Philippines में कचरे का ढेर ढहने से एक की मौत, कम से कम 27 लापता
फिलीपीन के एक शहर में कचरा पृथक्करण केंद्र पर कचरे का विशाल ढेर ढहने से वहां काम कर रहे मजदूर दब गए, जिससे एक महिला की मौत हो गयी तथा सात लोग घायल हो गए और कम से कम 27 अन्य लापता हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, सेबू शहर के बिनालिव गांव में स्थित लैंडफिल स्थल (कचरे के ढेर) पर कचरे और मलबे का एक बहुत बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे वहां मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए।
राहतकर्मियों ने अब तक आठ लोगों को जीवित बाहर निकाला है और अब भी मलबे में फंसे लापता लोगों की तलाश जारी है। क्षेत्रीय पुलिस निदेशक ब्रिगेडियर जनरल रोडरिक मैरानन ने बताया कि जिन लोगों को बचाया गया, उनमें एक महिला लैंडफिल कर्मी भी थी, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बाकी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
मैरानन ने कहा कि प्रारंभिक पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 27 लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए खोज एवं बचाव अभियान जारी है। वहीं, सेबू सिटी के मेयर नेस्टर आर्काइवल ने शुक्रवार को बताया कि कम से कम 12 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 38 लोग अब भी लापता हैं। पुलिस और मेयर द्वारा बताए गए आंकड़ों में अंतर का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है।
Brooklyn के अस्पताल में धारदार हथियार से लैस मरीज को पुलिस ने गोली मारकर ढेर किया
न्यूयॉर्क शहर की पुलिस ने बृहस्पतिवार को ब्रुकलिन के एक अस्पताल के कमरे में खुद को बंद कर एक धारदार हथियार लहराने वाले व्यक्ति को गोली मारकर ढेर कर दिया। सहायक पुलिस प्रमुख चार्ल्स मिंच ने बताया कि यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे ‘न्यूयॉर्क-प्रेस्बिटेरियन ब्रुकलिन मेथोडिस्ट हॉस्पिटल’ में हुई।
मिंच के अनुसार, पुलिसकर्मी अस्पताल की आठवीं मंजिल पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति धारदार हथियार के साथ मौजूद था और कमरे में खून के धब्बे थे। उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति ने कमरे में खुद को दो अन्य लोगों के साथ बंद कर लिया था जिसमें एक बुजुर्ग मरीज और अस्पताल का एक सुरक्षा कर्मचारी शामिल था। वह खुद को तथा दूसरों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा था।
करीब तीन मिनट से अधिक समय तक पुलिसकर्मियों ने उसे हथियार छोड़ने और दरवाजा खोलने का आदेश दिया, लेकिन उसने इनकार कर दिया। मिंच ने बताया कि वह व्यक्ति हथियार के साथ पुलिसकर्मियों की ओर दौड़ा, जिसके बाद उन्होंने गोली चला दी। मिंच ने उस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की, सिर्फ इतना बताया कि उसे एक दिन पहले ही मरीज के रूप में अस्पताल में भर्ती किया गया था।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi



















