Responsive Scrollable Menu

Iran Protests LIVE updates: Iran में सत्ता परिवर्तन की लहर, खामेनेई के खिलाफ सड़कों पर जनसैलाब, Trump की नजर

ईरान में पिछले कई वर्षों में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों की सबसे तीव्र लहर चल रही है, जो गहरे आर्थिक संकट के बीच सभी 31 प्रांतों में तेजी से फैल रही है। मुद्रा के गिरते मूल्य, खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों और बेलगाम मुद्रास्फीति के कारण शुरू हुआ यह प्रदर्शन अब इस्लामी गणराज्य के खुले विरोध में तब्दील हो गया है, जिसमें प्रदर्शनकारी खुले तौर पर राजनीतिक परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। इंटरनेट बंद होने, भारी सुरक्षा तैनाती और बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियों के बावजूद, प्रमुख शहरों की सड़कों पर भीड़ उमड़ रही है और देश के नेतृत्व के खिलाफ नारे लगा रही है। तनाव बढ़ने के साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तेहरान को कड़ी चेतावनी जारी की है, जबकि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों पर विदेशी हितों की सेवा करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की कसम खाई है। मौतों और गिरफ्तारियों की बढ़ती खबरों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय चिंता भी बढ़ रही है।

Continue reading on the app

अमेरिका के ड्रामे पर भड़का भारत, ट्रंप के चमचे को तबीयत से धोया

भारत और अमेरिका पिछले साल 13 फरवरी से ही एक द्विपेक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए प्रतिबद्ध थे। तब से दोनों पक्षों ने एक संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापारिक समझौते पर पहुंचने के लिए कई दौर की बातचीत की है। अमेरिका लगातार भारत के साथ विवाद कर रहा है। पहले तो उसने टेरिफ लगाया। रशिया से दोस्ती उसके आंखों में गढ़ने लगी तो उसने और 25% टेरिफ लगा दिया। यह टैरिफ 50% हो गया। उसके बाद ट्रंप गाए बगाहे ऐसा बयान देते हैं जिससे भारत नाराज होता है। भारत की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने की कोशिश करते हैं। हाल में भी उन्होंने कहा कि भारत जो है वो उनसे मिलने के लिए प्लीज प्लीज कर रहा था। उनका यह भी दावा है कि भारत 68 अपाचे का आर्डर दे चुका है। 5 साल से नहीं मिल रहा था। जबकि वह आंकड़ा महज 28 अपाचे का है। तो यह तो इस तरह से माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अब क्या हुआ है कि एक ऐसा बयान दिया गया है जिस पर भारत भड़का है। भारत भड़का है तो उसने अमेरिका को आईना दिखा दिया है।

इसे भी पढ़ें: 500% टैरिफ लगाया तो...ट्रंप की धमकी पर भारत ऐसे रिएक्ट करेगा, अमेरिका ने सपने में भी नहीं सोचा होगा!

दरअसल भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर जो विवाद उपजा है उसको लेकर भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से स्थिति स्पष्ट की गई है। भारत ने अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लटनिक के बयान को 'गलत' बता खारिज किया है। लुटनिक ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि दोनों देशों में ट्रेड डील पिछले साल इसलिए नहीं हो सकी क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रम्प को फोन नहीं किया। कहा था कि भारत-अमेरिका में ट्रेड डील पर बातचीत का निर्णय पिछले साल 13 फरवरी की बाइट हाउस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की बैठक में लिया गया था। डील की तैयारी पूरी थी और उन्होंने (लटनिक) भारत से कहा था, आपको (पीएम मोदी) राष्ट्रपति को फोन करना होगा।' उनके अनुसार, भारत ऐसा करने में सहज नहीं था और पीएम मोदी ने फोन नहीं किया। इसके बाद अमेरिका ने इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम से डील कर ली।

इसे भी पढ़ें: आधी पृथ्वी पर अपना अधिकार जमाने का प्लान, Venezuela के बाद अमेरिका 20 दिन में इस देश पर करेगा कब्जा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2025 में आठ मौकों पर फोन पर बात की थी, जिसमें संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई थी। जायसवाल ने कहा कि भारत-अमेरिका पिछले साल 13 फरवरी को ही डील पर बातचीत के लिए प्रतिबद्धः थे। कई मौकों पर हम सौदे के काफी करीब थे। इस बीच, शुक्रवार देर शाम भारत में नियुक्त अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर नई दिल्ली पहुंचे। गोर सोमवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या है ISA, क्यों बाहर हुआ अमेरिका, इससे भारत पर क्या पड़ेगा असर?

डील को फोन कॉल से जोड़ना वास्तविकता से परे

लटनिक का दावा गले नहीं उतरता। इंडोनेशिया, वियतनाम और फिलीपींस से अमेरिकी डील जुलाई 2025 में पूरी हो गई थी। वॉशिंगटन ने जुलाई में ही तय कर लिया था कि केवल इसलिए डील नहीं होगी, क्योंकि पीएम मोदी ने फोन नहीं किया, तो महीनों बाद भी बातचीत जारी रखने का कोई कारण नहीं होता। डील नीतिगत बातचीत का हिस्सा है। इसे नेताओं के फोन कॉल से जोड़ना वास्तविकता से परे है। ट्रेड डील अनसुलझे नीतिगत मतभेदों जैसे टैरिफ, एग्रीकल्थर, रेगुलेटरी ऑटोनॉमी पर निर्भर करती हैं, न कि शिष्टाचार पर।

Continue reading on the app

  Sports

अभिषेक को बनाया तूफान, अब T20 वर्ल्ड कप से पहले युवराज के साथ ट्रेनिंग कर रहा टीम इंडिया का ये स्टार

Sanju Samson Training with Yuvraj Singh Video: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हाल ही में युवराज सिंह से बल्लेबाजी के गुर सीखते नजर आए. उनका के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें युवराज उन्हें नेट्स में बैटिंग के टिप्स देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस मान रहे हैं कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिए सैमसन युवराज सिंह के पास ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हैं. Sat, 10 Jan 2026 23:57:16 +0530

  Videos
See all

अंबाला एयरफोर्स इलाके में अचानक पुलिस सर्च #ambala #airbase #airforce #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T22:00:37+00:00

रोपवे की टेस्टिंग की जा रही थी #varanasi #uttarpradesh #viralnews #saubaatkiekbaat #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T22:30:11+00:00

Venezuela US War Update: ट्रंप नहीं कर पाएंगे मनमर्जी! शक्तियों पर लगेगी रोक? | Donald Trump | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T23:00:04+00:00

Gold Price Today : 5 बजते ही सोने की कीमतों में गिरावट | Top News | Silver Gold New Rate | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T22:30:12+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers