गृहलक्ष्मी टॉप 10 बॉडी ऑयल
Top 10 Body Oil: सर्दी के इस मौसम में गर्म पानी से नहाने की वजह से त्वचा की नमी ख़त्म होने लगती है। ऐसे में त्वचा पर रैश और रूखापन बढ़ जाता है। इसलिए इस बार बॉडी लोशन की जगह आप बॉडी ऑयल को चुन सकते हैं। बॉडी ऑयल त्वचा में पहले से मौजूद नमी […]
The post गृहलक्ष्मी टॉप 10 बॉडी ऑयल appeared first on Grehlakshmi.
सलमान के करीबी हैं माही विज के बेस्ट फ्रेंड:इमोशनल होकर बोलीं, जब भी कमजोर पड़ी, तुम हाथ थामते हो; तलाक से सुर्खियों में हैं
माही विज इन दिनों एक्टर जय भानुशाली से तलाक की अनाउंसमेंट कर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने बताया है कि सलमान खान के करीबी नदीम, उनके बेस्ट फ्रेंड हैं। माही ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया है कि नदीम उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं और हमेशा उनका साथ देते हैं। माही विज ने शनिवार को ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से नदीम के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर भावुक अंदाज में लिखा है, उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसे मैंने संयोग से नहीं, दिल से चुना है। उसके लिए, जो तब भी मुझे समझ लेता है जब मैं कुछ नहीं कहती। उसके लिए, जो मेरे साथ इसलिए नहीं खड़ा होता क्योंकि उसे होना चाहिए, बल्कि इसलिए क्योंकि वह होना चाहता है। तुम मेरा परिवार हो, मेरी सुरक्षित जगह, मेरा हमेशा के लिए। आगे माही विज ने लिखा है, 'तुम सिर्फ मेरे बेस्ट फ्रेंड नहीं हो, तुम मेरा सुकून हो, मेरी ताकत हो, मेरा घर हो। तुम्हारे साथ मैं जैसी हूं वैसी रह सकती हूं। टूटी हुई, खुश, भावुक, अधूरी और फिर भी पूरी तरह स्वीकार की जाती हूं, पूरी तरह प्यार की जाती हूं। हा, कभी-कभी हम गुस्सा हो जाते हैं। हा, कभी-कभी झगड़ते हैं। हा, कभी-कभी दिनों तक बात नहीं होती। लेकिन चाहे खामोशी कितनी भी लंबी क्यों न हो, उसका अंत हमेशा एक ही जगह होता है, हम। क्योंकि कहीं न कहीं हम दोनों जानते हैं कि नदीम और माहि एक हैं।' अपनी लंबी-चौड़ी पोस्ट के आखिर में माही विज ने लिखा है, 'हमारी रूहें ऐसे जुड़ी हुई हैं, जिन्हें शब्द कभी पूरी तरह बयां नहीं कर सकते। जिंदगी हमेशा आसान नहीं रही, लेकिन तुम्हारा साथ हर चीज को हल्का, मजबूत और बेहतर बना देता है। जब मैं कमजोर होती हूं तो तुम मेरा हाथ थाम लेते हो। जब मैं खुद पर विश्वास करना भूल जाती हूं, तब तुम मुझ पर विश्वास करते हो। और तुम मुझे ऐसे प्यार करते हो, जो मेरे उन हिस्सों को भी भर देता है, जिनके टूटे होने का मुझे एहसास तक नहीं था। मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम, सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कौन हो, बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो, जिस तरह तुम मेरे साथ खड़े रहते हो, जिस तरह तुम मेरा दिल हो, मेरा घर हो, मेरा परिवार हो। आज भी, और हमेशा।' 4 जनवरी को की है तलाक की अनाउंसमेंट जय और माही ने 4 जनवरी को ऑफिशियल इंस्टाग्राम से तलाक की अनाउंसमेंट की। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, आज हम जिंदगी के सफर में अलग रास्ते चुन रहे हैं, लेकिन हम एक-दूसरे का साथ देना जारी रखेंगे। शांति, आगे बढ़ना, दयालुता और इंसानियत हमेशा से हमारी सोच का हिस्सा रही है। हमारे बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम अच्छे माता-पिता और अच्छे दोस्त बने रहेंगे। उनके लिए जो सही होगा, वह करने की पूरी कोशिश करेंगे। आगे उन्होंने लिखा, 'अब हमारे रास्ते अलग हैं, लेकिन इस कहानी में न कोई खलनायक है और न ही इस फैसले से जुड़ी कोई नकारात्मक भावना। किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कृपया यह समझें कि हमने हर हाल में ड्रामा और अशांति से ऊपर शांति और समझदारी को चुना है। हम आगे भी एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, एक-दूसरे का समर्थन करेंगे और जैसे हमेशा रहे हैं, वैसे ही दोस्त बने रहेंगे। आप सभी से आगे बढ़ते हुए सम्मान, प्यार और दयालुता की उम्मीद करते हैं।- मही विज और जय भानुशाली।' जय और माही की शादी साल 2011 में हुई थी। दोनों ने 2017 में अपने हाउस हेल्प के बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था। इसके 2 साल बाद साल 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Grehlakshmi



















