Responsive Scrollable Menu

Public में नहीं मिल सकता, Hotel बुलाकर महिला का रेप करने वाले कांग्रेस के पूर्व MLA Rahul Mamkootathil गिरफ्तार

केरल के पलक्कड़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक राहुल मामकूटथिल को रेप और गंभीर शोषण के आरोपों के बाद रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें पलक्कड़ के एक होटल से रात करीब 12:30 बजे हिरासत में लिया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह कार्रवाई तब हुई जब कनाडा में रहने वाली एक महिला ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की तीसरी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत कदम उठाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

क्या हैं महिला के गंभीर आरोप?

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए राहुल के संपर्क में आई थी। उस समय महिला अपनी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों से जूझ रही थी। महिला का आरोप है कि राहुल ने उसे शादी का झांसा दिया और उस पर अपनी शादी तोड़ने का दबाव बनाया।

शिकायत में महिला ने राहुल पर होटल के कमरे में बुलाकर बेरहमी से यौन उत्पीड़न करने, गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात के लिए मजबूर करने और पैसे हड़पने का आरोप लगाया। महिला ने यह भी बताया कि जब वह बच्चे के डीएनए टेस्ट की तैयारी कर रही थी, तो राहुल ने अपना सैंपल देने और जांच में सहयोग करने से मना कर दिया था।
 

इसे भी पढ़ें: BMC Poll 2026 । महायुति का 'वचननामा' जारी, महिलाओं को 5 लाख का Loan, झुग्गी-मुक्त Mumbai का वादा


धोखे से होटल बुलाकर हमला

महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि जब उसने किसी सार्वजनिक जगह या रेस्टोरेंट में मिलने की बात कही, तो राहुल ने मना कर दिया। उन्होंने तर्क दिया कि वह एक मशहूर व्यक्ति हैं, इसलिए बाहर नहीं मिल सकते। राहुल के कहने पर महिला ने पलक्कड़ के एक होटल में कमरा बुक किया, जहां पहुंचते ही राहुल ने उस पर हमला कर दिया और गलत काम किया।
 

इसे भी पढ़ें: Somnath Swabhiman Parv में गरजे PM Modi, बोले- आक्रांता मिट गए, पर हमारा सोमनाथ आज भी अडिग है


पुलिस की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि वे पीड़िता द्वारा दिए गए सबूतों और बयानों के आधार पर बारीकी से जांच कर रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने राहुल मामकूटथिल को पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Continue reading on the app

Indian Idol 3 विनर और Paatal Lok 2 एक्टर Prashant Tamang नहीं रहे, 45 की उम्र में Heart Attack से निधन

इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर और पाताल लोक 2 में काम कर चुके एक्टर और सिंगर प्रशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे। प्रशांत तमांग का रविवार को नई दिल्ली में अपने घर पर निधन हो गया। सिंगर की उम्र 45 साल है और खबरों के मुताबिक उन्हें स्ट्रोक आया था। प्रशांत की डेथ खबर फिल्म प्रोड्यूसर राजेश घटानी ने कंफर्म की है। गौरतलब है कि प्रशांत सिंगिंग के साथ ही एक्टिंग में कमाल कर रहे थे। उन्होंने जयदीप अहलावत की वेब सीरीज पाताल लोक 2 में विलेन बने देखा गया था। कहा जा रहा है कि प्रशांत सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में काम कर रहे थे।

नहीं रहे प्रशांत तमांग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत की उम्र 45 साल थी, आज सुबह दिल्ली वाले घर पर ही उन्हें हार्ट अटैक आया। तबीयत बिगड़ने पर एक्टर को द्वारका के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबरों के मुताबिक एक्टर अरुणाचल प्रदेश में परफॉरमेंस के बाद लौटे थे। उन्हें हेल्थ से जु़ड़ी भी कोई समस्या नहीं थी।

दार्जिलिंग बीजेपी सांसद ने जताया दुख

प्रशांत के अचानक निधन पर शोक जताते हुए, दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिस्टा ने कहा कि तमांग की मौत से गोरखा समुदाय और कला और संगीत की दुनिया सदमे में है। उन्होंने कहा कि 2007 में तमांग की इंडियन आइडल जीत पूरे देश के गोरखाओं के लिए बहुत गर्व का पल था और इससे नेपाली संगीत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। बिस्ता ने आगे कहा कि रियलिटी शो में तमांग की यात्रा ने दार्जिलिंग की पहाड़ियों, तराई, डुआर्स, सिक्किम और नॉर्थ-ईस्ट में एकता की एक अनोखी भावना पैदा की, साथ ही दुनिया भर के गोरखाओं के साथ भी जुड़ाव महसूस हुआ। उन्होंने यह भी याद किया कि जब तमांग ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, तब वह पश्चिम बंगाल पुलिस ऑर्केस्ट्रा में काम कर रहे थे।

फिल्मों में गाए गाने

प्रशांत ने नेपाल के रहने वाले थे लेकिन उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए पॉपुलर गाने गाए। फिल्म गोरखा पलटन में एक्टर का गाना है। इसके अलावा प्रशांत एक्टिंग भी करते थे। इंडियन आइडल जीतने के बाद, तमांग ने अपना पहला एल्बम धन्यवाद रिलीज़ किया और विदेशों में बड़े पैमाने पर परफ़ॉर्म किया, जिससे वह एक प्लेबैक सिंगर और लाइव परफ़ॉर्मर दोनों के तौर पर मशहूर हो गए। 

Continue reading on the app

  Sports

Alyssa Healy Retire: पति से पहले क्रिकेट से रिटायर होंगी एलिसा हीली, भारत के खिलाफ खेलेंगी आखिरी मैच

Alyssa Healy, Australia Cricket: 8 बार की वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर एलिसा हीली ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. निजी जिंदगी में हीली, ऑस्ट्रेलिया के मेंस क्रिकेटर मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं. Tue, 13 Jan 2026 06:19:40 +0530

  Videos
See all

PM Modi ने Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2026 में जो कहा,हुआ Viral! New Delhi|Bharat Mandapam #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T01:00:48+00:00

Union Budget 2026: मिडिल क्लास को खुश करने वाला है बजट 2026? | Nirmala Sitharaman | Latest | Price #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T01:00:30+00:00

Motivational Quotes: जितनी बड़ी मुश्किल धैर्य भी उतना ही बड़ा होना चाहिए #geetagyan #motivation #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T01:01:01+00:00

Unakoti Unrest | उपद्रवियों ने घरों और वाहनों में लगाई आग, 10 गिरफ्तार | Communal Tension #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T01:02:20+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers