नाबालिग शूटर से रेप केस में पुलिस को सबूत मिले:फरीदाबाद में होटल के CCTV, स्टाफ के बयान, मोबाइल लोकेशन शिकायत से मेल खा रहे
फरीदाबाद में 17 साल की नेशनल शूटर के यौन शोषण के मामले में पुलिस को आरोपी नेशनल कोच अंकुश भारद्वाज की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। प्रारंभिक जांच में आरोपी के खिलाफ पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता सबूत लगे हैं। महिला थाना इंचार्ज माया ने बताया कि अभी तक की जांच में शूटर की शिकायत और मौके की स्थितियां व टाइम लाइन मेल खा रही हैं। पीड़िता और आरोपी कोच के बीच की कड़ियां एक दूसरे से मैच कर रही हैं। पुलिस ने फाइव स्टार होटल के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इसमें शूटर के होटल मे जाने के फुटेज मिले हैं। आरोपी कोच और लड़की के मोबाइल की लोकेशन भी मैच हुई हैं। दोनों की लोकेशन होटल में एक जगह की हैं। होटल के स्टाफ से भी इस केस को लेकर पूछताछ की है। 6 जनवरी को NIT महिला थाने में FIR दर्ज होने के बाद से कोच अंकुश भारद्वाज फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं। अब सिलसिलेवार जानिए FIR और जांच में समय, स्थान और स्थितियां कैसे मेल खा रहीं 16 दिसंबर को शूटिंग प्रतियोगिता में पहुंची पीड़िता के बयान के मुताबिक 16 दिसंबर को दिल्ली की डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता थी। 17 वर्षीय शूटर का मैच सुबह साढ़े 10 बजे से पौने 12 बजे तक चला। कोच ने शूटर को रेंज में रुकने के लिए कहा। कोच ने यह कहकर रोका की मैच को लेकर डिस्कस करना है। दोपहर 2 बजे तक कोच का इंतजार करती रही। मैच एनालाइज के बहाने होटल बुलाया पीड़िता ने बताया कि इसी दौरान उसके पास कोच ने कॉल किया और उसको फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित एक फाइव स्टार होटल में बुलाया। यहां लॉबी में आकर मैच के बारे में एनालाइज करके लिखने को कहा। सीसीटीवी में शूटर का होटल में आना और लॉबी में जाना बयान से मैच कर रहा है। इसी दौरान कोच का फिर से कॉल करते उसको लिफ्ट एरिया में आने के लिए कहा। लिफ्ट एरिया में जाने के बाद कोच उसको अपने कमरे में ले गया। सीसीटीवी में लिफ्ट एरिया में जाने के सबूत मिले हैं। कॉल करके कमरे में बुलाया शिकायत में नाबालिग शूटर ने बताया था कि वह कमरे में कुर्सी पर बैठकर मैच डिस्कस कर रही थी। मैच डिस्कस के बाद उसने घर जाने के लिए बोला। कोच ने उसको रुकने के लिए कहा और बैक क्रैक करने की बात कही, लेकिन उसने कोच को मना कर दिया। कोच में उसे जबरदस्ती बेड पर लेटा दिया और हाथ से गलत हरकत की। विरोध करने पर कोच ने करियर बर्बाद करने की धमकी दी। गाड़ी तक छोड़कर आया था कोच पीड़िता ने यह भी बताया कि कोच ने उसको धमकी देकर कहा कि वह पहले की तरह नॉर्मल व्यवहार करे। जिसके बाद करीब शाम 4 बजे कोच उसको होटल के नीचे कार तक छोड़ने के लिए आया था। होटल से वह सीधा अपने पापा के ऑफिस गई। जहां से वह पापा के साथ अपने घर पहुंची, लेकिन डर के चलते उसने किसी को कुछ नहीं बताया। होटल की फुटेज गवाही दे रही हैं कि कोच गाड़ी तक आया। सब नॉर्मल दिखाने का प्रयास किया इसके बाद आरोपी कोच पहले की तरह उसके पास शूटिंग से जुड़े मैसेज करता रहा। कोच ने उसके माता-पिता से उसकी शिकायत करते हुए कहा-मेरा बातें कम मान रही है। जिसके बाद बार-बार मम्मी के पूछे जाने पर शूटर ने सारी कहानी बताई। साल 2017 से शूटिंग कर रही शूटर करीब 9 साल की उम्र यानी 2017 से शूटिंग की प्रैक्टिस कर रही है। जुलाई 2025 से ही कोच अंकुश के पास ट्रेनिंग शुरू की थी। कोच उसको शूटिंग प्रैक्टिस के लिए कभी पटियाला, मोहाली, कभी देहरादून बुलाता था। पहले वह रोजाना शाम कर घर लौट आती थी। घटना के दिन वह पर्सनल टैक्सी करके अकेले ही घर से दिल्ली की डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज के लिए निकल गई थी। गोल्ड मैडलिस्ट रह चुका है कोच आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज को इंडिया की तरफ से नेशनल कोच बनाया हुआ था। इस घटना के बाद नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होगी, अंकुश सस्पेंड रहेगा। अंकुश भारद्वाज कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स-2008 और हेनोवर में 2016 में इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुका है। इसके अलावा उसके पास कई बड़ी उपलब्धियां रही हैं। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- नाबालिग शूटर से रेप, आरोपी नेशनल कोच सस्पेंड:21 दिन सदमे में रही, बोली- परफॉर्मेंस पर बात करने के बहाने फरीदाबाद के होटल में बुलाया हरियाणा के फरीदाबाद की एक नाबालिग शूटर ने कोच पर रेप का आरोप लगाया है। शूटर का कहना है कि कोच ने उसकी परफॉर्मेंस पर बात करने के बहाने फरीदाबाद के फाइव स्टार होटल के रूम में बुलाकर उसके साथ रेप किया। इस घटना के बारे में किसी को बताने पर उसका करियर खत्म करने की भी धमकी दी। पढ़ें पूरी खबर...
2026 में भारत का पहला वनडे आज न्यूजीलैंड से:कोहली 28 हजार रन के करीब, क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और टॉस 1:00 बजे होगा। भारत में दोनों टीमों के बीच 7 वनडे सीरीज खेली गईं, सभी होम टीम ने ही जीतीं। हेड टु हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया को बढ़त भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 120 वनडे खेले गए। 62 में भारत और 50 मे न्यूजीलैंड को जीत मिली। 7 बेनतीजा रहे, वहीं 2014 में एक मैच टाई भी रहा। भारत में दोनों ने 40 वनडे खेले, 31 में टीम इंडिया और महज 8 में कीवी टीम ने बाजी मारी। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित पहले वनडे में भारत के रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। रोहित के नाम ओपनिंग करते हुए वनडे में 327 छक्के हैं। वहीं गेल ने 328 छक्के लगाए हैं, रोहित 2 सिक्स लगाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। विराट कोहली भी 28 हजार इंटरनेशनल रन के करीब हैं। उनके नाम 27,975 रन हैं। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर भी बन जाएंगे। फिलहाल श्रीलंका के कुमार संगकारा 28016 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। सचिन 34,357 रन के साथ टॉप पर हैं। कोहली भारत के टॉप स्कोरर रोहित के साथ विराट कोहली भी सीरीज खेलेंगे। विराट तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। उन्होंने 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए। कोहली के नाम 13 मुकाबलों में 651 रन रहे, उन्होंने 3 सेंचुरी और 4 फिफ्टी भी लगाईं। गेंदबाजों में हर्षित राणा 20 विकेट लेकर टॉप पर रहे। मिचेल और ब्रेसवेल से न्यूजीलैं को उम्मीदें न्यूजीलैंड की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल करेंगे। रेगुलर कप्तान मिचेल सैंटनर ग्रोइन इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हैं, जबकि टॉम लैथम भी नहीं खेल रहे। पूर्व कप्तान केन विलियमसन, रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज जैकब डफी को आराम दिया गया है। चोट से वापसी कर रहे मैट हेनरी टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टी-20 सीरीज ही खेलेंगे। पिछले साल वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में शामिल रहे। डेरिल मिचेल ने 17 मैचों में 761 रन बनाए, जिनमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल रहे। बॉलिंग में माइकल ब्रेसवेल ने 18 मुकाबलों में 17 विकेट झटके। वडोदरा में पहली बार मेंस इंटरनेशनल मैच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में पहली बार मेंस वनडे खेला जाएगा। यहां अब तक सिर्फ फर्स्ट क्लास मैच ही खेले गए। यहां की पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और रन बनाना आसान होता है। ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। मौसम साफ रहेगा मैच के दिन वडोदरा में बारिश की कोई आशंका नहीं है। दिन में धूप निकलेगी, जिससे मैच में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। टेम्परेचर 14 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह। न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैडन लेनोक्स, जैक फॉल्क्स, काइल जैमीसन, माइकल रे। मैच कहां देख सकते हैं? भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के मुकाबले टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी। आप दैनिक भास्कर पर भी मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 























