High Paying Jobs: भूल जाइए MBBS का सपना, ये 7 जॉब्स बना देंगी मालामाल, पहली नौकरी से ही कहलाएंगे करोड़पति
High Paying Jobs: अगर आप करोड़ों की कमाई के लिए एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन का सपना देख रहे हैं तो जरा रुक जाइए. डॉक्टर बनकर आप अमीर तो खूब हो जाएंगे लेकिन इसमें कई सालों की मेहनत का इनवेस्टमेंट भी शामिल है. जानिए 7 ऐसी ऑफबीट जॉब्स, जो आपको बहुत जल्द करोड़पति बना सकती हैं.
पति ने पढ़ाया-लिखाया, SI बनते ही पत्नी ने तलाक मांगा:भोपाल में पंडिताई करता है पति; बोली- उसके पहनावे, काम और चोटी से शर्म आती है
भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति ने पंडिताई कर पैसे जोड़कर पत्नी को पढ़ाया-लिखाया ताकि वह पुलिस अफसर बन सके। सब-इंस्पेक्टर बनते ही पत्नी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी। पत्नी का कहना है कि पति के पहनावे और उसके पेशे से शर्म आने लगी है। उसका लुक अच्छा नहीं लगता है। वहीं, पति का कहना है कि पत्नी उसकी चोटी कटाने का दबाव बनाती है। पत्नी का सपना पुलिस में भर्ती होना था शादी के समय महिला का सपना पुलिस विभाग में भर्ती होने का था। पति ने उसकी इस इच्छा का सम्मान किया। पति पेशे से पंडित है और पूजा-पाठ करके घर चलाता है। उसने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा पत्नी की पढ़ाई और तैयारी में लगाया। पति के सामने रखी बदलने की शर्त पत्नी की मेहनत रंग लाई और वह सब-इंस्पेक्टर बन गई। कामयाबी मिलते ही पत्नी का बर्ताव पति के लिए बदलने लगा। उसके पहनावे और लुक्स से पत्नी चिढ़ने लगी और इसमें बदलाव करने की शर्त रख दी। पति ने जब पत्नी की बात मानने से इनकार कर दिया तो महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन दिया। बोली- पति के काम से शर्मिंदगी महसूस होती है नौकरी लगने के कुछ समय बाद ही पत्नी को पति का 'धोती-कुर्ता' पहनना और सिर पर 'शिखा' (चोटी) रखना खटकने लगा। पत्नी का कहना है कि उसे अपने पति के इस लुक और पंडिताई के काम से समाज में शर्मिंदगी महसूस होती है। काउंसलिंग भी काम नहीं आई मामला अब भोपाल के फैमिली कोर्ट में है। काउंसलरों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच सुलह कराने के लिए कई बार काउंसलिंग की गई, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी है। उसका कहना है कि वह अब इस रिश्ते को और आगे नहीं ले जा सकती। फिलहाल कोर्ट इस मामले पर विचार कर रहा है। ये खबर भी पढ़ें... ग्वालियर में इंजीनियर पति ने बिना तलाक की दूसरी शादी ग्वालियर में एक शासकीय महिला कर्मचारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि उसके सरकारी इंजीनियर पति ने तलाक दिए बिना डेढ़ साल पहले दूसरी शादी कर ली है। पति ने अब भिंड से इंदौर नगर निगम में अपना तबादला करा लिया है। वहीं, एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें इंजीनियर पति महिला को रात में घर से बाहर निकालता हुआ दिखाई दे रहा है।पूरी खबर पढ़ें
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18






















