Responsive Scrollable Menu

ईरान की धमकी से वाशिंगटन में हलचल, ट्रंप के खिलाफ खामनेई का बड़ा ऐलान

सुप्रीम लीडर आया अली खामनेई का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका की धमकियों का जवाब देते हुए खामनेई ने कहा है कि ईरान किसी भी हाल में अमेरिका के सामने नहीं झुकेगा। धमकियों पर पलटवार करते हुए खमेनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला और कहा कि ट्रंप के हाथ हजारों ईरानियों के खून से सने हुए हैं। खामनेई ने ट्रंप को अहंकार और घमंड से भरा शासक भी बताया और कहा कि ऐसे अहंकारी शासकों को उखाड़ फेंका जाएगा। खामनेई के हुंकार अमेरिका को ललकार अमेरिका के सामने नहीं झुकेगा ईरान ईरानियों के खून से सने है ट्रंप के हाथ जनता विदेश ताकत के बहकावे में ना आए पूरी दुनिया पर ट्रंप की दादागिरी नहीं चलेगी अहंकार में डूबे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: Vishwakhabram: अब तेरा क्या होगा Greenland? Donald Trump की धमकी से विश्व भी कांप रहा है, अब ताकत ही कानून है

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने ईरान में हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों के पीछे अमेरिकी प्रशासन का हाथ होने का आरोप लगाया है। एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए खामेनेई ने कहा कि प्रदर्शनकारी अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने के लिए ये सब कर रहे हैं। ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, खामेनेई ने कहा कि इन दंगाइयों और जनता के लिए हानिकारक तत्वों की सारी उम्मीदें अमेरिकी राष्ट्रपति पर टिकी हैं। उनके अपने देश में भी कई तरह की घटनाएं घट रही हैं।

इसे भी पढ़ें: 2025 में 8 बार हुई PM मोदी और ट्रंप की बात, अमेरिकी मंत्री के दावे को भारत ने किया खारिज

ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अशांति के चलते शुक्रवार को दुबई से ईरान जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। दुबई हवाई अड्डे की वेबसाइट के मुताबिक, इनमें तेहरान, शिराज और मशहद समेत अन्य शहरों की उड़ानें शामिल हैं। इससे पहले, इस्तांबुल हवाई अड्डे के ऐप के अनुसार, तुर्की एयरलाइंस ने ईरान की राजधानी तेहरान जाने वाली शुक्रवार की पांच उड़ानें रद्द कर दी थीं। एएफपी ने फ्लाइट रडार वेबसाइट के हवाले से बताया कि तुर्की एयरलाइंस की शिराज जाने वाली एक उड़ान और पेगासस एयरलाइंस की मशहद जाने वाली एक अन्य उड़ान गुरुवार रात को ईरानी हवाई क्षेत्र से वापस लौट गईं।  

Continue reading on the app

US में Lobbying Firm को लेकर MEA ने दी सफाई, FARA के तहत यह दशकों पुरानी प्रक्रिया है

विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को कहा कि हितधारकों के साथ संपर्क मजबूत करने के लिए देशों, दूतावासों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और निजी संगठनों के लिए लॉबिंग फर्मों को नियुक्त करना एक "मानक प्रक्रिया" है। यह बात अमेरिका में विदेशी एजेंट पंजीकरण अधिनियम (FARA) के तहत हाल ही में दाखिल किए गए दस्तावेजों के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कही गई, जिनमें भारतीय पक्ष द्वारा ऐसी फर्मों के माध्यम से अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ संपर्क स्थापित करने का उल्लेख किया गया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में बोलते हुए इस बात पर जोर दिया कि यह एक लंबे समय से चली आ रही प्रथा है, और बताया कि भारत 1950 के दशक से ही ऐसी लॉबिंग फर्मों को काम पर रख रहा है। वाशिंगटन डीसी और संयुक्त राज्य अमेरिका में यह एक सामान्य प्रथा है कि देश, दूतावास, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और निजी संगठन लॉबिस्ट और सलाहकार नियुक्त करते हैं। हम, भारतीय दूतावास, 1950 के दशक से ही ऐसी लॉबिंग फर्मों को नियुक्त करते आ रहे हैं। इन सभी फर्मों का विवरण सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इनके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करें और संबंधित वेबसाइट पर इन्हें देखें। उन्होंने आगे कहा कि दूतावासों, व्यावसायिक संगठनों और निजी संगठनों के लिए अपनी पहुंच को मजबूत करने के लिए लॉबिंग फर्मों का उपयोग करना एक मानक प्रक्रिया है, और हमारे मामले में भी यही स्थिति है।

