पटना में कंटेनर से टकराईं गाड़ियां, पिता-बेटी की मौत:बैंककर्मी का सिर चूर-चूर, बेटी का धड़ से अलग हुआ; क्रेन की मदद से निकाली गई बॉडी
पटना में बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। घने कोहरे के कारण तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मरने वालों में पिता और बेटी है। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिता का सिर चूर-चूर हो गया। वहीं बेटी का सिर धड़ से अलग हो गया। उनकी गाड़ी स्कॉर्पियो की छत उड़ गई। वहीं, पत्नी-बेटे समेत 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियों से आगे एक कंटेनर जा रहा था, जिसका टायर अचानक फट गया और वो रुक गया। तभी पीछे चल रही स्कॉर्पियो कंटेनर से टकरा गई। इसके बाद स्कॉर्पियो के पीछे से आ रही क्रेटा कार भी टकरा गईं। हादसा बाढ़ के अथमलगोला के फुलेलपुर गांव के पास हुआ। ASI अंजनी कुमार ने बताया कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 घायलों को भर्ती कराया गया है। हादसे में मारे गए पिता-पुत्री की पहचान बैंककर्मी अनुपम कुमार और उनकी बेटी आस्था के रूप में हुई। हादसे के बाद की 3 तस्वीरें... घने कोहरे के कारण हादसा हुआ प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, फोरलेन पर बेगूसराय से पटना की ओर एक कंटेनर जा रहा था। उसका पिछला टायर फट जाने के कारण वह सड़क किनारे खड़ा था। घने कोहरे के कारण पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो के ड्राइवर को दिखाई नहीं दिया। पहले उसने कंटेनर में टक्कर मारी। थोड़ी देर बाद पीछे से आ रही क्रेटा कार भी टकरा गई। पिता की बॉडी को क्रेन की मदद से निकाला गया टक्कर इतनी तेज थी कि बैंककर्मी का सिर चूर-चूर हो गया। शव को पहचाना मुश्किल हो रहा था। उनकी बॉडी स्कॉर्पियो में ही फंस गई। जिसे निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। हादसे के लगभग आधे घंटे बाद NHAI से क्रेन मंगवाई गई और दोनों गाड़ी को फोरलेन के किनारे किया गया। बॉडी बुरी तरह डैमेज हो चुकी स्कॉर्पियो में फंसी थी, जिसके बाद क्रेन में रस्सी बांध कर बॉडी को उसमें से बाहर निकाला गया। बेटी का सिर कटकर फेंकाया हादसे में बेटी आस्था का सिर धड़ से अलग हो गया। शुरुआत में उसका सिर कहां गया, समझ नहीं आ रहा था। काफी देर सिर खोजा गया। फिर जब गाड़ी से सामान बाहर निकाला गया तो सिर मिला। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे दोनों की बॉडी को बाहर निकाला जा सका। टक्कर में स्कॉर्पियो का उपरी हिस्सा पूरी तरह से गायब हो चुका था। वहीं क्रेटा के परखच्चे उड़ गए, वो कंटेनर के अंदर घुस गई। पत्नी गंभीर, बेटे को हल्की चोट हादसे में जहां बैंककर्मी अनुपम कुमार और उनकी बेटी आस्था की मौत हो गई, वहीं पत्नी श्वेता गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि बेटे सन्नी को हल्की चोट आई है। घायलों में क्रेटा पर सवार पटना के रहने वाले एके चंदन की हाथ और पसली की हड्डी टूट गई। चंदन के अलावा क्रेटा पर सवार एक और युवक घायल हुआ है। सूचना मिलने के बाद अथमलगोला के थानेदार राहुल कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को बख्तियारपुर स्थित पंचमुखी हॉस्पीटल पहुंचाया। हादसे के बाद फोरलेन पर करीब 1 किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतार लग गई। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैफिक सामान्य कराया जा सका है। परिवार संग फरीदाबाद जा रहे थे बैंक कर्मी अनुपम कुमार बांका के रजौन के रहने वाले थे। उनका ट्रांसफर फरीदाबाद हो गया था। वे परिवार के साथ फरीदाबाद जा रहे थे। गाड़ी में उनका परिवार साथ था। पिता और बहन की मौत और मां के घायल होने के बाद सन्नी कुमार बदहवास हो गए। वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थे। दोनों शव पोस्टमॉर्टम के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में रखे हुए हैं। परिवार के लोग बांका से बाढ़ के लिए निकल गए हैं।
उदयपुर- लीला पैलेस में बाथरूम में था कपल, स्टाफ घुसा:कोर्ट ने 5 स्टार होटल पर लगाया 10 लाख का जुर्माना, यहीं रुके थे ट्रम्प के बेटे
उदयपुर का फाइव स्टार होटल लीला पैलेस दुनियाभर के सेलिब्रिटीज के बीच पॉपुलर है। हालांकि, इन दिनों ये लग्जरी प्रॉपर्टी इस पर लगे 10 लाख के जुर्माने के लिए चर्चा में हैं। होटल पर बर्थडे-बेबीमून सेलिब्रेट करने आए कपल की निजता भंग का आरोप है। चेन्नई (तमिलनाडु) की उपभोक्ता कोर्ट ने होटल पर फाइन के साथ गेस्ट को किराया वापस करने के भी आदेश दिए। इसी होटल में नवंबर 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे ट्रम्प जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रुके थे। वे यहां अमेरिकी बिजनेसमैन की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। बर्थडे और बेबीमून सेलिब्रेट करने आए थे चेन्नई (उत्तर) के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग से मिली जानकारी के अनुसार कपल बेबीमून सेलिब्रेट करने जनवरी 2025 में उदयपुर आए थे। उन्होंने लेक व्यू साइट का रूम लिया था। जिसकी कीमत 55 हजार रुपए थी, लेकिन होटल ने उन्हें चॉइस का रूम नहीं दिया। उसकी जगह दूसरा रूम दे दिया। फिर शिकायत के बाद लेक व्यू साइट का रूम दिया गया। होटल स्टाफ मास्टर-की से अंदर घुसा 16 दिसंबर 2025 को आयोग ने आदेश में कहा कि- इस होटल में एक हाउसकीपिंग स्टाफ सदस्य ने मास्टर चाबी का उपयोग कर गैर कानूनी रूप से उस कमरे में प्रवेश किया था। जिसमें शिकायतकर्ता और उसके पति बाथरूम के अंदर थे, जिससे उन्हें गंभीर मानसिक आघात और अपमान का सामना करना पड़ा। आयोग के चेयरमैन डी. गोपीनाथ और 2 सदस्यों ने आदेश में कहा कि होटल की आतिथ्य सेवाओं में कमी रही है। कोर्ट ने होटल का रूम का किराया वापस कराया कोर्ट ने होटल को शिकायतकर्ता को 55 हजार 500 रुपए का पूरा रूम टैरिफ वापस करने का निर्देश भी दिया। क्योंकि दी गई सेवा मौलिक रूप से खराब थी, साथ ही रहने की तारीख से भुगतान की तारीख तक 9 प्रतिशत ब्याज भी देने के लिए कहा। साथ ही हॉस्पिटैलिटी सेवा में कमी, आर्थिक और गैर-आर्थिक नुकसान के लिए मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया। होटल को केस के खर्च के तौर पर 10 हजार रुपए भी परिवादी को देने के लिए कहा गया। अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रुके थे ट्रम्प जूनियर नवंबर 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे ट्रम्प जूनियर भी इसी होटल में रुके थे। उनका स्टे महाराजा सुईट में था। जिसका किराया 10 लाख रुपए है। अमेरिकी बिजनेसमैन की बेटी की शादी में आए ट्रम्प के बेटे के अलावा इस होटल में कई और वीवीआईपी गेस्ट रुके थे। इनके लिए 82 कमरे और 3 लग्जरी सुइट बुक किए गए थे। लीला पैलेस में ही हुई थी परिणीति-राघव की शादी आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी भी साल 2023 में इसी होटल में हुई थी। होटल 'द लीला पैलेस' को ट्रैवल प्लस लीजार के विश्व के सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड सर्वेक्षण- 2023 में तीसरा स्थान मिला था। लीला पैलेस उदयपुर को दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ होटलों और भारत के 5 पसंदीदा रिसोर्ट्स की सूची में भी शामिल किया जा चुका है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 


















.jpg)


