Kaushambi में कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार की मौत, उसका सगा भाई गंभीर रूप से घायल
कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
चायल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक सिंह ने बताया कि मंहगांव निवासी दो सगे भाई नूमैर जाफरी (40) एवं जौहर जाफरी मोटरसाइकिल से मूरतगंज बाजार की तरफ किसी काम से जा रहे थे, तभी मेला बाग के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके वाहन में टक्कर मार दी।
सीओ ने बताया कि इस हादसे में नूमैर जाफरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि जौहर जाफरी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जाफरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद कार सड़क किनारे एक खंडहरनुमा घर में घुस गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कार में सवार तीन लोग सुरक्षित बच गए और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला। सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
PM Modi से धारावी पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखने का अनुरोध करेंगे Fadnavis
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुंबई में धारावी झुग्गी बस्ती पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखने के लिए अनुरोध करेगी।
शनिवार शाम यहां पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी) के लिए प्रतिबद्ध है और सभी पात्र व्यक्तियों को 350 वर्ग फुट के मकान मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री मोदी से धारावी पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखने का अनुरोध करेंगे।’’
इस परियोजना के तहत पिछले साल पहली पात्रता सूची जारी की गयी थी, जिसमें महत्वाकांक्षी झुग्गी पुनर्विकास योजना के तहत नए मकानों के लिए 75 प्रतिशत से अधिक मकान मालिक पात्र पाए गए थे।
डीआरपी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, धारावी में एक जनवरी, 2000 से पहले बसे सभी वास्तविक निवासी धारावी के भीतर 350 वर्ग फुट के फ्लैट के लिए पात्र हैं। ऐसे सभी निवासी पुनर्वास के लिए पात्र होंगे, बशर्ते वे दस्तावेज प्रस्तुत न करें। जो लोग एक जनवरी, 2000 और एक जनवरी, 2011 के बीच आकर बसे हैं, उन्हें धारावी के बाहर वैकल्पिक स्थानों पर 300 वर्ग फुट के फ्लैट मिल सकते हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का विपक्षी दल शिवसेना (उबाठा), कांग्रेस और कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















