Responsive Scrollable Menu

स्वामी विवेकानंद के विचार और भारत की युवा ऊर्जा

वर्तमान परिवेश में समाज में चारों तरफ अपराधों तथा भ्रष्टाचार का जो मकड़जाल फैल चुका है, वह घुन बनकर न सिर्फ देश को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है बल्कि युवा वर्ग भी भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के इस दूषित माहौल में हताश व निराश है। ऐसे में युवा वर्ग सही मार्ग से न भटके, इसके लिए युवा शक्ति को जागृत कर उसे देश के प्रति कर्त्तव्यों का बोध कराते हुए सही दिशा में प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना और उचित मार्गदर्शन बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में राष्ट्रीय युवा दिवस की प्रासंगिकता बहुत बढ़ जाती है, जो प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को मनाया जाता है। हमें भूलना नहीं चाहिए कि देश की आजादी की लड़ाई में अपना सब कुछ बलिदान कर लोगों में क्रांति का बीजारोपण करने वाले अधिकांश युवा ही थे। स्वामी विवेकानंद, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरू इत्यादि देश के अनेक युवाओं ने देश की आन-बान और शान के लिए अपने निजी जीवन के समस्त सुखों का त्याग कर दिया था और अपना समस्त जीवन देश के लिए न्यौछावर कर दिया था लेकिन आधुनिक युग में हम स्वार्थी बनकर ऐसे क्रांतिकारी युवाओं की जीवन गाथाओं को भूल रहे हैं और हम सब धीरे-धीरे भ्रष्ट तंत्र का हिस्सा बन रहे हैं। ऐसे ही क्रांतिकारी युवा महापुरूषों की जीवन गाथाओं के जरिये देश की युवा पीढ़ी को समाज में व्याप्त गंदगी से बचाकर देश के विकास में उसका सदुपयोग किया जा सके, इसी उद्देश्य से आधुनिक भारत के महान चिंतक, दार्शनिक, समाज सुधारक, युवा सन्यासी स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को ही प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जो बहुत कम आयु में अपने विचारों के चलते समस्त जगत में अपनी एक विशेष पहचान बनाने में सफल हुए थे।

स्वामी विवेकानंद के वक्तव्यों का आम जनमानस और खासकर युवाओं के मनोमस्तिष्क पर कितना प्रभाव पड़ता था, इसका उनके शिकागो भाषण से बेहतर उदाहरण नहीं मिल सकता। 11 सितम्बर 1893 को जब शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में हिन्दू धर्म पर अपने प्रेरणात्मक भाषण की शुरूआत उन्होंने ‘मेरे अमेरिकी भाइयों और बहनों’ के साथ की थी तो बहुत देर तक तालियों की गड़गड़ाहट होती रही थी। अपने उस भाषण के जरिये उन्होंने दुनियाभर में भारतीय अध्यात्म का डंका बजाया था। विदेशी मीडिया और वक्ताओं द्वारा भी स्वामीजी को धर्म संसद में सबसे महान व्यक्तित्व और ईश्वरीय शक्ति प्राप्त सबसे लोकप्रिय वक्ता बताया जाता रहा। यह स्वामी विवेकानंद का अद्भुत व्यक्तित्व ही था कि वे यदि मंच से गुजरते भी थे तो तालियों की गड़गड़ाहट होने लगती थी। उन्होंने 1 मई 1897 को कलकत्ता में रामकृष्ण मिशन तथा 9 दिसंबर 1898 को कलकत्ता के निकट गंगा नदी के किनारे बेलूर में रामकृष्ण मठ की स्थापना की थी। 4 जुलाई 1902 को इसी रामकृष्ण मठ में ध्यानमग्न अवस्था में महासमाधि धारण किए वे चिरनिद्रा में लीन हो गए।

इसे भी पढ़ें: Swami Vivekananda Birth Anniversary: Swami Vivekananda ने Chicago में बजाया था भारत का डंका, जानिए रोचक बातें

स्वामी विवेकानंद सही मायनों में युवाओं के प्रेरणास्रोत और आदर्श व्यक्त्वि के धनी थे, जिन्हें उनके ओजस्वी विचारों और आदर्शों के कारण ही जाना जाता है। विवेकानंद सदैव कहा करते थे कि उनकी आशाएं देश के युवा वर्ग पर ही टिकी हुई हैं। वे आधुनिक मानव के आदर्श प्रतिनिधि थे और खासकर भारतीय युवाओं के लिए उनसे बढ़कर भारतीय नवजागरण का अग्रदूत अन्य कोई नेता नहीं हो सकता। अपने 39 वर्ष के छोटे से जीवनकाल में स्वामी जी अलौकिक विचारों की ऐसी बेशकीमती पूंजी सौंप गए, जो आने वाली अनेक शताब्दियों तक समस्त मानव जाति का मार्गदर्शन करती रहेगी। उनका कहना था कि मेरी भविष्य की आशाएं युवाओं के चरित्र, बुद्धिमत्ता, दूसरों की सेवा के लिए सभी का त्याग और आज्ञाकारिता, खुद को और बड़े पैमाने पर देश के लिए अच्छा करने वालों पर निर्भर है। उन्होंने देश को सुदृढ़ बनाने और विकास पथ पर अग्रसर करने के लिए हमेशा युवा शक्ति पर भरोसा किया। उनका कहना था कि मेरी भविष्य की आशाएं युवाओं के चरित्र, बुद्धिमत्ता, दूसरों की सेवा के लिए सभी का त्याग और आज्ञाकारिता, खुद को और बड़े पैमाने पर देश के लिए अच्छा करने वालों पर निर्भर है। युवा शक्ति का आव्हान करते हुए उन्होंने अनेक मूलमंत्र दिए।

- योगेश कुमार गोयल
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं और 36 वर्षों से साहित्य एवं पत्रकारिता में निरन्तर सक्रिय हैं)

Continue reading on the app

टाटा का यह शेयर हुआ धड़ाम, 65% से ज्यादा टूटा शेयर, लगातार 4 तिमाही से घाटे में कंपनी

टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर सोमवार को 12% से ज्यादा टूटकर 364.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। लगातार चौथी तिमाही में तेजस नेटवर्क्स को घाटा हुआ है। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के हाई से 65% से अधिक लुढ़क गए हैं।

Continue reading on the app

  Sports

Shikhar Dhawan Engagement: शिखर धवन की नई पारी का आगाज, आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, तलाक के 3 साल बाद फिर बनेंगे दूल्हा

Shikhar Dhawan Engagement: टीम इंडिया के 'गब्बर' कहे जाने वाले शिखर धवन जल्द दूसरी बार दूल्हा बनने वाले हैं। उन्होंने अपनी आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई कर ली है। Mon, 12 Jan 2026 18:27:40 +0530

  Videos
See all

Mahabharat LIVE: विपक्ष का ऐलान...हिंदुओं को मिटाएंगे? | Mani Shankar Aiyar Vs Amit Shah | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T13:07:56+00:00

पाक ने की भारत में घुसपैठ की तैयारी | Shorts | Pak building post on LoC | India-Pak War | Pak Army #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T13:09:33+00:00

तेज़ रफ्तार कार ने किया दिल दहला देने वाला हादसा | #CCTVFootage #ShockingAccident #ViralVideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T13:10:01+00:00

हिंदू आस्था पर वार, महुआ की मानसिकता बेनकाब | Mahua Moitra | Manishankar Aiyar | Politics #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T13:14:57+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers