Shattila Ekadashi 2026: षटतिला एकादशी के दिन बन रहे दो शुभ योग, इन उपायों से होगी लक्ष्मी मां की कृपा
Shattila Ekadashi 2026: षटतिला एकादशी का व्रत माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है। इस दिन तिल के उपयोग का बहुत महत्व है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित मानी जाती है। इस दिन कुछ उपाय करने से जीवन में खुशियां दस्तक दे सकती हैं
फतेहाबाद के दिव्यांग तैराक सुरेंद्र श्रीलंका में नापेंगे रामसेतु:33 किमी लंबाई, दोनों पैरों से दिव्यांग, 14 देशों में कर चुके स्विमिंग
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव भूथन कलां के अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग तैराक सुरेंद्र ढाका अब सात समुद्रों को नापने की तैयारी में हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने अरब सागर से कर दी है। अगला लक्ष्य श्रीलंका में जाकर रामसेतु को तैर कर पार करना है। यह लंबाई करीब 33 किलोमीटर की होगी। बता दें कि, दोनों पैरों से दिव्यांग सुरेंद्र ढाका पिछले 12 सालों से तैराकी कर रहे हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जाकर अरब सागर में 36 किलोमीटर की चैनल स्विम 9 घंटे 40 मिनट में पार कर गोल्ड मेडल जीता है। यह स्विमिंग अरब सागर में धरमतर जेट्टी से गेटवे ऑफ इंडिया तक की गई। इसी से उत्साहित सुरेंद्र अब रामसेतु पार करना चाह रहे हैं। 14 देशों में कर चुके स्विमिंग सुरेंद्र ढाका 14 देशों में स्विमिंग कर चुके हैं। इनमें जापान, उज्बेकिस्तान, जर्मनी, रूस और यूएई आदि शामिल हैं। वह नेशनल लेवल पर अब तक 25 से ज्यादा मेडल जीत चुके हैं। जापान व उज्बेकिस्तान में हुई एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। साल 2023 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में चौथे नंबर पर रहे। 2014 में रुस में वर्ल्ड कप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। दुबई में बोट रेस में भी मेडल जीते थे। जानिए सुरेंद्र ढाका का सफर ये उपलब्धियां पा चुके साल 2015 में मधुबन में हुई हरियाणा स्टेट पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड जीते। इसके बाद साल 2016 में फरीदाबाद में हुई हरियाणा स्टेट पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड, साल 2017 और साल 2018 में भी मधुबन में हुई हरियाणा स्टेट पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड जीते। गोवा में भी जीती पांच किमी की रेस सुरेंद्र ढाका ने गोवा की कोलवा बीच पर हुई इंडियाज प्रीमियर ओपन वाटर स्विमिंग चैंपियनशिप के दौरान पांच किलोमीटर की तैराकी प्रतियोगिता जीती थी। इसके अतिरिक्त गुजरात के पोरबंदर में हुए दो किलोमीटर के स्विमेथिऑन को भी जीता।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Moneycontrol





















