी देता है. इसमें 356 सेमी तक एलईडी प्रोजेक्शन की सुविधा है. ऑटोफोकस और कीस्टोन तकनीक वाला यह प्रोजेक्टर मॉडल रिमोट कंट्रोल की सुविधा के साथ आता है. 

5. Crossbeats Lumex Smart Projector 4k Ultra HD

क्रॉसबीट्स ल्यूमेक्स ब्रांड का यह स्मार्ट प्रोजेक्टर 4k अल्ट्रा एचडी में आता है, जो कमरे के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. 14000 ल्यूमेंस वाला यह प्रोजेक्टर 1080P को सपोर्ट करता है, जो शानदार क्वालिटी में तस्वीरें दे सकता है. इसके साथ ही यह Projector 4K में आता है. इस प्रोजेक्टर की स्क्रीन को आसानी से एडजस्ट करने के लिए ऑटो कीस्टोन करेक्शन की सुविधा दी गई है.

 

 

Youtube, अमेजन प्राइम, Google TV और Netflix जैसे OTT प्लेटफॉर्म दिए गए हैं, जो मनोरंजन को बढ़ाने का काम करते हैं. यह मॉडल क्रिस्टल-क्लियर इमेज के साथ गेमिंग से लेकर मूवीज का मजा बढ़ा सकता है. डिजिटल जूम फंक्शन के साथ आने वाले इस प्रोजेक्टर को 35%-100% के बीच एडजस्ट किया जा सकता है. 

FAQs: Projector For Home से जुड़े सवाल और जवाब 

Q. प्रोजेक्टर क्या है और इसका काम क्या है?
A. प्रोजेक्टर एक आउटपुट डिवाइस है, जिसे कंप्यूटर से लेकर लैपटॉप या फोन से कनेक्ट करके मूवी से लेकर गेमिंग तक सब कुछ कर सकते हैं. 

Q. क्या रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए प्रोजेक्टर अच्छा होता है.  
A. हां, प्रोजेक्टर को रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें आप फिल्में देखने से लेकर गेमिंग या फिर वेब सीरीज तक का मजा घर बैठे होम थिएटर जैसा उठा सकते हैं. 

Q. प्रोजेक्टर कितने प्रकार के होते हैं?
A. 4K, LED, LCD, नेबुला, लेजर, डीएलपीऔर मिनी रे प्रोजेक्टर जैसे कई प्रोजेक्टर होते है, जिनका काम पिक्चर और वीडियो को हाई क्वालिटी में दिवार पर दिखाने का होता है.

Q. प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किन कामों के लिए किया जाता है? 
A. प्रोजेक्टर का इस्तेमाल मूवी देखने से लेकर गेमिंग और पढ़ाई के लिए किया जा सकता है. ये बड़ी स्क्रीन और छोटी स्क्रीन होने की सुविधा के साथ आते हैं. 

Continue reading on the app

  Sports

WPL 2026: लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट, फिर भी नहीं हुई हैट्रिक, RCB vs UPW के मैच में ऐसा क्यों हुआ?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के मैच के दौरान ये नजारा देखने को मिला, जब लगातार 3 गेंदों में यूपी की 3 बल्लेबाज आउट हो गईं. मगर इनमें से कोई भी विकेट रन आउट से नहीं आया था. फिर क्यों इसे हैट्रिक नहीं माना गया? Mon, 12 Jan 2026 21:04:58 +0530

  Videos
See all

बांग्लादेश में फिर हिंदू की हत्या! | #BangladeshCrime #murdercase #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T16:08:06+00:00

यूट्यूब देखकर ऑपरेशन, महिला की मौत | #IllegalTreatment #DeathCase #CrimeNews #HealthScandal #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T16:10:01+00:00

Lawrence Bishnoi Gangwar: अमेरिका में इंडियन गैंगवार, लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटर ढेर | N18V | TOP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T16:10:00+00:00

जहानाबाद वायरल वीडियो केस | #PoliticalControversy #PoliticalClash #IndianPolitics #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T16:06:50+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers