Responsive Scrollable Menu

खामनेई-सेना बंधक, इंटरनेट बंद, ईरान में अचानक ये क्या हो गया?

ईरान में आक्रोश की चिंगारी उस मुकाम तक पहुंच गई है जहां से वापसी का रास्ता नजर नहीं आ रहा है। तस्वीरें देखिए। भयावह तस्वीरें ईरान से निकल कर सामने आ रही हैं। मुल्ला देश छोड़ो मुल्ला को यहां से भगाओ। खामने के खिलाफ लगातार नारेबाजी की जा रही है। इसके साथ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। एक तरफ सेना के मुख्यालयों पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा जमा लिया है तो दूसरी तरफ पूरे ईरान में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है और जो एयरबेस हैं उन्हें बंद इंटरनेट और दूरसंचार ठप कर दिया गया है। यहां तक कि चारों तरफ आगजनी और बवाल की तस्वीरें निकल कर सामने आ रही है और खामनेई बुरी तरह फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Iran Protests | शहजादे रजा पहलवी की अपील पर दहला ईरान! सड़कों पर उतरे हजारों लोग, प्रदर्शनों के बीच इंटरनेट और फोन सेवाएं ठप

आपको बता दें, कई जगह से तो ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आई हैं, जहां सेना के जवानों ने इन प्रदर्शनकारियों का साथ देना शुरू कर दिया है। यानी कि अब सेना खुद ईरान की सेना खामने को घेरते हुए नजर आ रही है और चारों तरफ से खामने घेर चुके हैं। खबर यह भी है कि खामने किसी भी वक्त देश छोड़कर भाग सकते हैं और उन्हें रूस शरण दे रहा है। इस वक्त जो हालात ईरान के नजर आ रहे हैं। इस्लामिक शासन खत्म होता नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला के बाद ट्रंप का ईरान प्लान एक्टिव, 24 घंटे में होने वाली है कार्रवाई? खामनेई तो बुरा फंस गए!

ईरान के निर्वासित युवराज के आह्वान पर तेहरान और देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार रात को देश में इंटरनेट और टेलीफोन लाइन काट दी गईं। इंटरनेट कंपनी ‘क्लाउडफ्लेयर’ और एक अन्य कंपनी ‘नेटब्लॉक्स’ ने इंटरनेट संपर्क टूटने की बात कही और दोनों ने इसके लिए ईरान सरकार के हस्तक्षेप का दावा किया। दुबई से ईरान में लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन फोन कॉल नहीं लगी। आर्थिक संकट के कारण ईरान में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब पूरे देश में फैल गए हैं।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक उथल पुथल के बीच मोदी की कूटनीति मचा रही धमाल, PM ने Netanyahu से की बात, German Chancellor आ रहे भारत, जयशंकर पहुँचे Luxembourg

पूरे देश में फैला प्रदर्शन

देशभर में कम से कम 37 विरोध प्रदर्शन हुए। इनमें शिराज भी शामिल है, जहां के ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में एक दंगा-रोधी ट्रक को प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करते हुए देखा गया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने बोजनौर्द में एक बड़े प्रदर्शन के साथ-साथ करमान और करमानशाह में हुए प्रदर्शनों के बारे में जानकारी दी। समाचार एजेंसी ‘मिज़ान’ ने बताया कि तेहरान के बाहरी इलाके में स्थित एक कस्बे में एक पुलिस कर्नल को चाकू से हमले कर जख्मी कर दिया गया जबकि अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘फ़ार्स’ ने कहा कि चहारमहल और बख्तियारी प्रांत के लोरदेगान शहर में हुई गोलीबारी में बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों के दो सदस्यों को मार डाला और 30 अन्य को घायल कर दिया। 

Continue reading on the app

ट्रंप कर रहे थे मनमानी, इधर रूस ने यूक्रेन पर दाग दी ओरेशनिक मिसाइल, कीव से लवीव तक मची तबाही

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने बड़े पैमाने पर ड्रोन अटैक किया। हमले में कई रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया गया। इसके साथ ही कई आवसीय इमारतों के नुकसान होने की खबर भी है। धमाकों से पूरे कीव में दहशत फैल गई है और लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर भागते नजर आए। लवीव पर एक साथ छह ऑर्शनिक मिसाइल से अटैक किए गए हैं। मिसाइलों में न्यूक्लियर हथियार नहीं लगे थे। ये रूसी मिसाइल पोलैंड की तरफ जा रही थी। यूरोप के छह शहर इसके जरिए तबाह किए जा सकते थे। अब पुतिन का देखिए इरादा क्या है। यूरोप को रूस ने इस हमले के जरिए बहुत सख्त संदेश दिया है। पोलैंड जर्मनी के लिए यह हमले निश्चित तौर पर एक बड़ी चेतावनी है।

इसे भी पढ़ें: Russia का यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमला, कीव में तीन लोगों की मौत

रूस ने पश्चिमी शहर लवीव में भी एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल से महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। लवीव के मेयर आंद्रियी सादोवयी ने कहा कि बाद में यूक्रेन की वायुसेना की पश्चिमी कमान ने बताया कि मिसाइल की गति करीब 13,000 किलोमीटर प्रति घंटा थी और उसके सटीक प्रकार की जांच की जा रही है। कीव शहर सैन्य प्रशासन के प्रमुख तिमूर तकाचेंको ने कहा कि हमले में राजधानी के कई जिलों को निशाना बनाया गया। देस्नियान्स्की जिले में एक ड्रोन बहुमंजिला इमारत की छत पर गिर गया, जबकि इसी जिले के एक अन्य स्थान पर हमले के कारण एक आवासीय इमारत की पहली दो मंजिल क्षतिग्रस्त हो गईं।

इसे भी पढ़ें: Russian oil पर भारत-अमेरिका तनाव के बीच पोलैंड ने भारत का किया समर्थन

डीनिप्रो जिले में ड्रोन के हिस्से गिरने से एक बहुमंजिला इमारत को नुकसान पहुंचा और आग लग गई। कीव के मेयर विटाली क्लित्स्को ने बताया कि हमले के कारण राजधानी के कुछ हिस्सों में पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब कुछ ही घंटे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश को रूस के बड़े पैमाने पर आक्रमण के इरादों के बारे में आगाह किया था। उन्होंने कहा था कि रूस राजधानी में भीषण ठंड का फायदा उठाना चाहता है। कीव में बर्फबारी के कारण सड़कें और गलियां बेहद फिसलन भरी हो गई।

Continue reading on the app

  Sports

मैकुलम को बाहर करो... इस दिग्गज की कराओ वापसी, केविन पीटरसन की बड़ी मांग, ECB को दिया सुझाव

England Cricket Team Coaching: ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने टीम के लिए कोचिंग में बदलाव की सलाह दी है. उन्होंने सुझाव दिया कि एंडी फ्लावर को एक बार फिर इंग्लैंड का कोच बनाया जाना चाहिए. Sat, 10 Jan 2026 00:17:13 +0530

  Videos
See all

Pawan Singh vs Khesari: पवन सिंह पर खेसारी ने ये बोलकर चौंकाया ! #pawansingh #khesarilalyadav #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T20:50:04+00:00

Maharashtra News : आखिर क्यों नितेश राणे ने ओवैसी को दी चुनौती ? #owaisi #niteshrane #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T20:47:39+00:00

Could Iran's protests topple the regime? | Global News Podcast #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T20:45:05+00:00

West Bengal Green File News: क्या इस फाइल में छिपे हैं बड़े राज? ममता vs केंद्र। TMC | BJPvsTMC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T21:00:48+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers