Responsive Scrollable Menu

Flipperachi Live Show In India: FA9LA रैपर फ्लिपराची का बड़ा ऐलान, इस दिन बेंगलुरु में करेंगे अपना पहला शो

Flipperachi Live Show In India: FA9LA रैपर फ्लिपराची ने धुरंधर की सक्सेस के बाद और फैंस की जबरदस्त मांग को देखते हुए 14 मार्च, 2026 को बेंगलुरु में अपने पहले इंडियन शो का ऐलान किया है।

Continue reading on the app

बांग्लादेश: फिलिस्तीन समर्थकों की हिदायत,'यूनुस सरकार गाजा स्टेबिलाइजेशन फोर्स से बनाए दूरी'

ढाका, 12 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में फिलिस्तीन के समर्थन में सक्रिय समूह पैलेस्टाइन सोलिडैरिटी कमेटी ने सरकार को स्पष्ट हिदायत दी है कि वह प्रस्तावित गाजा स्टेबिलाइजेशन फोर्स (अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल) में किसी भी प्रकार की भागीदारी न करे। समिति का कहना है कि बांग्लादेश का ऐतिहासिक और नैतिक रुख हमेशा से फिलिस्तीनी जनता के पक्ष में रहा है और ऐसे किसी अंतरराष्ट्रीय सैन्य या सुरक्षा ढांचे में शामिल होना इस परंपरागत नीति के विपरीत होगा।

मीडिया आउटलेट द डेली स्टार के अनुसार, पैलेस्टाइन सॉलिडैरिटी कमेटी, बांग्लादेश ने रविवार को अंतरिम सरकार की गाजा के लिए प्रस्तावित इंटरनेशनल स्टेबिलाइजेशन फोर्स में शामिल होने की दिलचस्पी की कड़ी निंदा की।

समिति ने रविवार को अपने बयान में कहा कि गाजा इस समय गंभीर मानवीय संकट से गुजर रहा है, जहां आम नागरिक लगातार हिंसा, विस्थापन और बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना कर रहे हैं। ऐसे हालात में किसी “स्टेबिलाइजेशन फोर्स” का गठन, जो जमीनी सच्चाई में सैन्य उपस्थिति बढ़ा सकता है, शांति के बजाय तनाव को और गहरा कर सकता है। समिति के अनुसार, फिलिस्तीन की समस्या का समाधान सैन्य हस्तक्षेप से नहीं बल्कि न्यायपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया और अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन से ही संभव है।

कमेटी के मेंबर सेक्रेटरी प्रोफेसर एमडी हारुन-ओर-रशीद ने कहा कि स्टेबिलाइजेशन फोर्स की मुख्य जिम्मेदारी इजरायल की सुरक्षा पक्की करने के बहाने गाजा में आजादी के लिए लड़ने वालों से हथियार छीनना और बदले में फिलिस्तीनी लोगों के विरोध आंदोलन को पूरी तरह खत्म करना होगा।

इसमें कहा गया, “बदकिस्मती से, अंतरिम सरकार के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर, खलीलुर रहमान, जो अभी अमेरिका के दौरे पर हैं, ने वाशिंगटन में अमेरिका की राजनीतिक मामलों की अवर सचिव, एलिसन हुकर, और दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री, पॉल कपूर के साथ मीटिंग में गाजा के लिए इंटरनेशनल स्टेबिलाइजेशन फोर्स में हिस्सा लेने में बांग्लादेश की दिलचस्पी दिखाई है।” यह बात मुख्य सलाहाकार मोहम्मद युनूस के प्रेस विंग की ओर से जारी एक बयान का जिक्र करते हुए कही गई।

दरअसल, पाकिस्तान की तर्ज पर बांग्लादेश ने भी गाजा में अपनी सेना भेजने की इच्छा जताई है। बांग्लादेश सरकार ने गाजा में प्रस्तावित इंटरनेशनल स्टेबिलाइजेशन फोर्स में शामिल होने के लिए सैद्धांतिक रूप से तैयारी के संकेत दिए। ये बात बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) खलीलुर रहमान ने अमेरिकी मंत्री एलिसन हुकर से मुलाकात के दौरान कही थी। विरोध इसी का हो रहा है।

पैलेस्टाइन सोलिडैरिटी कमेटी ने यह भी याद दिलाया कि बांग्लादेश का जन्म खुद संघर्ष और स्वतंत्रता आंदोलन के बाद हुआ था, इसलिए देश की जनता स्वाभाविक रूप से उत्पीड़न और कब्जे के खिलाफ खड़े लोगों के दर्द को समझती है।

बांग्लादेश ने अतीत में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर फिलिस्तीन के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन किया है और इजरायली कब्जे की आलोचना की है। समिति का मानना है कि गाजा स्टेबिलाइजेशन फोर्स में शामिल होना इस नैतिक और कूटनीतिक रुख को कमजोर कर सकता है।

फिलहाल बांग्लादेश सरकार की ओर से इस अपील पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह मुद्दा ऐसे समय उठा है जब मध्य पूर्व की स्थिति वैश्विक राजनीति का केंद्र बनी हुई है।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

Virat Kohli Runs: सचिन तेंदुलकर से आगे निकले विराट कोहली, सबसे ज्यादा रन बनाकर हुए नंबर-1

विराट कोहली एक बार फिर जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं. उनके बल्ले से निकल रहे रन के साथ ही फिर से पहले की तरह रिकॉर्ड भी टूटने लगे हैं. अब सचिन का एक और रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है. Wed, 14 Jan 2026 00:04:45 +0530

  Videos
See all

Private Education को लेकर Rahul Gandhi ने क्या कहा ? | #shortsvideo #shorts #congressnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T22:59:08+00:00

Iran Protest Update: ईरान की सड़कों पर सिर्फ दिख रहा लाशों का ढेर! | Khamenei | Latest | World News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T23:00:35+00:00

Shorts : हेमा मालिनी पर भड़के मथुरा के लोग! | Top News | Hema Malini | Mathura News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T23:00:58+00:00

मुंबई में लोहड़ी सेलिब्रेशन, गुरुद्वारे में दिखी रौनक | #mumbai #lohri2026 #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T23:00:08+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers