Responsive Scrollable Menu

5 साल की हुईं अनुष्का-विराट की लाडली, वामिका के लिए एक्ट्रेस ने शेयर की दिल छूने वाली पोस्ट

Anushka Sharma Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले करीब सात सालों से फिल्मों और लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं. जी हां, इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति विराट कोहली और बच्चों के साथ लंदन में सादगी भरी जिंदगी जी रही हैं. अनुष्का सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव रहती हैं और अपने बच्चों को कैमरों की चकाचौंध से दूर रखने की पूरी कोशिश करती हैं. हालांकि, कभी-कभार वह अपनी भावनाएं फैंस के साथ साझा करती नजर आती हैं.

इसी बीच हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका कोहली के 5वें जन्मदिन के मौके पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है. 11 जनवरी 2026 को वामिका पांच साल की हो गईं. इस खास मौके पर अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मदरहुड की खूबसूरत जर्नी को बयां करता हुआ एक पोस्ट रीशेयर किया. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या लिखा? 

अनुष्का शर्मा ने शेयर की पोस्ट

इस पोस्ट में लिखा था, “मां बनना आपको उन तरीकों से बदल देता है जो सच में मायने रखते हैं. आपको पहले जैसा बने रहने की जरूरत नहीं है. मदरहुड को खुद को बदलने दें.” इस मैसेज से अनुष्का खुद को गहराई से जुड़ा हुआ महसूस करती हैं. वहीं पोस्ट को रीशेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, “मैं अपने उस वर्जन में वापस नहीं जाना चाहती जो तुम्हें नहीं जानता था, मेरी बच्ची. 11 जनवरी 2021.” अनुष्का का यह प्यार भरा मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

अनुष्का शर्मा का वर्कफ्रंट 

गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई थी. इसके बाद 11 जनवरी 2021 को कपल ने अपनी बेटी वामिका का स्वागत किया. वामिका अब 5 साल की हो चुकी हैं.कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम अकाय है. अनुष्का ने 15 फरवरी 2024 को अकाय को जन्म दिया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा फिलहाल इंडस्ट्री से दूर हैं और परिवार के साथ समय बिता रही हैं. वह झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं, हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स के दौरान बैकस्टेज में लगी आग, वायरल हुआ वीडियो

 

Continue reading on the app

ISS Medical Emergency: 14 जनवरी को वापस लौट रहे एस्ट्रोनॉट, जानें कौन सी दवा साथ रखते हैं अंतरिक्षयात्री और नासा कैसे संभालता है हालात

ISS Medical Emergency: कुछ दिनों पहले आईएसएस पर एक अंतरिक्षयात्री की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी। नासा ने जानकारी दी है कि ये यात्री 14 जनवरी को वापस लौट रहे हैं। आइए जानें आईएसएस पर मेडिकल एमर्जेंसी को नासा कैसे संभालता है और कौन सी दवाएं साथ लेकर जाते हैं एस्ट्रोनॉट

Continue reading on the app

  Sports

कौन हैं आयुषी सोनी... जो डब्ल्यूपीएल में रिटायर्ड आउट होने वाली पहली बैटर बनीं, इसके क्या हैं मायने

who is Ayushi Soni : आयुषी सोनी को गुजरात जॉयंट्स की ओर से खेलते हुए नंबर 6 पर बैटिंग करने आईं और 14 गेंदों में 11 रन बनाए. जिसके बाद 17वें ओवर की शुरुआत से पहले उन्हें वापस बुला लिया गया. आयुषी रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटीं. डब्ल्यूपीएल इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वालीं आयुषी पहली बैटर बनीं. Tue, 13 Jan 2026 22:49:32 +0530

  Videos
See all

DasTak: सेना दिवस से पहले Army Chief का करारा पैगाम, Pakistani Drone और अजहर-मुनीर पर सख्त संदेश #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T18:06:41+00:00

DasTak: Iran पर Trump का अगला दांव, खामेनेई निशाने पर? | Iran Protest | Iran US Conflict | Aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T18:03:11+00:00

'बैलेट पेपर से चुनाव करा लो पता चल जाएगा' #aajtak #bengalpolitics #mamtabanerjee #shorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T18:12:53+00:00

America का Iran पर पहला हमला, 147 देशों पर असर, भारत भी निशाने पर | US Tariff | Aaj Tak Hindi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T18:09:25+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers