रील वायरल करने को महेंद्रगढ़ सरकारी कॉलेज में तोड़फोड़, VIDEO:बैकग्राउंड में मासूम शर्मा का सॉन्ग- आपां कोनी देख्या करदे मुंह परिणामा के
नूंह के बाद अब हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भी रील बनाने के चक्कर में कॉलेज तोड़ने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सरकारी कॉलेज के परिसर का बताया जा रहा है। जिसमें 12 से 15 युवा तोड़फोड़ कर रहे हैं। आग जला रहे हैं। हाथ में ताश और गिलास लिए हैं। गिलास में क्या है, यह स्पष्ट नहीं है। बैकग्राउंड में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का सॉन्ग ‘कॉलेज कांड’ बज रहा है। जिसके बोल हैं...आपां कोनी देख्या करदे कदे भी मुंह परिणामा के, तू यार सुधरता क्यों नी रै किसे तै डरता क्यों नी रै। क्यूं तेरी रुचि बढ़ती जावै हर दम हथियारां मैं... वीडियो सामने आने के बाद शहर के सामाजिक संगठनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं, उस बारे में सरकारी कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल विजय यादव ने कहा कि वीडियो में दिख रहे युवाओं की पहचान का प्रयास किया गया। ये शायद आउटसाइडर्स हैं। इससे पहले नूंह के सरकारी पॉलिटेक्निक में भी ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए 12 स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया गया। सबसे पहले जानिए….वीडियो में क्या करते दिख रहे युवा वीडियो में कुछ युवक कॉलेज परिसर में पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाए गए ट्री गार्ड को एक-एक कर तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक जानबूझकर लोहे के ट्री गार्ड को उखाड़ते और नुकसान पहुंचाते हैं। करीब 15 सेकेंड की इस वीडियो में युवा पत्थर से लकड़ी तोड़ते, कॉलेज के पेड़ों के लगे ट्री गार्ड तोड़ते, ताश खेलते, आग जलाकर सेंकते, एक दूसरे को भाग कर पकड़ते और गिलास में कुछ पीते दिखाई दे रहे हैं। पूरी घटना को रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। सामाजिक संगठन बोले- सख्त कार्रवाई हो महेंद्रगढ़ के सोहन सिंह, धर्मेंद्र यादव, सतबीर ने कहा कि इस तरह रील्स के लिए हरकतें करना गलत है। जिला प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संगठन हर वर्ष “पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ” जैसे अभियानों पर लाखों रुपए खर्च करते हैं, ताकि हरियाली बढ़े और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। सरकारी धन से लगाए गए ट्री गार्ड को नुकसान पहुंचाना सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की श्रेणी में आता है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। साथ ही अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रिंसिपल बोले- शायद ये आउट साइडर्स इस बारे में कार्यवाहक प्राचार्य विजय यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह घटना सात या आठ जनवरी की है। जिस समय कॉलेज में एग्जाम चल रहे थे। उन्होंने बच्चों की पहचान की है, इसमें कोई कॉलेज का स्टूडेंट नहीं लग रहा। ये युवा आउट साइडर्स हो सकते हैं, जो एग्जाम देने वालों के साथ आए होंगे। पास की एकेडमी के भी हो सकते हैं। अगर कॉलेज का कोई स्टूडेंट इसमें इन्वॉल्व पाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी ही वीडियो नूंह के सरकारी पॉलिटेक्निक में भी बनी बीते 22-23 दिसंबर को नूंह में भी ऐसा ही वीडियो सामने आया था। जिसमें रील बनाने के चक्कर में मालब स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों ने वर्कशॉप में तोड़फोड़ की थी। उस रील का टाइटल दिया था- फ्यूचर इंजीनियर। बैकग्राउंड में मेवाती सॉन्ग बज रहा था। जिसके बोले थे-अब तक याने भेड़ चराई अब फैशन कु पचरो। उल्टी बुरसट पहनके कहरो केसों में लगरसा, हंसा के नी पागल बना दी मोलू यूरिया की चाय बना दी...अनपढ़ सु करा दी मेरी शादी मोलू यूरिया की चाय बना दी। इस सॉन्ग का मतलब है- अभी तक इसने भेड़ चराई हैं, लेकिन अब फैशन की कोशिश कर रहा है। उल्टी शर्ट पहनकर कह रहा है कि मैं कैसा लग रहा हूं, हंस हंसकर में पागल हो गई, अनपढ़ व्यक्ति से कर दी मेरी शादी, मेरे लिए यूरिया की चाय बना दी। तब 12 स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया नूंह के मामले में कॉलेज प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की। 12 छात्रों को आगामी आदेशों तक सस्पेंड कर दिया गया है। कॉलेज के प्रिंसिपल रहीस अहमद ने बताया था कि यह निलंबन अस्थायी है और मामले की विस्तृत जांच होगी। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा। निलंबित छात्रों की काउंसलिंग भी करवाई गई, ताकि वे भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीन गतिविधियों से दूर रहे। साथ ही छात्रों के परिजनों को भी जांच प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा, ताकि बच्चों की गलतियों को समझाकर उनमें सुधार लाया जा सके। -------------- यह खबर भी पढ़ें... हरियाणा में रील वायरल करने को कॉलेज में तोड़फोड़,VIDEO: टाइटल दिया- फ्यूचर इंजीनियर; बैकग्राउंड में सॉन्ग-अब तक याने भेड़ चराई अब फैशन कु पचरो हरियाणा के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज की वर्कशॉप में सामान तोड़-फोड़ करने की एक रील तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह रील कुछ स्टूडेंट्स ने बनाई है, जिसका टाइटल दिया है- फ्यूचर इंजीनियर। पड़ताल में पता चला कि ये वीडियो नूंह जिले के मालब स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक का है। (पूरी खबर पढ़ें)
Aaj Ka Tula Rashifal 11 January 2026: जहां जाएंगे वहीं छाएंगे, सूर्य-चंद्र योग बना रहा है आपको लीडर
Aaj Ka Tula Rashifal 11 January 2026 : तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद खास और प्रभावशाली रहने वाला है. आज भी चंद्रमा आपकी ही राशि यानी प्रथम भाव में विराजमान है, लेकिन आज का दिन कल से इसलिए अलग और अधिक शक्तिशाली है क्योंकि आज रविवार है, जो ग्रहों के राजा सूर्यदेव का दिन माना जाता है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18






















