Responsive Scrollable Menu

हजारों आत्मघाती फिदायीन तैयार, जैश चीफ मसूद अजहर की नई ऑडियो धमकी

पाकिस्तान में बैठे प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की एक नई ऑडियो क्लिप सामने आई। जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। इस ऑडियो में मसूद अज़हर अपने संगठन की ताकत का दावा करते हुए कह रहा है कि जैश के पास बड़ी संख्या में आत्मघाती आतंकी मौजूद हैं जो किसी भी वक्त हमले को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने एक ऑडियो संदेश में दावा किया है कि उसके पास 'हजारों' आत्मघाती हमलावर तैयार हैं। इस ऑडियो में मसूद अजहर ने कहा कि उसके कैडर की संख्या का खुलासा करने से वैश्विक मीडिया में हड़कंप मच जाएगा। यह बयान ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैश के ठिकाने पर भारतीय सेना हमलों के कुछ महीनों बाद आई है। इन हमलों में अजहर के कई करीबी मारे गए थे

इसे भी पढ़ें: ड्रोन के जरिये पाकिस्तान की नापाक साजिश नाकाम, भारतीय सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से बड़ा खतरा टला

हालांकि इस ऑडियो की आधिकारिक तारीख और सत्यता की अभी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन खुफिया एजेंसियां इसे जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा मानकर जांच कर रही हैं। ऑडियो संदेश में मसूद अजहर शहादत का जिक्र करते हुए यह दिखाने की कोशिश करता है कि उसके संगठन के आतंकी किसी भी सांसारिक लालच से दूर हैं। मसूद अजहर कहता है कि इस मजमे में अल्लाह के वो फिदाईन मौजूद हैं जो रात के 3:00 बजे उठ के सिर्फ अल्लाह से शहादत मांगते हैं। ना यह कहते हैं कि कर्जे उतर जाएं। ना यह कहते हैं कि बीवी मिल जाए। ना यह कहते हैं कि मकान मिल जाए। ना कहते हैं दुकान मिल जाए। ना यह कहते हैं कि बच्चे आज्ञाकारी बन जाए। ना यह कहते हैं कि यूरोप का वीजा मिल जाए।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के पंजाब में IED explosion में लड़कियों के स्कूल की इमारत ढही

ना यह अल्लाह से गाड़ी मांगते हैं, ना अल्लाह ताला से iPhone मांगते हैं। यह एक नहीं है। यह दो नहीं है। यह 100 नहीं है। यह 300 नहीं है। यह 1000 नहीं है। बता दूंगा तो कल दुनिया की मीडिया पर शोर मच जाएगा। ये अल्लाह से कहते हैं अल्लाह शहादत दे दे। हम अमीर के दिल में डाल दे। मुझे पहले नंबर पर कर दे। मुझे आगे कर दे। तरह-तरह की सिफारिशें करते हैं। मुझे अल्लाह का वास्ता देकर कहते हैं हमें जल्दी आगे भेज दो। मुझे रसूल के वास्ते देके कहते हैं हमें जल्दी आगे भेज दो। मुझे मदीना शरीफ की दुआएं देकर कहते हैं अल्लाह आपको मदीना दिखाएं। मुझे जल्दी आगे भेज दो। विशेषज्ञों का मानना है कि ये भाषा कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा देने और नए युवाओं को उकसाने की रणनीति का हिस्सा है। यह ऑडियो ऐसे समय में आया है जब भारत ने कुछ ही महीनों पहले पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों पर सख्त कार्रवाई की थी। जिसमें संगठन के कई आतंकी मारे गए थे।

Continue reading on the app

Hamas ने नए फलस्तीनी निकाय के कार्यभार संभालने के बाद गाजा सरकार भंग करने की घोषणा की

हमास ने कहा है कि वह अमेरिका की मध्यस्थता में तय हुई शांति योजना के तहत फलस्तीनी निकाय के कार्यभार संभालने के बाद गाजा में अपनी मौजूदा सरकार भंग कर देगा। हालांकि समूह ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए यह नहीं बताया कि ऐसा कब होगा।

हमास और उसके प्रतिद्वंद्वी फलस्तीनी प्राधिकरण ने निकाय के लिए अपने सदस्यों के नामों की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि वे सदस्य राजनीति से जुड़े नहीं होंगे। फलस्तीनी प्राधिकरण को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली हुई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला अंतरराष्ट्रीय निकाय “बोर्ड ऑफ पीस” पिछले साल 10 अक्टूबर को हुए संघर्ष विराम के तहत सरकार गठन और दूसरे पहलुओं की देखरेख करेगा, जिसमें हमास को हथियार मुक्त बनाना और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती शामिल है।

बोर्ड के सदस्यों के नाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं। मिस्र के एक अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा कि हमास शांति योजना के दूसरे चरण के तहत मिस्र, कतर और तुर्किये के अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है।

हमास के प्रवक्ता हाजेम कासेम ने रविवार को सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर पोस्ट करके शांति समिति के गठन की प्रक्रिया तेज करने का आह्वान किया। मिस्र के अधिकारी ने कहा कि समिति के गठन को अंतिम रूप देने के लिए हमास इस सप्ताह अन्य फलस्तीनी गुटों से मुलाकात करेगा। अधिकारी के अनुसार, हमास के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शीर्ष वार्ताकार खलील अल-हय्या करेंगे।

Continue reading on the app

  Sports

183 रन से जीता पंजाब... विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में धांसू एंट्री, फाइनल के लिए सौराष्ट्र से टक्कर

Punjab vs Saurashtra Semi Final Clash: पंजाब ने अपने बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.सेमीफाइनल में पंजाब का सामना 16 जनवरी को सौराष्ट्र से होगा. पंजाब ने मध्य प्रदेश को 346 रन का लक्ष्य दिया था. एमपी की टीम 31.2 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई. यह मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से बेंगलुरु में खेला जाएगा. Tue, 13 Jan 2026 17:59:15 +0530

  Videos
See all

AAJTAK 2 | WEATHER UPDATE | ठंड बढ़ाएगी परेशानी, तगड़ा अलर्ट जारी! | AT2 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T13:11:42+00:00

CM Yogi Viral Video: मच्छर की तरह माफिया को साफ कर देंगे CM Yogi?| #cmyogi #mafia #gorakhpur #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T13:07:41+00:00

Bangladesh में एक और हिंदू की हत्या, 23 दिन में 7 हिंदुओं का मर्डर #shortsvideo #aajtak #bangladesh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T13:09:03+00:00

Bangladesh Hindu Murder: बांग्लादेश में लगातार कट्टरता के नाम पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T13:09:02+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers