Union Home Minister Amit Shah जोधपुर पहुंचे, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात जोधपुर पहुंचे और उनका शनिवार को जयपुर आने का कार्यक्रम है। शाह के जोधपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर उनका स्वागत किया।
इस दौरान केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत भी मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस में नव-चयनित 10,000 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
Maharashtra: दीवार ढहने से कई वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के ठाणे में वागले एस्टेट इलाके में एक आवासीय सोसाइटी की दीवार सड़क किनारे खड़े वाहनों पर गिर गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के यासीन तड़वी ने कहा, ‘‘हमें रात 10 बजकर 41 मिनट पर शिवाजी नगर, किसान नगर नंबर एक स्थित हीरामोती नगर सोसाइटी में दीवार गिरने की सूचना मिली। लगभग 40 फुट लंबी और आठ फुट ऊंची यह दीवार सड़क किनारे खड़े वाहनों पर गिर गई।”
उन्होंने बताया कि दीवार का शेष हिस्सा अत्यंत खतरनाक स्थिति में था। तड़वी ने कहा, ‘‘मौके पर पहुंचने के बाद पाया गया कि दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि बची हुई मौजूदा संरचना सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी हुई है।”
तड़वी के अनुसार, श्रीनगर थाना, अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, ठाणे महानगर पालिका के अतिक्रमण रोधी विभाग और महावितरण के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने कहा, ‘‘दमकल के एक वाहन और बचाव कार्य से संबंधित वाहन के साथ दमकलकर्मियों ने आपदा प्रबंधन कर्मी तथा एक जेसीबी मशीन की मदद से आपातकालीन अभियान चलाया।’’
तड़वी ने बताया कि मलबा तुरंत हटा दिया गया और सभी प्रभावित वाहनों को वहां से निकाल लिया गया। इसके बाद, दीवार के अत्यंत जर्जर हिस्से को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों में एक कार, दो ऑटो-रिक्शा, दो छोटे टेम्पो और दो दोपहिया वाहन शामिल हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