इसे भी पढ़ें: 2025 में 8 बार हुई PM मोदी और ट्रंप की बात, अमेरिकी मंत्री के दावे को भारत ने किया खारिज

अमेरिका की लॉबिंग फर्म SHW Partners LLC ने FARA के तहत रिकॉर्ड में बताया कि उसने भारतीय एंबेसी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच कूटनीतिक संपर्क की सुविधा प्रदान की। अप्रैल से दिसंबर 2025 तक फर्म ने कई ईमेल, फोन कॉल और मुलाकातें आयोजित कीं। बीते साल 24 अप्रैल को भारत सरकार ने इस फर्म के साथ करार किया था। रिकॉर्ड के मुताबिक, 10 मई को भारत पाक संघर्ष विराम के दिन एंबेसी ने वाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ, नैशनल सिक्योरिटी काउंसिल और व्यापार प्रतिनिधि से संपर्क किया।

इसे भी पढ़ें: आतंकवाद पर अब होगा 'Digital Strike', Amit Shah बोले- NIDMS बनेगा देश का सुरक्षा कवच

हालांकि भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि अमेरिका में दूतावासों और बिजनेस संस्थानों की ओर से लॉबी करने वालों की सेवाएं लेना वर्षों पुरानी स्थापित प्रक्रिया है। हालांकि भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि अमेरिका में दूतावासों, और बिजनेस संस्थानों की ओर से लॉबिंग करने वालों की सेवाएं लेना स्थापित प्रक्रिया है। भारतीय दूतावास 1950 से ऐसी फर्म्स की सेवाएं लेती रहा है। इसके अलावा विदेशी सरकारों की ओर से अमेरिका में लॉबिंग करना वहां FARA नियमों के तहत एक कानूनी तौर पर जानी-मानी परंपरा रही है। इस फर्म के साथ भारत सरकार ने बीते साल 24 अप्रैल को एक करार किया था। 

 

Continue reading on the app

  Sports

दुनिया का सबसे गरीब क्रिकेट बोर्ड है न्यूजीलैंड, खिलाड़ियों की सैलरी चौंका देगी

New Zealand Cricketers Salary: दुनिया में 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में न्यूजीलैंड का नाम सबसे आखिर में आता है. जिसके चलते न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों की सैलरी भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में काफी कम है. Sat, 10 Jan 2026 07:00:19 +0530

  Videos
See all

Bihar News: बिहार से जुड़ी 50 बड़ी खबरें! । Nitish Kumar | Bihar Police | Latest | Samrat Chaudhary #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T02:15:04+00:00

Breaking News On Mamata Banarjee LIVE : ममता बनर्जी जाएंगी जेल, हलचल तेज ? | West Bengal ED Raid #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T02:14:52+00:00

Breaking News On Mamata Banarjee LIVE : ममता बनर्जी जाएंगी जेल, हलचल तेज ? | West Bengal ED Raid #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T02:11:39+00:00

US-Russia Tension LIVE :तेल टैंकर पर छिड़ा रूस-अमेरिका का 'ज़लज़ला युद्ध'?| Venezuela | Trump | Iran #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T02:15:20+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers