Responsive Scrollable Menu

Yes Milord: 3 Idiots वाले 'फुंसुक वांगडू' जेल से बाहर आएंगे? CJI का गजब का फैसला

साल 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स तो हर किसी ने देखी होगी। ‘सक्‍सेस नहीं, एक्‍सीलेंस के पीछे भागो’ वाला नारा देने वाला लीड किरदार फुंसुक वांगडू को भला कौन भुला सकता है। आमिर खान द्वारा निभाया गया फुंसकुक वांगडू का किरदार लद्दाख के सोनम वांगचुक से प्रेरित था। वहीं सोनम वांगचुक जो इस वक्त बीते 100 दिनों से ज्यादा वक्त से जेल में हैं। लद्दाख हिंसा में गिरफ्तार हुए सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 8 जनवरी को सुनवाई हुई। यह सुनवाई वांगचुक की गिरफ़्तारी के लगभग 4 महीने बाद हुई है। जिस दौरान कई दलीलें पेश की गई। वांगचुक के वकील ने कई आरोप भी लगाए। तो वहीं सुनवाई की तारीख भी टाल दी गई। तो और क्या कुछ हुआ इस मामले में सुनवाई के दौरान और कब होगी इस मामले में अगली सुनवाई?

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में सोनम वांगचुक की हिरासत पर सुनवाई, NSA के तहत कार्रवाई पर उठे सवाल

कपिल सिब्बल ने कोर्ट में क्या कहा

सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 8 जनवरी को सुनवाई हुई। जिस दौरान वांगचुक की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा सोनम को हिरासत में लेने के आधार 28 दिन के बाद बताए गए जो कानूनी समय सीमा का साफ उल्लंघन है उन्हें 29 सितंबर को डिटेंशन ऑर्डर और हिरासत के अधूरे आधार दिए गए थे। घटना के सबूत वाले चार वीडियो 29 तारीख को नहीं दिए गए थे। पुलिस ने वीडियो के लिंक दिए और हिरासत में लेने के आधार बताए। 5 अक्टूबर को एक लैपटॉप दिया गया। लेकिन 29 तारीख को दी गई पेनड्राइव में वह चार वीडियो नहीं थे। कानून कहता है कि अगर भरोसेमंद दस्तावेज जिसके आधार पर हिरासत ली गई है अगर उन्हें सप्लाई नहीं किया जाता तो हिरासत का आदेश रद्द हो जाता है।

गांधी ने भी ऐसा ही किया था

सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई फैसलों में यह बात कही है। कपिल सिब्बल ने कोर्ट को सोनम वांगचुक के भाषण का वीडियो दिखाते हुए आगे कहा कि आपको याद होगा कि गांधी ने भी ऐसा ही किया था। जब चौरीचौरा कांड के बाद हिंसा हुई थी तब उन्होंने भी बिल्कुल वैसा ही किया था। सोनम वांगचू के भाषण का लहजा किसी भी तरह से राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है। बता दें इस मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी।

वांगचुक के डिटेंशन पर SC में सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने डॉ. गीतांजली अंग्मो की ओर से दायर हैबियस कॉर्पस याचिका पर सुनवाई की। याचिका में उन्होंने अपने पति और लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 के तहत हिरासत में लिए जाने को चुनौती दी है। लद्दाख में हाल ही में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद सोनम को हिरासत में लिया गया था। जस्टिस अरविंद कुमार की कोर्ट में याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल पेश हुए। सिब्बल ने खुदीराम दास के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अदालत का कर्तव्य है कि वह स्वयं को संतुष्ट करे कि कानून द्वारा प्रदान की गई सभी सुरक्षा-व्यवस्थाओं का पूरी निष्ठा से पालन किया गया है और किसी व्यक्ति को व्यक्तिगत स्वतंत्रता से केवल संवैधानिक और वैधानिक प्रावधानों के आधार पर ही वंचित किया जा सकता है।

Continue reading on the app

UP Voter List पर Akhilesh Yadav का बड़ा आरोप, 'PDA वोट काटने की साजिश, EC की विश्वसनीयता दांव पर'

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत "पीडीए" (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्याक) वर्गों के वोट मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार के पक्ष में वोट जोड़ने में मदद करने का आरोप लगाया। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, यादव ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि एक ही जिले से लगभग तीन लाख मतदाताओं के वोट हटाए जा चुके हैं और आगे भी हटाए जाने की संभावना है।
 

इसे भी पढ़ें: 'संविधान और आरक्षण बचाना है तो PDA एक हो', Akhilesh Yadav का BJP सरकार पर सीधा प्रहार


अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि अब तक एक जिले से तीन लाख वोट हटाए जा चुके हैं और आगे भी और वोट हटाए जाएंगे। इससे चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठते हैं। राज्य चुनाव आयोग और भारत सरकार द्वारा की गई प्रक्रिया के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि पीडीए वोटों को हटाने और अपने वोट जोड़ने की कोई साजिश चल रही है। उन्होंने बताया कि एसआईआर (SIR) अभ्यास पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर किया गया और इसमें कई विभागों के अधिकारी शामिल थे। यादव ने आगे कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने इस अभ्यास का विरोध नहीं किया और सभी दलों ने अपने बूथ स्तरीय एजेंट (BLA) नियुक्त किए।

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर अभ्यास किया गया जिसमें कई विभागों के अधिकारी शामिल थे। यूपी में एसआईआर बड़े पैमाने पर किया गया और किसी भी राजनीतिक दल ने इसका विरोध नहीं किया; सभी ने अपने BLA तैयार किए। मतदाता सूची के मसौदा प्रकाशन का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि आशंका है कि लगभग तीन करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि मसौदा सूची जारी होने से पहले ही, जब कोई आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध नहीं थे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था कि चार करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, यह कहते हुए कि वे भाजपा के थे।
 

इसे भी पढ़ें: SP के PDA पंचांग पर BJP का तीखा वार, Manoj Tiwari बोले- ये पाकिस्तानी कैलेंडर है


उन्होंने कहा कि हालांकि, अब मतदाता सूची जारी हो चुकी है और आशंका थी कि लगभग 3 करोड़ (30 मिलियन) मतदाताओं के नाम हटा दिए जाएंगे। हमें डर था कि 3 करोड़ मतदाता हटा दिए जाएंगे, लेकिन सूची जारी होने से पहले ही - जब किसी को कोई जानकारी नहीं थी - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे और ये सभी मतदाता भाजपा के हैं।

Continue reading on the app

  Sports

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली का संन्यास:भारत सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगी; पर्थ टेस्ट होगा आखिरी मैच

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। वह फरवरी-मार्च 2026 में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के बाद अपना करियर खत्म करेंगी। पर्थ में खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगी एलिसा हीली भारत के खिलाफ प्रस्तावित टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा नहीं लेंगी। उन्होंने यह फैसला साल के अंत में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि टीम नए खिलाड़ियों के साथ तैयारी शुरू कर सके। पर्थ टेस्ट से करेंगी करियर का अंत हीली भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले खेलेंगी और इसके बाद 6 से 9 मार्च 2026 तक पर्थ (WACA) में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी। यह उनके करियर का 11वां टेस्ट मैच होगा। मानसिक थकान और चोटें बनीं वजह ‘विलो टॉक’ पॉडकास्ट में एलिसा हीली ने कहा कि पिछले कुछ साल उनके लिए मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहे हैं। लगातार चोटों और बढ़ती उम्र के साथ खुद को पहले जैसी तैयारी में रखना मुश्किल हो गया था। टीम के हित में लिया फैसला हीली ने कहा कि 2026 में इंग्लैंड में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक खेलने की कोशिश करना टीम के हित में नहीं होता। टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और नए खिलाड़ियों को मौके देने की जरूरत है। घर पर विदाई की इच्छा उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज उनके लिए भावनात्मक रूप से खास है और वह परिवार व टीम के बीच अपने करियर का अंत करना चाहती थीं। फिटनेस को लेकर भरोसा एलिसा ने बताया कि ODI वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट से उबरने के बाद वह फिलहाल खुद को फिट और मजबूत महसूस कर रही हैं। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... WPL में RCB की लगातार दूसरी जीत:यूपी वॉरियर्ज को 9 विकेट से हराया, ग्रेस हैरिस ने 40 गेंद पर 85 रन बनाए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने यूपी वॉरियर्ज को 9 विकेट से हरा दिया। टीम ने 144 रन का टारगेट महज 12.1 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर ग्रेस हैरिस ने 40 गेंद पर 85 रन बनाए, वहीं स्मृति मंधाना ने 47 रन बनाए। पूरी खबर Tue, 13 Jan 2026 01:50:32

  Videos
See all

Russia Big Action On America LIVE Updates: अमेरिका के कब्जे में रूसी जहाज! | Putin Vs Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T02:05:59+00:00

US Attack on Greenland: ग्रीनलैंड को तबाह करने जा रहे ट्रंप? |Breaking News | Donald Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T02:05:18+00:00

BMC Elections 2026 : मुंबई में मराठी पर 'महाभारत' | Uddhav Thackeray | Raj Thackeray | Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T02:06:12+00:00

Devkinandan Thakur हिंदू किसी से नहीं डरता, धर्म की रक्षा हम सबका कर्तव्य | Top News | Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T02:05:35+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers