ट्रंप कर रहे थे मनमानी, इधर रूस ने यूक्रेन पर दाग दी ओरेशनिक मिसाइल, कीव से लवीव तक मची तबाही
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने बड़े पैमाने पर ड्रोन अटैक किया। हमले में कई रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया गया। इसके साथ ही कई आवसीय इमारतों के नुकसान होने की खबर भी है। धमाकों से पूरे कीव में दहशत फैल गई है और लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर भागते नजर आए। लवीव पर एक साथ छह ऑर्शनिक मिसाइल से अटैक किए गए हैं। मिसाइलों में न्यूक्लियर हथियार नहीं लगे थे। ये रूसी मिसाइल पोलैंड की तरफ जा रही थी। यूरोप के छह शहर इसके जरिए तबाह किए जा सकते थे। अब पुतिन का देखिए इरादा क्या है। यूरोप को रूस ने इस हमले के जरिए बहुत सख्त संदेश दिया है। पोलैंड जर्मनी के लिए यह हमले निश्चित तौर पर एक बड़ी चेतावनी है।
इसे भी पढ़ें: Russia का यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमला, कीव में तीन लोगों की मौत
रूस ने पश्चिमी शहर लवीव में भी एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल से महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। लवीव के मेयर आंद्रियी सादोवयी ने कहा कि बाद में यूक्रेन की वायुसेना की पश्चिमी कमान ने बताया कि मिसाइल की गति करीब 13,000 किलोमीटर प्रति घंटा थी और उसके सटीक प्रकार की जांच की जा रही है। कीव शहर सैन्य प्रशासन के प्रमुख तिमूर तकाचेंको ने कहा कि हमले में राजधानी के कई जिलों को निशाना बनाया गया। देस्नियान्स्की जिले में एक ड्रोन बहुमंजिला इमारत की छत पर गिर गया, जबकि इसी जिले के एक अन्य स्थान पर हमले के कारण एक आवासीय इमारत की पहली दो मंजिल क्षतिग्रस्त हो गईं।
इसे भी पढ़ें: Russian oil पर भारत-अमेरिका तनाव के बीच पोलैंड ने भारत का किया समर्थन
डीनिप्रो जिले में ड्रोन के हिस्से गिरने से एक बहुमंजिला इमारत को नुकसान पहुंचा और आग लग गई। कीव के मेयर विटाली क्लित्स्को ने बताया कि हमले के कारण राजधानी के कुछ हिस्सों में पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब कुछ ही घंटे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश को रूस के बड़े पैमाने पर आक्रमण के इरादों के बारे में आगाह किया था। उन्होंने कहा था कि रूस राजधानी में भीषण ठंड का फायदा उठाना चाहता है। कीव में बर्फबारी के कारण सड़कें और गलियां बेहद फिसलन भरी हो गई।
Philippines में कचरे का ढेर ढहने से एक की मौत, कम से कम 27 लापता
फिलीपीन के एक शहर में कचरा पृथक्करण केंद्र पर कचरे का विशाल ढेर ढहने से वहां काम कर रहे मजदूर दब गए, जिससे एक महिला की मौत हो गयी तथा सात लोग घायल हो गए और कम से कम 27 अन्य लापता हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, सेबू शहर के बिनालिव गांव में स्थित लैंडफिल स्थल (कचरे के ढेर) पर कचरे और मलबे का एक बहुत बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे वहां मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए।
राहतकर्मियों ने अब तक आठ लोगों को जीवित बाहर निकाला है और अब भी मलबे में फंसे लापता लोगों की तलाश जारी है। क्षेत्रीय पुलिस निदेशक ब्रिगेडियर जनरल रोडरिक मैरानन ने बताया कि जिन लोगों को बचाया गया, उनमें एक महिला लैंडफिल कर्मी भी थी, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बाकी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
मैरानन ने कहा कि प्रारंभिक पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 27 लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए खोज एवं बचाव अभियान जारी है। वहीं, सेबू सिटी के मेयर नेस्टर आर्काइवल ने शुक्रवार को बताया कि कम से कम 12 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 38 लोग अब भी लापता हैं। पुलिस और मेयर द्वारा बताए गए आंकड़ों में अंतर का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















