Responsive Scrollable Menu

मां की हत्या से पहले खाटूश्यामजी गया बेटा:करनाल में PG लेकर प्लानिंग बनाई, 4 साल के प्यार के लिए यमुनानगर जाकर गला दबाया

हरियाणा के यमुनानगर में श्यामपुर गांव के सरपंच जसबीर सिंह की पत्नी बलजिंद्र कौर का हत्यारा इनका ही बेटा गोमित राठी निकला। गोमित पास के ही गांव की एक युवती के साथ 4 साल से रिलेशन में था। गोमित की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। इसी विवाद के कारण गोमित को परिवार ने इंग्लैंड भेज दिया। 18 दिसंबर को गोमित ने इंडिया आने का प्लान बनाया। इसमें उसने अपने दोस्त पंकज को भी शामिल कर लिया। पंकज ने ही इंडिया में गोमित को छिपाने का अरेंजमेंट किया। दिल्ली से दोनों खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए गए। वहां से आने के बाद गोमित ने करनाल में PG लिया। 6 दिन यहां रहने के बाद 24 दिसंबर को उसने श्यामपुर गांव जाकर मां की हत्या कर दी। इसके बाद वह परिवार को दर्शाता रहा कि वह इंग्लैंड में ही है। परिवार का फोन आने के बाद उसने उन्हें इंग्लैंड से इंडिया आने की बात कही। पुलिस जांच में पारिवारिक झगड़े की बात सामने आने की बात के बाद गोमित फंस गया। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए इंग्लैंड से आकर हत्या करने की पूरी कहानी.... 2 पॉइंट में जानिए कैसे फंसा गोमित.... -------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- लव मैरिज न कराने पर मां की हत्या:इंग्लैंड से यमुनानगर आया बेटा, 6 दिन छुपा रहा; डंडे मार गला दबाया, हौद में फेंकी लाश हरियाणा के यमुनानगर में श्यामपुर गांव के सरपंच की पत्नी का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। महिला की हत्या उसके बेटे ने ही की थी। बेटा लव मैरिज करना चाहता था, जबकि मां इसके खिलाफ थी। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

रील वायरल करने को महेंद्रगढ़ सरकारी कॉलेज में तोड़फोड़, VIDEO:बैकग्राउंड में मासूम शर्मा का सॉन्ग- आपां कोनी देख्या करदे मुंह परिणामा के

नूंह के बाद अब हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भी रील बनाने के चक्कर में कॉलेज तोड़ने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सरकारी कॉलेज के परिसर का बताया जा रहा है। जिसमें 12 से 15 युवा तोड़फोड़ कर रहे हैं। आग जला रहे हैं। हाथ में ताश और गिलास लिए हैं। गिलास में क्या है, यह स्पष्ट नहीं है। बैकग्राउंड में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का सॉन्ग ‘कॉलेज कांड’ बज रहा है। जिसके बोल हैं...आपां कोनी देख्या करदे कदे भी मुंह परिणामा के, तू यार सुधरता क्यों नी रै किसे तै डरता क्यों नी रै। क्यूं तेरी रुचि बढ़ती जावै हर दम हथियारां मैं... वीडियो सामने आने के बाद शहर के सामाजिक संगठनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं, उस बारे में सरकारी कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल विजय यादव ने कहा कि वीडियो में दिख रहे युवाओं की पहचान का प्रयास किया गया। ये शायद आउटसाइडर्स हैं। इससे पहले नूंह के सरकारी पॉलिटेक्निक में भी ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए 12 स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया गया। सबसे पहले जानिए….वीडियो में क्या करते दिख रहे युवा वीडियो में कुछ युवक कॉलेज परिसर में पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाए गए ट्री गार्ड को एक-एक कर तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक जानबूझकर लोहे के ट्री गार्ड को उखाड़ते और नुकसान पहुंचाते हैं। करीब 15 सेकेंड की इस वीडियो में युवा पत्थर से लकड़ी तोड़ते, कॉलेज के पेड़ों के लगे ट्री गार्ड तोड़ते, ताश खेलते, आग जलाकर सेंकते, एक दूसरे को भाग कर पकड़ते और गिलास में कुछ पीते दिखाई दे रहे हैं। पूरी घटना को रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। सामाजिक संगठन बोले- सख्त कार्रवाई हो महेंद्रगढ़ के सोहन सिंह, धर्मेंद्र यादव, सतबीर ने कहा कि इस तरह रील्स के लिए हरकतें करना गलत है। जिला प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संगठन हर वर्ष “पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ” जैसे अभियानों पर लाखों रुपए खर्च करते हैं, ताकि हरियाली बढ़े और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। सरकारी धन से लगाए गए ट्री गार्ड को नुकसान पहुंचाना सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की श्रेणी में आता है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। साथ ही अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रिंसिपल बोले- शायद ये आउट साइडर्स इस बारे में कार्यवाहक प्राचार्य विजय यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह घटना सात या आठ जनवरी की है। जिस समय कॉलेज में एग्जाम चल रहे थे। उन्होंने बच्चों की पहचान की है, इसमें कोई कॉलेज का स्टूडेंट नहीं लग रहा। ये युवा आउट साइडर्स हो सकते हैं, जो एग्जाम देने वालों के साथ आए होंगे। पास की एकेडमी के भी हो सकते हैं। अगर कॉलेज का कोई स्टूडेंट इसमें इन्वॉल्व पाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी ही वीडियो नूंह के सरकारी पॉलिटेक्निक में भी बनी बीते 22-23 दिसंबर को नूंह में भी ऐसा ही वीडियो सामने आया था। जिसमें रील बनाने के चक्कर में मालब स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों ने वर्कशॉप में तोड़फोड़ की थी। उस रील का टाइटल दिया था- फ्यूचर इंजीनियर। बैकग्राउंड में मेवाती सॉन्ग बज रहा था। जिसके बोले थे-अब तक याने भेड़ चराई अब फैशन कु पचरो। उल्टी बुरसट पहनके कहरो केसों में लगरसा, हंसा के नी पागल बना दी मोलू यूरिया की चाय बना दी...अनपढ़ सु करा दी मेरी शादी मोलू यूरिया की चाय बना दी। इस सॉन्ग का मतलब है- अभी तक इसने भेड़ चराई हैं, लेकिन अब फैशन की कोशिश कर रहा है। उल्टी शर्ट पहनकर कह रहा है कि मैं कैसा लग रहा हूं, हंस हंसकर में पागल हो गई, अनपढ़ व्यक्ति से कर दी मेरी शादी, मेरे लिए यूरिया की चाय बना दी। तब 12 स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया नूंह के मामले में कॉलेज प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की। 12 छात्रों को आगामी आदेशों तक सस्पेंड कर दिया गया है। कॉलेज के प्रिंसिपल रहीस अहमद ने बताया था कि यह निलंबन अस्थायी है और मामले की विस्तृत जांच होगी। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा। निलंबित छात्रों की काउंसलिंग भी करवाई गई, ताकि वे भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीन गतिविधियों से दूर रहे। साथ ही छात्रों के परिजनों को भी जांच प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा, ताकि बच्चों की गलतियों को समझाकर उनमें सुधार लाया जा सके। -------------- यह खबर भी पढ़ें... हरियाणा में रील वायरल करने को कॉलेज में तोड़फोड़,VIDEO: टाइटल दिया- फ्यूचर इंजीनियर; बैकग्राउंड में सॉन्ग-अब तक याने भेड़ चराई अब फैशन कु पचरो हरियाणा के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज की वर्कशॉप में सामान तोड़-फोड़ करने की एक रील तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह रील कुछ स्टूडेंट्स ने बनाई है, जिसका टाइटल दिया है- फ्यूचर इंजीनियर। पड़ताल में पता चला कि ये वीडियो नूंह जिले के मालब स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक का है। (पूरी खबर पढ़ें)

Continue reading on the app

  Sports

मां के पास...विराट कोहली का प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी को लेकर बड़ा खुलासा

IND vs NZ: विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मैच विनिंग पारी खेलने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने बताया कि वो अपने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड खुद नहीं रखते, बल्कि मां के पास गुरुग्राम भेज देते। Mon, 12 Jan 2026 11:01:25 +0530

  Videos
See all

Owaisi on Congress: कांग्रेस को ओवैसी की 10 मिनट वाली चेतावनी! |AIMIM | Latest News| Viral Statement #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T06:15:04+00:00

Jammu Kashmir: 'घुसा पाक ड्रोन तो हुई फायरिंग..गोलाबारी' #aajtak #shorts #latestnews #news #drone #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T06:13:57+00:00

BMC चुनावों पर क्या बोलीं BJP Aparna Bisht Yadav ? #aajtak #shorts #bmcelection #news #hindinews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T06:15:01+00:00

Breaking News: जज के पेशकार की पीट-पीटकर हत्या, कार से खींचकर बाइक सवारों ने किया हमला | Amroha #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T06:13:59+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers