Responsive Scrollable Menu

'हिजाब' पर फिर गरमाई सियासत, PM पद को लेकर Owaisi-Himanta Sarma में तीखी जंग

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान ने देश में नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है। ओवैसी ने इच्छा जताई कि वे एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए कहा कि भारत का प्रधानमंत्री 'हमेशा एक हिंदू ही होगा', जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

ओवैसी ने क्या कहा था?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब ओवैसी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संविधान में केवल एक खास धर्म के व्यक्ति को ही पीएम बनने की अनुमति है, लेकिन बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान भारत के हर नागरिक को यह मौका देता है। उन्होंने कहा, 'मेरा सपना है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बने।'

हिमंत बिस्वा सरमा का जवाब

ओवैसी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असम के सीएम ने कहा कि भले ही संविधान किसी को भी पीएम बनने से नहीं रोकता, लेकिन भारत एक हिंदू सभ्यता है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिंदू व्यक्ति ही बनेगा।
 

इसे भी पढ़ें: Somnath Swabhiman Parv में गरजे PM Modi, बोले- आक्रांता मिट गए, पर हमारा सोमनाथ आज भी अडिग है


ओवैसी का पलटवार

रविवार को ओवैसी ने सीएम सरमा के बयान को 'छोटी सोच' वाला बताया और उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने संविधान की शपथ ली है। ओवैसी ने कहा कि संविधान में कहीं नहीं लिखा कि पीएम केवल हिंदू ही हो सकता है।

कांग्रेस ने भी सरमा की आलोचना की

इस बीच, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी सरमा की आलोचना की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का उदाहरण देते हुए याद दिलाया कि वे एक सिख थे और 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे। मसूद ने कहा कि संवैधानिक पदों पर कौन बैठेगा, यह धर्म तय नहीं कर सकता।
 

इसे भी पढ़ें: BMC Poll 2026 । महायुति का 'वचननामा' जारी, महिलाओं को 5 लाख का Loan, झुग्गी-मुक्त Mumbai का वादा


बीजेपी ने ओवैसी को घेरा

बीजेपी के अन्य नेताओं ने ओवैसी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश रेड्डी ने कहा कि ओवैसी जानबूझकर हिजाब का मुद्दा उठाकर तनाव बढ़ाना चाहते हैं।

बीजेपी नेता आरपी सिंह ने तर्क दिया कि दुनिया भर में कई मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनी हैं, लेकिन उन्होंने हिजाब नहीं पहना। उन्होंने ओवैसी को चुनौती दी कि वे पहले अपनी पार्टी में किसी हिजाब पहनने वाली महिला को बड़े पद पर आगे बढ़ाएं।

Continue reading on the app

Public में नहीं मिल सकता, Hotel बुलाकर महिला का रेप करने वाले कांग्रेस के पूर्व MLA Rahul Mamkootathil गिरफ्तार

केरल के पलक्कड़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक राहुल मामकूटथिल को रेप और गंभीर शोषण के आरोपों के बाद रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें पलक्कड़ के एक होटल से रात करीब 12:30 बजे हिरासत में लिया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह कार्रवाई तब हुई जब कनाडा में रहने वाली एक महिला ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की तीसरी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत कदम उठाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

क्या हैं महिला के गंभीर आरोप?

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए राहुल के संपर्क में आई थी। उस समय महिला अपनी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों से जूझ रही थी। महिला का आरोप है कि राहुल ने उसे शादी का झांसा दिया और उस पर अपनी शादी तोड़ने का दबाव बनाया।

शिकायत में महिला ने राहुल पर होटल के कमरे में बुलाकर बेरहमी से यौन उत्पीड़न करने, गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात के लिए मजबूर करने और पैसे हड़पने का आरोप लगाया। महिला ने यह भी बताया कि जब वह बच्चे के डीएनए टेस्ट की तैयारी कर रही थी, तो राहुल ने अपना सैंपल देने और जांच में सहयोग करने से मना कर दिया था।
 

इसे भी पढ़ें: BMC Poll 2026 । महायुति का 'वचननामा' जारी, महिलाओं को 5 लाख का Loan, झुग्गी-मुक्त Mumbai का वादा


धोखे से होटल बुलाकर हमला

महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि जब उसने किसी सार्वजनिक जगह या रेस्टोरेंट में मिलने की बात कही, तो राहुल ने मना कर दिया। उन्होंने तर्क दिया कि वह एक मशहूर व्यक्ति हैं, इसलिए बाहर नहीं मिल सकते। राहुल के कहने पर महिला ने पलक्कड़ के एक होटल में कमरा बुक किया, जहां पहुंचते ही राहुल ने उस पर हमला कर दिया और गलत काम किया।
 

इसे भी पढ़ें: Somnath Swabhiman Parv में गरजे PM Modi, बोले- आक्रांता मिट गए, पर हमारा सोमनाथ आज भी अडिग है


पुलिस की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि वे पीड़िता द्वारा दिए गए सबूतों और बयानों के आधार पर बारीकी से जांच कर रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने राहुल मामकूटथिल को पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Continue reading on the app

  Sports

3 छक्के, 3 चौके और एक्स्ट्रा की भरमार... डिएंड्रा डॉटिन ने डाला डब्ल्यूपीएल का सबसे महंगा ओवर

Deandra Dottin most expensive over WPL history: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बना, जिसने क्रिकेट गलियारों में सनसनी मचा दी. यूपी वॉरियर्स की अनुभवी ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने आरसीबी के खिलाफ मैच में पावरप्ले के दौरान डब्ल्यूपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर फेंका. डॉटिन के इस एक ओवर में 32 रन बने, जहां आरसीबी की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने उनकी गेंदों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. Mon, 12 Jan 2026 23:33:51 +0530

  Videos
See all

Union Budget 2026: बजट 2026 में इनकम टैक्स में बड़ा झटका? | Breaking News | Nirmala Sitharaman #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T22:30:14+00:00

Iran America War: 3 बजते ही ईरान पर अमेरिकी का हमला? | N18G | Trump Khamenei |Netanyahu |Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T21:30:10+00:00

The Mayor of London explains why he thinks London is getting safer | BBC Newscast #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T21:45:03+00:00

Iran America Tension : ट्रंप की खामेनेई को फाइनल वॉर्निंग! ईरान पर शुरू हुआ सबसे कड़ा एक्शन? | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T22:01:08+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers