Responsive Scrollable Menu

Vibrant Gujarat Summit से PM Modi का ऐलान, कहा- मेरी Guarantee, भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कच्छ और सौराष्ट्र के लिए 'वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन' का उद्घाटन किया। साल 2026 में गुजरात के अपने पहले दौरे पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी यह यात्रा 'विकास और विरासत' के मंत्र के साथ शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि सोमनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद राजकोट में विकास कार्यों को आगे बढ़ाना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

वाइब्रेंट गुजरात

पीएम मोदी ने इस सम्मेलन की सफलता पर चर्चा करते हुए कहा कि वाइब्रेंट गुजरात केवल एक मीटिंग नहीं है, बल्कि यह 21वीं सदी के भारत की बदलती तस्वीर है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दशकों में इसके 10 संस्करण हो चुके हैं, जिसने निवेश के मामले में दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है।

पीएम ने कहा कि अब इस सम्मेलन को क्षेत्रीय स्तर पर लाया गया है ताकि गुजरात के उन इलाकों की ताकत को दुनिया को दिखाया जा सके, जहां विकास की अभी बहुत संभावनाएं बची हैं।
 

इसे भी पढ़ें: 'हिजाब' पर फिर गरमाई सियासत, PM पद को लेकर Owaisi-Himanta Sarma में तीखी जंग


भारत की बढ़ती ताकत

संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने देश की आर्थिक मजबूती के कई उदाहरण दिए। उन्होंने बताया कि भारत बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में बढ़ रहा है।

पीएम ने गर्व से बताया कि भारत आज दूध उत्पादन और जेनेरिक दवाओं में नंबर वन है। साथ ही, दुनिया की सबसे ज्यादा वैक्सीन भी भारत में ही बनती हैं। देश में महंगाई नियंत्रण में है और खेती के क्षेत्र में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Somnath Swabhiman Parv में गरजे PM Modi, बोले- आक्रांता मिट गए, पर हमारा सोमनाथ आज भी अडिग है


व्यापार प्रदर्शनी और 'रिवर्स बायर-सेलर' मीटिंग

सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने राजकोट की मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में एक विशाल व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसमें अमेरिका और यूरोप समेत 16 देशों के 110 से ज्यादा खरीदार यहां पहुंचे हैं। करीब 1,500 समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

यहां 'रिवर्स बायर-सेलर मीटिंग' हो रही है। इसमें खरीदार एक जगह बैठते हैं और सामान बेचने वाले उनके पास जाकर अपने उत्पादों को दिखाते हैं। ऐसी 1,800 से ज्यादा मीटिंग्स तय की गई हैं। 26,000 वर्ग मीटर में फैली इस प्रदर्शनी में अडाणी ग्रीन, एस्सार, टॉरेंट पावर और नायरा एनर्जी जैसी बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

Continue reading on the app

Amit Shah ने शबरिमला सोना चोरी मामले में निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को शबरिमला मंदिर में सोने की चोरी को लेकर मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की आलोचना की और एक निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग की।

स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित भाजपा प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए और केरल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मिशन 2026 कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए शाह ने कहा कि जो लोग शबरिमला की संपत्तियों की रक्षा करने में विफल रहे, वे लोगों के धर्म की रक्षा नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि केरल में श्रद्धालुओं की आस्था की रक्षा केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही कर सकती है। गृह मंत्री ने कहा कि शबरिमला में सोने की चोरी केवल केरल के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए चिंता का विषय है।

शाह ने कहा कि उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी देखी है और जिस तरह से इसे तैयार किया गया है, उससे यह स्पष्ट होता है कि इसका उद्देश्य आरोपियों को बचाना है। वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) से जुड़े दो व्यक्तियों पर संदेह जताते हुए भाजपा नेता ने पूछा कि ऐसी परिस्थितियों में निष्पक्ष जांच कैसे संभव हो सकती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को भी दोषमुक्त नहीं किया जा सकता क्योंकि उसके नेताओं की संलिप्तता के सबूत सामने आए हैं। शाह ने विजयन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं मांग करता हूं कि मुख्यमंत्री इस मामले की जांच किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी को सौंप दें। भाजपा विरोध प्रदर्शन और घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी। विजयन, यही लोकतंत्र है और आपको निष्पक्ष जांच एजेंसी को नियुक्त करना ही होगा।’’

दो प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक विचारधाराओं पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘‘विश्व स्तर पर साम्यवाद का अंत हो चुका है और भारत में कांग्रेस का पतन हो चुका है।’’ उन्होंने कहा कि केरल का विकास केवल भाजपा सरकार के नेतृत्व में ही संभव है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमारा रास्ता कभी आसान नहीं था। केरल में भाजपा की जीत सुनिश्चित करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। हमारा अंतिम लक्ष्य केरल में कमल के चिह्न के तहत सरकार बनाना और भाजपा के मुख्यमंत्री को सत्ता में लाना है।

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: हर्षित राणा ने नहीं लिया गंभीर का नाम, बताया किसके इशारे पर कर रहे हैं काम

नई दिल्ली. वडोदरा में मिली साल की पहली जीत में हर्षित राणा ने बल्ले से कमाल दिखाने से पहले गेंदबाजी में 2 विकेट झटक कर अपना रोल बाखूबी निभाया. .भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे, जिसे भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन 21 ओवर तक सफलता उसके हाथ नहीं लगी. डेवोन कॉनवे (56) और हेनरी निकोल्स (62) की ओपनिंग जोड़ी ने 117 रन की साझेदारी कर डाली थी. हर्षित राणा ने लगातार ओवरों में दोनों को पवेलियन भेज भारत की वापसी करवाई. हर्षित राणा और केएल राहुल ने बहुमूल्य 29-29 रनों का योगदान दिया. राहुल अंत तक नाबाद रहे. Mon, 12 Jan 2026 09:38:18 +0530

  Videos
See all

शिमला के बागवानों की चिंता बढ़ी | #shimla | #viralnews | #himachalpradesh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T04:12:49+00:00

PSLV C62/ EOS N1 Satellite Launch Live Update: इसरो रचने जा रहा इतिहास, सीधे ड्रैगन से मुकाबला |ISRO #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T04:10:55+00:00

KGMU Conversion News: KGMU धर्मांतरण मामले में सूत्रों से बड़ा खुलासा | Rameez Naik | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T04:15:01+00:00

देश विदेश से आए पतंगबाज कर रहे शानदार प्रदर्शन #ahemdabad | #shorts | #viralnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T04:15:19+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers