Maharashtra: दीवार ढहने से कई वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के ठाणे में वागले एस्टेट इलाके में एक आवासीय सोसाइटी की दीवार सड़क किनारे खड़े वाहनों पर गिर गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के यासीन तड़वी ने कहा, ‘‘हमें रात 10 बजकर 41 मिनट पर शिवाजी नगर, किसान नगर नंबर एक स्थित हीरामोती नगर सोसाइटी में दीवार गिरने की सूचना मिली। लगभग 40 फुट लंबी और आठ फुट ऊंची यह दीवार सड़क किनारे खड़े वाहनों पर गिर गई।”
उन्होंने बताया कि दीवार का शेष हिस्सा अत्यंत खतरनाक स्थिति में था। तड़वी ने कहा, ‘‘मौके पर पहुंचने के बाद पाया गया कि दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि बची हुई मौजूदा संरचना सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी हुई है।”
तड़वी के अनुसार, श्रीनगर थाना, अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, ठाणे महानगर पालिका के अतिक्रमण रोधी विभाग और महावितरण के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने कहा, ‘‘दमकल के एक वाहन और बचाव कार्य से संबंधित वाहन के साथ दमकलकर्मियों ने आपदा प्रबंधन कर्मी तथा एक जेसीबी मशीन की मदद से आपातकालीन अभियान चलाया।’’
तड़वी ने बताया कि मलबा तुरंत हटा दिया गया और सभी प्रभावित वाहनों को वहां से निकाल लिया गया। इसके बाद, दीवार के अत्यंत जर्जर हिस्से को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों में एक कार, दो ऑटो-रिक्शा, दो छोटे टेम्पो और दो दोपहिया वाहन शामिल हैं।
Jharkhand में पांच साल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 25-30 तक पहुंच जाएगी: Chief Minister
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर 25 से 30 करने की दिशा में काम कर रही है। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में शुक्रवार को एक निजी मेडिकल कॉलेज के पहले एमबीबीएस बैच की कक्षाओं के आरंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि सरकार ऐसा तंत्र तैयार करने के लिए प्रयासरत है जिससे न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले बल्कि आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध हों।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अगले पांच वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर 25-30 करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’ वर्तमान में राज्य में निजी मेडिकल कॉलेज समेत लगभग 12 मेडिकल कॉलेज हैं।
सोरेन ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में कई तरह की चुनौतियां हैं लेकिन चुनौतियों के बीच काम करने में उन्हें आनंद मिलता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जैसे छोटे जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना किया जाना सराहनीय कदम है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















