Responsive Scrollable Menu

Taiwan पर China का बड़ा Cyber War! खुफिया रिपोर्ट में खुलासा- रोज हो रहे 26 लाख हमले

ताइवान के राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो (एनएसबी) के एक नए खुफिया आकलन के अनुसार, चीन ने ताइवान के खिलाफ अपने साइबर हमलों को तेजी से बढ़ा दिया है और 2025 में औसतन प्रतिदिन 2.63 मिलियन हमले किए हैं। द एपोच टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि चीन आवश्यक नागरिक और सरकारी नेटवर्क में घुसपैठ करने और उन्हें बाधित करने के प्रयासों को तेज कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: MEA Weekly Briefing: भारत ने US और China को लेकर अपनाया सख्त रुख, अमेरिकी नेताओं के झूठ भी कर दिये उजागर

द एपोच टाइम्स के अनुसार, एनएसबी के अध्ययन, जिसका शीर्षक "2025 में ताइवान के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के लिए चीन के साइबर खतरों का विश्लेषण" है, से पता चलता है कि साइबर हमलों की संख्या 2023 की तुलना में 113 प्रतिशत बढ़ गई है, जब ताइपे ने पहली बार इस तरह के आंकड़े सार्वजनिक करना शुरू किया था। ये हमले तेजी से सार्वजनिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण प्रणालियों को निशाना बना रहे हैं, जिनमें बिजली आपूर्ति, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, दूरसंचार और सरकारी कामकाज शामिल हैं। इन घुसपैठों का दायरा और सटीकता यह संकेत देती है कि चीन भविष्य में किसी भी टकराव की स्थिति में ताइवान की आंतरिक प्रणालियों को पंगु बनाने की तैयारी कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: China को ठेके, Donald Trump पर चुप्पी! खरगे ने कहा- PM Modi की फॉरेन पॉलिसी 'आत्मसमर्पण' है

ताइवान के अधिकारियों ने इस गतिविधि को चीन समर्थित पांच हैकिंग इकाइयों - ब्लैकटेक, फ्लैक्स टाइफून, मस्टैंग पांडा, एपीटी41 और यूएनसी3886 - से जोड़ा है। इन समूहों ने ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, संचार और प्रमुख उच्च-तकनीकी उद्योगों से संबंधित क्षेत्रों में बार-बार घुसपैठ की है। राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो (एनएसबी) की रिपोर्ट है कि चीनी हैकरों ने दूरसंचार नेटवर्क को ठप्प करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर वितरित सेवा से इनकार (डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल-ऑफ-सर्विस) हमले किए, साथ ही गुप्त अभियानों के माध्यम से बुनियादी ढांचे के मध्यस्थों में घुसपैठ करके जानकारी चुराई और अपनी पकड़ मजबूत की।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के 500% टैरिफ हथौड़े का वार बेअसर करेगी मोदी की ढाल, देखती रह जायेगी दुनिया

दुनिया की अग्रणी उन्नत सेमीकंडक्टर उत्पादक कंपनी टीएसएमसी से जुड़े औद्योगिक क्षेत्र भी लगातार दबाव में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी हैकरों ने चिप से संबंधित संवेदनशील डेटा निकालने के लिए कई स्तरों वाली विधियों का इस्तेमाल किया है। साइबर गतिविधियों में अचानक हुई वृद्धि अक्सर चीनी सैन्य अभ्यासों, ताइवान में होने वाले प्रमुख सार्वजनिक कार्यक्रमों या ताइवान के वरिष्ठ अधिकारियों की विदेश यात्राओं के साथ मेल खाती थी, जो आकस्मिक वृद्धि के बजाय समन्वित योजना का संकेत देती है, जैसा कि द एपोच टाइम्स ने बताया है।

ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ता शेन मिंग-शिह ने कहा कि चीन की आक्रामक शक्ति अब व्यक्तिगत हैकरों के बजाय एआई-संचालित स्वचालन पर बहुत अधिक निर्भर करती है। इससे बीजिंग को बड़े पैमाने पर निरंतर, अनुकूलनीय हमले करने की सुविधा मिलती है। शेन ने चेतावनी दी कि साइबर युद्ध किसी भी संघर्ष का प्रारंभिक चरण हो सकता है। उन्होंने कहा कि बिजली ग्रिड, संचार और सरकारी समन्वय नेटवर्क को पंगु बनाकर, चीन किसी भी भौतिक हमले से पहले ताइवान की रक्षा को कमजोर कर सकता है, जैसा कि द एपोच टाइम्स ने रिपोर्ट किया है।

Continue reading on the app

Vishwakhabram: अब तेरा क्या होगा Greenland? Donald Trump की धमकी से विश्व भी कांप रहा है, अब ताकत ही कानून है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ग्रीनलैंड को अपने नियंत्रण में लेने की बार बार दोहरायी जा रही धमकियों ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक गंभीर और खतरनाक मोड पैदा कर दिया है। यह एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है जिसमें अमेरिका खुलकर यह संकेत दे रहा है कि यदि उसके राष्ट्रीय हितों के रास्ते में कोई संप्रभु देश या क्षेत्र आता है, तो उसे कुचलने में वह हिचकेगा नहीं। हम आपको बता दें कि डेनमार्क के अधीन स्वशासित क्षेत्र ग्रीनलैंड को लेकर ट्रम्प प्रशासन का रुख असाधारण रूप से आक्रामक है। अमेरिकी नेतृत्व यह तर्क दे रहा है कि आर्कटिक क्षेत्र में ग्रीनलैंड की भौगोलिक स्थिति अमेरिका की सुरक्षा, सैन्य प्रभुत्व और वैश्विक रणनीति के लिए अनिवार्य है। इसी तर्क के आधार पर अमेरिका ने न केवल ग्रीनलैंड को खरीदने की बात दोहरायी, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि सैन्य विकल्प को खारिज नहीं किया जा सकता।

इस बयानबाजी के बाद डेनमार्क और ग्रीनलैंड दोनों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। डेनमार्क सरकार ने इसे सीधी संप्रभुता पर हमला बताया और चेतावनी दी कि यदि अमेरिका ने बल प्रयोग किया तो यह केवल दो देशों के बीच विवाद नहीं रहेगा, बल्कि नाटो के अस्तित्व और यूरोपीय सुरक्षा ढांचे पर सीधा प्रहार होगा। बताया जा रहा है कि डेनमार्क के रक्षा तंत्र को सतर्क कर दिया गया है और संदेश साफ है कि अब किसी भी धमकी को हल्के में नहीं लिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: 2025 में 8 बार हुई PM मोदी और ट्रंप की बात, अमेरिकी मंत्री के दावे को भारत ने किया खारिज

ग्रीनलैंड के नेतृत्व ने भी दो टूक शब्दों में कहा है कि ग्रीनलैंड कोई संपत्ति नहीं है जिसे खरीदा या छीना जा सके। वहां की सरकार ने स्पष्ट किया कि भविष्य का निर्णय केवल ग्रीनलैंड के लोगों का अधिकार है और किसी भी बाहरी शक्ति की दबाव नीति अस्वीकार्य है। इसके बावजूद अमेरिका ने ग्रीनलैंड के नागरिकों को आर्थिक प्रलोभन देने जैसे प्रस्तावों पर भी विचार किया है, जिसे डेनमार्क ने राजनीतिक रिश्वत और हस्तक्षेप की संज्ञा दी है।

यूरोप के कई देशों ने इस मुद्दे पर डेनमार्क के समर्थन में खुलकर बयान दिये हैं। यह साफ किया गया है कि सीमाओं और क्षेत्रों को बलपूर्वक बदलने की नीति को स्वीकार नहीं किया जा सकता। नाटो के भीतर भी बेचैनी है, क्योंकि यदि अमेरिका अपने ही सहयोगी देश के क्षेत्र पर नजर डाल सकता है, तो गठबंधन की नैतिक और रणनीतिक विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। इन घटनाओं की पृष्ठभूमि में अमेरिका का हालिया आचरण और भी चिंताजनक प्रतीत होता है। वेनेजुएला में सैन्य हस्तक्षेप और वहां के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी, मेक्सिको और कोलम्बिया को दी गयी कठोर चेतावनियां, क्यूबा के खिलाफ तीखी भाषा और पूरे लैटिन अमेरिका को प्रभाव क्षेत्र मानने की सोच यह दिखाती है कि अमेरिका अब खुले तौर पर अंतरराष्ट्रीय नियमों की सीमाओं से बाहर निकल चुका है।

ग्रीनलैंड प्रकरण इस व्यापक रणनीति का विस्तार है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार निशाना कोई कमजोर लैटिन अमेरिकी देश नहीं, बल्कि एक यूरोपीय देश का स्वशासित क्षेत्र है। यही कारण है कि यह संकट केवल क्षेत्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक महत्व का बन गया है।

देखा जाये तो ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति का आक्रामक रवैया एक खतरनाक संकेत है कि विश्व व्यवस्था एक बार फिर उस दौर की ओर लौट रही है जहां ताकत ही सत्य और कानून हुआ करती थी। यह मामला केवल एक द्वीप या एक सामरिक ठिकाने का नहीं है, बल्कि यह उस बुनियादी सिद्धांत पर हमला है जिस पर आधुनिक अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था खड़ी है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर किसी क्षेत्र को हड़पने का तर्क अपने आप में बेहद कमजोर और कपटपूर्ण है। यदि हर महाशक्ति यह तय करने लगे कि उसकी सुरक्षा किसी दूसरे देश के क्षेत्र पर निर्भर है, तो दुनिया का कोई भी कोना सुरक्षित नहीं रहेगा। यही तर्क कल चीन ताइवान के लिए देगा, परसों रूस किसी और क्षेत्र के लिए और फिर अंतरराष्ट्रीय कानून केवल किताबों में सिमट कर रह जायेगा।

ग्रीनलैंड के लोग पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे किसी भी प्रकार की जबरन व्यवस्था का हिस्सा नहीं बनना चाहते। आत्मनिर्णय का अधिकार संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का मूल तत्व है, लेकिन अमेरिका की धमकियों ने यह दिखा दिया है कि जब बात शक्ति की आती है, तो सिद्धांतों को कुचलने में देर नहीं लगती।

इस पूरे घटनाक्रम का सामरिक प्रभाव अत्यंत गहरा है। अमेरिका की आक्रामकता यूरोप को अपनी स्वतंत्र सुरक्षा नीति पर पुनर्विचार के लिए मजबूर कर सकती है। नाटो जैसे गठबंधन की नींव आपसी विश्वास पर टिकी होती है और जब वही विश्वास दरकने लगे तो सामूहिक सुरक्षा का ढांचा कमजोर पड़ जाता है।

इसके अलावा आर्कटिक क्षेत्र में अमेरिका की यह हठधर्मिता चीन और रूस जैसे देशों के लिए अवसर बन सकती है। वे पहले ही इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहे हैं। अमेरिका का एकतरफा रवैया उन्हें यह प्रचार करने का मौका देगा कि पश्चिमी विश्व स्वयं नियमों का पालन नहीं करता। इस तरह अमेरिका अपने ही दीर्घकालिक हितों को नुकसान पहुंचा सकता है।

संयुक्त राष्ट्र की भूमिका भी इस संकट में कटघरे में है। यदि एक महाशक्ति खुलेआम किसी क्षेत्र को हथियाने की धमकी दे और वैश्विक संस्था केवल चिंता जताने तक सीमित रह जाये, तो उसकी प्रासंगिकता पर सवाल उठना स्वाभाविक है। सुरक्षा परिषद की संरचना और विशेषाधिकारों ने पहले ही उसे शक्तिहीन बना दिया है और ग्रीनलैंड संकट इस कमजोरी को और उजागर करता है।

देखा जाये तो यह केवल डेनमार्क या ग्रीनलैंड की लड़ाई नहीं है। यह उस दुनिया का भविष्य तय करने वाला क्षण है जिसमें या तो कानून और संप्रभुता का सम्मान होगा, या फिर ताकतवर जो चाहेगा वही करेगा। यदि आज इस आक्रामकता का सामूहिक विरोध नहीं हुआ, तो कल कोई भी देश किसी भी बहाने से किसी दूसरे देश की जमीन पर दावा ठोक सकता है।

बहरहाल, अमेरिका की यह नीति न तो स्थिरता लाएगी और न ही शांति। यह भय, अविश्वास और टकराव को जन्म देगी। दुनिया को यह तय करना होगा कि वह नियमों पर आधारित व्यवस्था चाहती है या फिर जंगल का कानून। ग्रीनलैंड आज केंद्र में है, लेकिन दांव पर पूरी वैश्विक व्यवस्था लगी हुई है।

-नीरज कुमार दुबे

Continue reading on the app

  Sports

WPL-2026 का पहला डबल हेडर आज:दिन का पहला मैच GG vs UP, दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबले जीते

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू हो गया है। आज लीग में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे, यानी एक ही दिन में दो मैच होंगे। दिन के पहले मैच में गुजरात जायंट्स (GG) और यूपी वॉरियर्ज (UPW) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दोपहर 3:00 बजे डीवाई पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के साथ अपने सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी। साथ ही दोनों का लक्ष्य इस सीजन में अपना पहला खिताब जीतने की ओर मजबूत कदम रखना होगा। मेग लैनिंग UP की नई कप्तान यूपी वॉरियर्स की टीम इस सीजन नई कप्तान मेग लैनिंग पर काफी भरोसा करेगी। लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीन सीजन तक फाइनल में पहुंची थी, जिससे उनके अनुभव से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। वहीं गुजरात जायंट्स की टीम ने दो खराब सीजन के बाद पिछले सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। एश्ले गार्डनर की कप्तानी में गुजरात के पास मजबूत विदेशी खिलाड़ियों का कोर है, जो टीम को मजबूती देता है। हेड टु हेड में बराबरी का मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच अब तक विमेंस प्रीमियर लीग में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन बराबरी का रहा है। गुजरात जायंट्स ने 3 मैच जीते हैं, जबकि यूपी वॉरियर्स को भी 3 मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच का मुकाबला हमेशा कड़ा और रोमांचक रहने की उम्मीद रहती है। UPW में दीप्ति-सोफी की भूमिका बेहद अहम WPL में यूपी वॉरियर्स की सफलता में दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन की भूमिका बेहद अहम रही है। बल्लेबाजी में दीप्ति शर्मा ने 25 मैचों में 507 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 88 रन रहा है। उनका स्ट्राइक रेट 117.63 का रहा है, जो टीम को मजबूत शुरुआत और जरूरी समय पर रन दिलाने में मदद करता है। वहीं गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन यूपी की सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रही हैं। उन्होंने 25 मैचों में 36 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट 13 रन देकर रहा है। 6.68 की शानदार इकॉनमी के साथ एक्लेस्टोन विपक्षी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाती रही हैं। गार्डनर गुजरात जायंट्स की सबसे बड़ी ताकत विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की सबसे बड़ी ताकत एश्ले गार्डनर रही हैं। बल्लेबाजी में गार्डनर ने 25 मैचों में 567 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 79 रन रहा है। 141.75 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने कई मौकों पर टीम को तेज रन दिए हैं। वहीं गेंदबाजी में भी गार्डनर ने अहम योगदान दिया है। उन्होंने 25 मैचों में 25 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 3 विकेट 31 रन देकर रहा है। 8.34 की इकॉनमी के साथ गार्डनर गुजरात के लिए एक अहम ऑलराउंडर साबित हुई हैं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 गुजरात जायंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, जॉर्जिया वेरेहम, कनिका आहूजा, आयुषी सोनी, काशी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु। यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, फोएबे लिचफील्ड, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, डिआंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। अब तक की चैंपियंस WPL के अब तक 3 सीजन हो चुके हैं। 2 बार मुंबई ने खिताब जीता। जबकि, एक बार बेंगलुरु भी चैंपियन बनी। दिल्ली कैपिटल्स तीनों सीजन फाइनल तक पहुंची, लेकिन रनर-अप ही रही। मैच कहां देख सकते हैं? WPL का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा। मुकाबलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर होगी। Sat, 10 Jan 2026 01:02:13

  Videos
See all

US-Russia Tension LIVE :तेल टैंकर पर छिड़ा रूस-अमेरिका का 'ज़लज़ला युद्ध'?| Venezuela | Trump | Iran #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T02:15:20+00:00

Meerut Kidnapping Case में लड़की की बरामदगी के लिए 10 पुलिस टीम लगीं | Paras Rajput | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T02:13:54+00:00

Breaking News On Mamata Banarjee LIVE : ममता बनर्जी जाएंगी जेल, हलचल तेज ? | West Bengal ED Raid #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T02:14:52+00:00

Breaking News On Mamata Banarjee LIVE : ममता बनर्जी जाएंगी जेल, हलचल तेज ? | West Bengal ED Raid #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T02:11:39+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers