पटना में ज्वेलरी दुकानों में हिजाब, मास्क और हेलमेट पर प्रतिबंध के ऑल इंडिया एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के फैसले पर पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने असहमति जताई है. संघ अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि यह फैसला बिना उचित समीक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिया गया. उन्होंने हिजाब वाले मुद्दे को संवेदनशील बताया और कहा कि इसे लागू करना सही नहीं है.
भारतीय नौसेना 12-16 जनवरी 2026 तक लक्षद्वीप में एक मल्टी-स्पेशलिटी मेडिकल कैंप आयोजित करेगी. यह अभियान अगत्ती, कवरत्ती सहित पांच द्वीपों पर द्वीपवासियों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं, सर्जरी और स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान करेगा.
Virat Kohli Duplicate: विराट कोहली ने अपने हमशक्ल बच्चे को अब नाम भी दे दिया है. उन्होंने उसे छोटा चीकू कहा है. इस बात का खुलासा उसी हमशक्ल बच्चे ने एक इंटरव्यू में कहा. Tue, 13 Jan 2026 07:27:32 +0530